11 months ago

Parliament session: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu) ने 31 जनवरी को बजट सत्र के पहले दिन संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित किया था. इस दौरान राष्ट्रपति ने अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनवाईं थीं. पीएम मोदी (Narendra Modi) लोकसभा में धन्यवाद प्रस्ताव का जवाब पहले ही दे चुके हैं और आज उन्होंने राज्यसभा में भी जवाब दिया.

बता दें कि राज्यसभा में पीएम मोदी ने कहा कि अगले पांच साल में हम एक बार फिर देश की विकास को और गति देने के लिए आ रहे हैं. हमारा मकसद सिर्फ देश को नई ऊंचाइंयों तक लेकर जाना है. हम देश के पिछड़े, गरीब और दलितों के अपनी योजनाओं को आगे भी ऐसे ही चलाते रहेंगे. पीएम मोदी ने अपने संबोधन के दौरान कहा कि देश 2047 तक स्वर्णिम युग में होगा. हम इसकी नींव अगले पांच साल में ही रखेंगे. 

HIGHLIGHTS:

Feb 07, 2024 15:38 (IST)
2047 तक पहुंचते पहुंचते ये देश उस स्वर्णिम युग को जीने लगेगा : पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि हम आने वाले पांच साल में देश के विकास की ऐसी नींव रखेंगे कि 2047 तक देश स्वर्णिम युग को जीने लगेगा. 
Feb 07, 2024 15:36 (IST)
आने वाले पांच साल में डिजिटल इकोनॉमी में भारत का डंका बजेगा : पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि आने वाले पांच साल में डिजिटल इकोनॉमी में भारत का डंका बजेगा. विश्व मानता है कि AI का सबसे ज्यादा बेहतर इस्तेमाल कोई कर सकता है तो वह भारत ही होगा. 
Feb 07, 2024 15:35 (IST)
G20 की सफलता ने साफ कर दिया है कि अब विश्व का ध्यान भारत की तरफ है : पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि G20 की सफलता ने साफ कर दिया है कि अब विश्व का ध्यान भारत की तरफ है. टूरिज्म का क्षेत्र आने वाले समय में तेजी से विकास करने वाला है. भारत एक बहुत बड़ा टूरिज्म डेस्टीनेशन बनने वाला था. 
Feb 07, 2024 15:33 (IST)
खेतों में ड्रोन किसानों की नई ताकत बनेगा : पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि आने वाले समय में किसान ड्रोन की मदद से खेती कर पाएंगे. हम इस दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहे हैं. 
Feb 07, 2024 15:32 (IST)
किसानों को नेचुरल फॉर्मिंग की तरफ ले जाएंगे : पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि हम किसानों को रसायन की जगह नेचुरल फॉर्मिंग की तरफ ले जाएंगे. इससे उनका ही विकास होगा.
Feb 07, 2024 15:32 (IST)
ग्रीन हाइड्रोजन अभियान से हम दुनिया के बाजार को लुभाएंगे : पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि आने वाले सालों में हम ग्रीन हाइड्रोजन और लीथियम के क्षेत्र में दुनिया को एक नई दिशा दिखाएंगे. 
Advertisement
Feb 07, 2024 15:30 (IST)
गरीब और मीडिल क्लॉस को तेज और शानदार यात्राओं की सुविधाएं मिलेंगी : पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि अगले पांच गरीब और मीडिल क्लॉस को तेज और शानदार यात्राओं की सुविधाएं मिलेंगी. अगले पांच साल में देश हर क्षेत्र में आत्मनिर्भर होता दिखेगा. अगले पांच साल में दुनिया के इलेक्ट्रॉनिक बाजार में देश का सामर्थ्य देखेगा.
Feb 07, 2024 15:28 (IST)
अगले पांच साल में पूरे देश में पाइप से गैस का कनेक्शन देंगे : पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि आने वाले पांच साल हमारे युवाओं की ताकत पूरी दुनिया देखेगी. टीयर टू औ टीयर थ्री सिटी नई पहचान के साथ उभरेगी. आने वाले पांच साल में रिकॉर्ड पेटेंट कराए जाएंगे. 
Advertisement
Feb 07, 2024 15:27 (IST)
हमारी सरकार का तीसरा टर्म अब दूर नहीं : पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि हमारी सरकार का तीसरा टर्म विकसित भारत की नींव को और मजबूत करेगा. अगले पांच साल में भारत में डॉक्टरों की संख्या बढ़ेगी, मेडिकल कॉलेज की संख्या बढ़ेगी, इलाज सस्ता होगा, अगले पांच साल में हर गरीब के घर में नल से जल का कनेक्शन होगा.
Feb 07, 2024 15:26 (IST)
मेरी गारंटी है गरीबों के पांच लाख रुपये तक के इलाज की गारंटी आगे भी मिलेगी : पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि मेरी गारंटी है गरीबों के पांच लाख रुपये तक के इलाज की गारंटी आगे भी मिलेगी. गरीबों को लेकर जो हमारी योजनाएं हैं उसे हम और आगे बढ़ाएंगे. हमारी सारी योजनाएं तेजी से चलेंगे. हम विकास की रफ्तार को जरा भी धीमी नहीं होने देना चाहते. 
Advertisement
Feb 07, 2024 15:24 (IST)
हम अनाज देते रहे हैं हम अनाज देते रहेंगे : पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि जब हम कहते हैं कि 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर आए तो कहा जाता है कि अगर ऐसा है तो 80 करोड़ को खाना क्यों देते हो. हम 25 करोड़ को बाहर निकाल कर लाए हैं ये हमारी उपलब्धि है. हम इन लोगों को अनाज देते रहे हैं और आगे भी देते रहेंगे. 
Feb 07, 2024 15:23 (IST)
हम समाजिक न्याय के मोदी कवच को औऱ मजबूत करेंगे : पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि जब हम कहते हैं कि 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर आए तो कहा जाता है कि अगर ऐसा है तो 80 करोड़ को खाना क्यों देते हो. हम ऐसा इसलिए करते हैं क्योंकि जो गरीबी से बाहर निकला है उसे ज्यादा संभालना चाहिए. ताकि वह फिर गरीबी में डूब जाएं. 
Advertisement
Feb 07, 2024 15:22 (IST)
नीति और निर्माण नए भारत को नई दिशा दिखाएगी : पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि बीते एक दशक में हमारा ध्यान इस बात पर केंद्रीत था कि हर परिवार को बेसिक जरूरत की चीजें मिलें. ये ही हमारे सरकार का मकसद है.
Feb 07, 2024 15:21 (IST)
हमारा टैक्स हमारा मनी , ये किस भाषा का इस्तेमाल हो रहा है : पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि देश को तोड़ने के लिए नए नए नैरेटिव खोजना बंद कर दीजिए. कोई अगर कहेगा कि हमारा टैक्स हमारा मनी, ये कैसी भाषा का इस्तेमाल किया जाने लगा है. ये गलत है. 
Feb 07, 2024 15:18 (IST)
एक राष्ट्र सिर्फ एक जमीन का टुकड़ा नहीं है : पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि देश के किसी भी कोने में दर्द हो तो पीड़ा सबको होनी चाहिए. देश का एक कोना, शरीर का एक काम नहीं करता तो पूरा शरीर अपंग माना जाता है. अगर देश का कोई कोना विकसित नहीं होता है तो देश विकसित नहीं हो पाएगी. 
Feb 07, 2024 15:16 (IST)
हमारे कार्यक्रम की रचना ही सबके साथ मिलकर देश के भविष्य को बनाने की है : पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि देश का हर परिवार विकास का फल चखे हम यही चाहते हैं. हम इसके लिए राज्यों को क्रेडिट भी देते हैं. 
Feb 07, 2024 15:15 (IST)
पूरा विश्व मेरे भारत को जाने ये हम चाहते हैं : पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि मैं ये चाहता हूं कि पूरा विश्व मेरे भारत को जाने. इसलिए मैं यहां आए विदेशी मेहमानों को राज्यों में लेकर जाता हूं. 
Feb 07, 2024 15:14 (IST)
मैं विदेशी मेहमानों को राज्यों में लेकर जाता हूं : पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि मैं विदेशी मेहमानों को राज्यों में लेकर जाता हूं ताकि उनको ये पता चले कि मेरा देश सिर्फ दिल्ली ही नहीं है.
Feb 07, 2024 15:14 (IST)
हमने G20 का पूरा यश राज्यों को दिया है: पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि हमने G20 का पूरा यश राज्यों को दिया है. ये गलती के साथ नहीं हुआ है बल्कि हमारे पास इसकी योजना थी. 
Feb 07, 2024 15:13 (IST)
कोविड के समय मैंने राज्यों के साथ 20 बैठकें की : पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि कोविड के समय मैंने राज्यों के साथ 20 बैठकें की. उस दौरान सभी राज्यों और केंद्र ने मिलकर एक टीम की तरह काम किया. 
Feb 07, 2024 15:12 (IST)
आज अगर राज्य एक कदम चलता है तो हम दो कदम चलते हैं : पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि आज अगर राज्य एक कदम चलता है तो हम दो कदम चलते हैं. हमारे राज्यों के बीच सकारात्मक स्पर्धा होनी चाहिए. 
Feb 07, 2024 15:11 (IST)
देश के लिए विकास के लिए राज्य का विकास, यही मेरा मंत्र है : पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि  देश के लिए विकास के लिए राज्य का विकास, यही मेरा मंत्र है. हम राज्यों के विकास से ही राष्ट्र का विकास करेंगे. इसमें कोई विवाद नहीं हो सकता है. 
Feb 07, 2024 15:10 (IST)
10 साल यूपीए की पूरी शक्ति गुजरात को क्या कुछ ना करने में लगी थी, लेकिन मैं रोता नहीं हूं : पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि 10 साल यूपीए की पूरी शक्ति गुजरात को क्या कुछ ना करने में लगी थी, लेकिन मैं रोता नहीं हूं. मैं हर प्रकार के मुसीबत को झेलता रहा लेकिन काम करता रहा. 
Feb 07, 2024 15:08 (IST)
इनका युवराज ना लिफ्ट हो रहा है ना लॉन्च हो रहा है : पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने अपने युवराज को एक नया स्टार्टअप दिया है. लेकिन करें क्या ये इनका युवराज ना तो लिफ्ट हो रहा है ना ही लॉन्च हो रहा है. 
Feb 07, 2024 15:07 (IST)
इनका हाथ जहां भी लगता है उसका डूबना तय हो जाता है : पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि इनका हाथ जहां भी लगता है उसका डूबना तय हो जाता है.हम मेहनत करके इन्हें बाहर लाए हैं. इसलिए बेवजह में भ्रम मत फैलाइये. 
Feb 07, 2024 15:07 (IST)
2004 से 2014 पीएसयू का नेट प्रॉफिट सवा लाख करोड़ था : पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि 2004 से 2014 पीएसयू का नेट प्रॉफिट सवा लाख करोड़ था. हमारे दस वर्ष में ये ढ़ाई लाख करोड़ है. 
Feb 07, 2024 15:05 (IST)
2014 में 234 पीएसयू थे, आज 254 है : पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि 2014 में 234 पीएसयू थे, आज 254 है. यूपीए के दस साल में 234 थे आज हमने बढ़ा दिए हैं. ये कहते हैं कि हमने पीएसयू बेच दिए. अगर ऐसा ही है तो ये आंकड़े बढ़ गए थे. आज पीएसयू रिकॉर्ड रीटर्न दे रहे हैं. 
Feb 07, 2024 15:04 (IST)
जिस BSNL को आपने तबाह करके छोड़ा था वो आज मेड इन इंडिया से आगे बढ़ रहा है : पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि जिस BSNL को आपने तबाह करके छोड़ा था वो आज मेड इन इंडिया से आगे बढ़ रहा है. आज HAL रिकॉर्ड रेवेन्यू जेनेरेट कर रहा है. कहां आपने छोड़ा था हमने आज इसे कितना ऊपर पहुंचा दिया है. LIC को लेकर भी ऐसी बात की जा रही थी. LIC के खिलाफ जानबूझकर भ्रम फैलाया गया. मैं आज सीना तानकर सुनाना चाहता हूं आज LIC के शेयर रिकॉर्ड स्तर पर ट्रेड हो रहे हैं. 
Feb 07, 2024 15:01 (IST)
MTNL और HAL किसने तबाह किया : पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि MTNL और HAL किसने तबाह किया. एयर इंडिया को किसने तबाह किया था. इसके पीछे यूपीए के दस साल थे. ये सभी को पता है.
Feb 07, 2024 15:00 (IST)
मैं आजाद भारत में पैदा हुआ हूं मेरे सपने भी आजाद है : पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि मैं आजाद भारत में पैदा हुआ हूं मेरे सपने भी आजाद हैं. जो लोग गुलामी के दौर में पैदा हुए हैं वो वैसी ही बात करते हैं. 
Feb 07, 2024 14:58 (IST)
देश में जानबूझकर निराशा फैलाने का खेल चल रहा है : पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि देश में जानबूझकर निराशा फैलाने का खेल चल रहा है. जिस तरह की चीजें कांग्रेस कर रही है वह सही नहीं है. देश में ऐसा कुछ नहीं है. 
Feb 07, 2024 14:57 (IST)
सबका साथ सबका विकास नारा नहीं मोदी की गारंटी है : पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि सबका साथ सबका विकास नारा नहीं मोदी की गारंटी है. किसी ने कविता लिखकर भेजी थी कि मोदी की गारंटी का दौर है, नए भारत के भोर, आउट ऑफ वारंटी चल रही दुकानें खोजें अपनी ठोर. 
Feb 07, 2024 14:56 (IST)
उच्च शिक्षा में एससी छात्रों का नामांकन 44 फीसदी बढ़ा है: पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि उच्च शिक्षा में एससी छात्रों का नामांकन 44 फीसदी बढ़ा है, ओबीसी समाज के छात्रों के नामांकन में 45 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. इसी तरह से एसटी छात्रों के नामांकन में 60 फीसदी से ज्यादा है. 
Feb 07, 2024 14:55 (IST)
हमने गरीबों को घर दिया और अच्छी जिंदगी भी दी: पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि हमारी सरकार ने गरीबों को घर दिया और उन्हें अच्छी जिंदगी भी दी. हमारी योजनाएं भी इन्ही लोगें के लिए हैं. 

Feb 07, 2024 14:54 (IST)
बीते 10 वर्षों में नामांकन की संख्या बढ़ी है और ड्रॉप आउट कम हुआ है : पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि बीते 10 साल में नामांकन की संख्या बढ़ी है तो ड्रॉप आउट की संख्या घटी है. आज 400 एकलव्य स्कूल हैं. पहले एक सेंट्रल ट्रॉयबल यूनिवर्सिटी थी आज दो हैं. 
Feb 07, 2024 14:52 (IST)
हमारी सरकार ने समाज के गरीब वर्ग से आने वाले लोगों के लिए मुफ्त राशन और मुफ्त ईलाज की योजनाएं चलाई : पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि हमारी सरकार ने पिछड़े वर्ग और गरीबों के लिए खास तौर पर योजनाएं चलाई हैं. चाहे बात मुफ्त में राशन देने की हो या फिर मुफ्त में ईलाज देने की हो. हमने ये सब कुछ किया है इस वर्ग के लिए. 
Feb 07, 2024 14:51 (IST)
हमारी योजनाओं से सबसे ज्यादा फायदा पिछड़े वर्ग को : पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि हमारी योजनाओं से सबसे ज्यादा फायदा एससी, एसटी, और ओबीसी समाज के लोगों को मिला है. हमने गरीबों के लिए सबसे ज्यादा काम किया है.
Feb 07, 2024 14:49 (IST)
कांग्रेस का विरोध एक आदिवासी बेटी के लिए था : पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस का विरोध एक आदिवासी बेटी के लिए था. इन लोगों ने आज तक राष्ट्रपति जी का कम अपमान नहीं किया है. राष्ट्रपति जी के लिए ऐसी भाषा बोली गई है जो हमें चुभती है.
Feb 07, 2024 14:48 (IST)
कांग्रेस के एक मार्ग दर्शक अमेरिका में बैठे हैं : पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस के एक मार्ग दर्शक अमेरिका में बैठे हैं. जो पिछले चुनाव में 'हुआ तो हुआ' के लिए फेमस हो गए थे. ये गांधी परिवार के बेहद करीब हैं. 
Feb 07, 2024 14:47 (IST)
कांग्रेस ने बाबा साहेब के विचारों को खत्म करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है : पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने बाबा साहेब के विचारों को खत्म करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. और ये सारी बातें ऑन रिकॉर्ड हैं. 
Feb 07, 2024 14:46 (IST)
कश्मीर में 370 हटाने के बाद मिले कई अधिकार : पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि हमने जब जम्मू-कश्मीर से 370 हटाया तब जाकर वहां सात दशकों बाद कई लोगों को समान्य अधिकार मिल सका. 
Feb 07, 2024 14:44 (IST)
नेहरू जी कहा कांग्रेस के लिए पत्थर की लकीर : पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि एक बार नेहरू जी का कहा हमेशा से ही कांग्रेस के लिए पत्थर की लकीर होता है. मैं एक उदाहरण जम्मू-कश्मीर का देना चाहता हूं. कांग्रेस ने यहां के एससी, एसटी और ओबीसी को सात दशकों तक उनके अधिकारों से वंचित रखा.
Feb 07, 2024 14:43 (IST)
नेहरू जी कहते थे अगर एससी, एसटी ओबीसी को नौकरी में आरक्षण मिला तो काम स्तर गिर जाएगा : पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि एक बार नेहरू जी कहा करते थे कि अगर एससी, एसटी और ओबीसी को नौकरी में आरक्षण मिला होता काम का स्तर गिर सकता है. सोचिए अगर उन्होंने उस दौरान इ जातियों को आरक्षण दे दिया होता तो आज इन जातियों के लोग भी बड़े बड़े पदों पर होते. 
Feb 07, 2024 14:41 (IST)
मैं इन दिनों नेहरू जी को ज्याद करता हूं : पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि एक बार नेहरू जी ने मुख्यमंत्रियों को चिट्ठी लिखी थी. उन्होंने लिखा था कि मैं किसी भी आरक्षण को पसंद नहीं करता. और खासकर नौकरी में आरक्षण तो कतई नहीं. मैं ऐसे किसी भी कदम के खिलाफ हूं जो अकुशलता को बढ़ावा दे. जो दोयम दर्जे की तरफ ले जाए. 
Feb 07, 2024 14:40 (IST)
कांग्रेस दलित पिछड़े और आदिवासी की विरोधी रही है : पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस दलित, पिछड़ा वर्ग, और आदिवासियों की तो जन्मजात विरोधी रही है. अगर बाबा साहेब नहीं होते तो शायद ही इन जातियों को कभी आरक्षण मिलता. 
Feb 07, 2024 14:38 (IST)
राष्ट्रपति जी ने चार सबसे बड़ी जाती के बारे में हमे संबोधित किया था : पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि राष्ट्रपति जी ने अपने अभिभाषण में चार जाति यानी गरीब, महिला, युवा और किसान का जिक्र किया था. हमें इन सभी स्तंभों को और मजबूत करना होगा. और हमारी सरकार इसी में लगे हैं. 
Feb 07, 2024 14:36 (IST)
कांग्रेस ने नैरेटिव फैलाया है : पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा मैं पूछना चाहता हूं कि कांग्रेस के फैलाए गए नैरेटिव की वजह से हमारी संस्कृति को गलत तरीके से देखा जाने लगा. अपनी संस्कृति को गाली देना अच्छा माना जाता था. दूसरे देश से आयात करना एक स्टेट्स बना दिया गया था. ये लोग आज भी वोकल फॉर लोकल बोलने से बच रहे हैं. 
Feb 07, 2024 14:35 (IST)
कांग्रेस अगर अंग्रेजों से प्रेरित नहीं थी तो राज पथ को कर्तव्य पथ बनाने के लिए मोदी के आने का इंतजार क्यों करना पड़ा : पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा मैं पूछना चाहता हूं कि कांग्रेस अगर अंग्रेजों से प्रेरित नहीं थी तो राज पथ को कर्तव्य पथ बनने के लिए मोदी के आने का इंतजार क्यों करना पड़ा . अगर आप अंग्रेजों से प्रेरित नहीं थे तो आपने अपने सैनिकों के लिए एक वॉर मेमोरियल क्यों नहीं बनाए. अगर आप अंग्रेजों से प्रभावित नहीं थे तो अपनी भाषा को आगे क्यों नहीं बढ़ाया. 
Feb 07, 2024 14:33 (IST)
मैं पूछना चाहता हूं कि अंग्रेजों से कौन इंस्पायर था : पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा मैं पूछना चाहता हूं कि अंग्रेजों से कौन इंस्पायर था. आजादी के बाद भी देश में गुलामी की मानसिकता को किसने बढ़ावा दिया. अगर आप अंग्रेजों से प्रभावित नहीं थे अंग्रेजों के जमाने के कानून कैसे चलते रहे. 
Feb 07, 2024 14:32 (IST)
हम देश को कठिन दौर से बाहर लेकर आए हैं : पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि हम देश को कठिन दौर से बाहर लेकर आए हैं. ये देश हमें ऐसे ही आशीर्वाद नहीं दे रहा है. 
Feb 07, 2024 14:31 (IST)
कांग्रेस की सरकार में बीमारी का पता था लेकिन सुधार करने की तैयारी नहीं थी : पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस के राज में उस समय की सरकार को बीमारी का तो पता था लेकिन उसको कैसे सुधारा जाए इसे लेकर कभी कोई तैयारी नहीं की. 
Feb 07, 2024 14:27 (IST)
कांग्रेस को उनके कर्मों का फल मिल रहा है : पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस की आज जो हालात है वो कांग्रेस के कर्मों का ही फल है. इसलिए हमे कुछ भी कहने की जरूरत नहीं है. 
Feb 07, 2024 14:26 (IST)
जिस कांग्रेस को अपने नेता की गारंटी नहीं है वो मोदी की गारंटी पर सवाल उठा रहे हैं : पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि जिस कांग्रेस अपने नेता गारंटी नहीं है वो मोदी की गारंटी पर सवाल उठा रहे हैं. जनता इनको एक बार फिर जवाब देने जा रही है.
Feb 07, 2024 14:25 (IST)
कांग्रेस 10 साल में देश की अर्थव्यवस्था को 12 से 11 नंबर ही ला सकी : पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि जिस कांग्रेस कांग्रेस 10 साल में देश की अर्थव्यवस्था को 12 से 11 नंबर ही ला सकी. हम 10 साल में उस अर्थव्यवस्था को पांचवें नबर पर ले आए. 

Feb 07, 2024 14:23 (IST)
कांग्रेस ने आतंकवाद और अलगाववाद को पलने दिया : पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि जिस कांग्रेस ने आतंवाद और अलगाववाद को पलने दिया, जिस कांग्रेस ने देश की सेनाओं का आधुनिकरण होने से रोक दिया. वो आज हमें राष्ट्रीय सुरक्षा औऱ आंतरिक सुरक्षा को लेकर भाषण दे रहे हैं. 
Feb 07, 2024 14:22 (IST)
कांग्रेस ने सत्ता के लालच में सरेआम लोकतंत्र का गला घोंट दिया था : पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि जिस कांग्रेस ने सत्ता के लालच में सरेआम लोकतंत्र का गला घोंट दिया था, जिस कांग्रेस ने लोकतंत्र की मर्यादाओं ने जेल की सलाखों के पीछे बंद कर दिया था. जो कांग्रेस देश को तोड़ने के नैरेटिव गढ़ने का शौक पैदा हुआ है. इतना तोड़ा कम नहीं है. अब उत्तर दक्षिण को तोड़ने का बयान दे रहे हैं. ये कांग्रेस हमे लोकतंत्र पर प्रवचन दे रही है. 
Feb 07, 2024 14:22 (IST)
कांग्रेस ने सत्ता के लालच में सरेआम लोकतंत्र का गला घोंट दिया था : पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि जिस कांग्रेस ने सत्ता के लालच में सरेआम लोकतंत्र का गला घोंट दिया था, जिस कांग्रेस ने लोकतंत्र की मर्यादाओं ने जेल की सलाखों के पीछे बंद कर दिया था. जो कांग्रेस देश को तोड़ने के नैरेटिव गढ़ने का शौक पैदा हुआ है. इतना तोड़ा कम नहीं है. अब उत्तर दक्षिण को तोड़ने का बयान दे रहे हैं. ये कांग्रेस हमे लोकतंत्र पर प्रवचन दे रही है. 
Feb 07, 2024 14:21 (IST)
ये पार्टी सोच से भी अब आउटडेटेड हो गई है : पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि अब सोचकर लगता है कि ये पार्टी सोच से भी आउटडेटेड हो गई है. अब इन लोगों ने अपना काम भी आउटसोर्स कर लिया है. इतने बड़े दल की इतनी बड़ी गिरावट. ये देखकर हमें खुशी नहीं हो रही है. हमारी आपके प्रति संवेदनाएं हैं. 
Feb 07, 2024 14:19 (IST)
आप लोगों ने डेढ़ से पौने दो घंटे तक मेरे पर जुल्म किया है : पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि उस दिन आप लोगों (विपक्ष) ने मेरे ऊपर जो जुल्म किया था मैं आज उसका जवाब देने आया हूं. मुझे खरगे जैसे वरिष्ठ से मर्यादा में रहने की उम्मीद थी. लेकिन उनके उस  बयान के बाद अपनी मर्यादा रखी. हमें बहुत सुनाया गया है और हमने बहुत सुना है. 
Feb 07, 2024 14:18 (IST)
आज भी आप (विपक्ष) ना सुनने की तैयारी के साथ आए हैं : पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि आज भी आप मुझे ना सुनने की तैयारी के साथ आए हैं. लेकिन आप मेरी आवाज को दबा नहीं सकते हैं. लेकिन मैं आपको बता दूं कि मेरे साथ जनता की ताकत है. 
Feb 07, 2024 14:17 (IST)
मैं सोच रहा था कि खरगे जी को इतना बोलने की आजादी मिली कैसे ?: पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि मैं सोच रहा था कि खरगे जी ने कुछ दिन पहले जो भाषण दिया उस दिन उन्हें इतना बोलने की आजादी कैसे मिली. तब मैंने ध्यान दिया कि उनके साथ जो दो कमांडो रहते हैं वो उस दिन नहीं थे. इसलिए वो आजादी से बात कर पा रहे थे. उन्हें भी लग रहा था कि फिर ये आजादी कब मिलेगी. 
Feb 07, 2024 14:14 (IST)
कुछ साथियों के लिए यहां कड़वी बातें करना मजबूरी थी, उनके प्रति मेरी संवेदना व्यक्त करता हूं: पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि मैं कुछ साथियों के लिए यहां कड़वी बातें करना उनकी मजबूरी थी. मैं इनके प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं. मैं खरगे जी भी धन्यवाद देना चाहता हूं. मुझे इस बात की खुशी थी कि खरगे जी आराम से बोल रहे थे. 
Feb 07, 2024 14:12 (IST)
मैं राष्ट्रपति जी के प्रेरक भाषण के लिए और राष्ट्र को दिशा-निर्देश के लिए आभार व्यक्त करता हूं - पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि मैं राष्ट्रपति जी के प्रेरक भाषण के लिए उनका धन्यवाद देता हूं. 
Feb 07, 2024 14:10 (IST)
पीएम मोदी राज्यसभा को कर रहे हैं संबोधित
राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव का जवाब दे रहे हैं पीएम मोदी. 
Feb 07, 2024 14:02 (IST)
राज्यसभा पहुंचे पीएम मोदी
पीएम मोदी राष्ट्रपति मुर्मू के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव का जवाब देने राज्यसभा पहुंच चुके हैं. वह कुछ ही देर में संबोधित करेंगे. 
Featured Video Of The Day
Christmas Celebration 2024: Jharkhand CM Hemant Soren पहुंचे Archbishop House, दी शुभकामनाएं