आप नेता राघव चड्ढा और एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा की सगाई शनिवार को : सूत्र

सूत्रों के मुताबिक- ये समारोह दिल्ली में होगा और इसके लिए 150 करीबी दोस्तों और परिवार के सदस्यों को आमंत्रित किया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा की सगाई

आम आदमी पार्टी (आप) के नेता राघव चड्ढा और अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा की सगाई 13 मई (शनिवार) को होने की जानकारी मिली है. सूत्रों के मुताबिक- ये समारोह दिल्ली में होगा और इसके लिए 150 करीबी दोस्तों और परिवार के सदस्यों को आमंत्रित किया गया है. शादी की तारीख अभी तय नहीं हुई है, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि यह इस साल के आखिर में होगी. बता दें कि राघव और परिणीति को कई मौकों पर साथ देखा गया है, हाल ही में दोनों आईपीएल मैच में साथ दिखाई दिए थे.

परिणीति और राघव शादी की तारीख वाले सवाल पर हैं चुप

मुंबई के बांद्रा में एक रेस्तरां में भी रविवार शाम को उन्हें साथ में देखा गया था. परिणीति के भाई शिवांग चोपड़ा भी इस मौके पर साथ थे. जब पत्रकारों ने उनसे शादी की तारीख को लेकर सवाल किया तो परिणीति और राघव चड्ढा ने कोई जवाब नहीं दिया, हालांकि दोनों मुस्कुराए और चले गए.

दोनों लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स में साथ पढ़ चुके हैं

बता दें कि राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा ने साथ में लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स में साथ पढ़ाई की थी. उन्हें पिछले दिनों मुंबई एयरपोर्ट और वहीं के एक रेस्तरां में साथ देखा गया था. आप सांसद संजीव अरोड़ा ने पिछले महीने कहा था कि दोनों जल्द शादी कर रहे हैं.

आप सांसद ने दी संजीव अरोड़ा ने किया था कंफर्म

आप सांसद संजीव अरोड़ा ने पिछले महीने कहा था कि दोनों शादी कर रहे हैं. संजीव अरोड़ा ने एक ट्वीट में कहा था कि मैं राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा को हार्दिक बधाई देता हूं. उन्हें साथ में ढेर सारा प्यार और खुशी मिले.  उन्हें मेरी शुभकामनाएं. परिणीति चोपड़ा ने 2011 में फिल्म लेडीज वर्सेस रिकी बहल से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. उन्हें आखिरी बार अमिताभ बच्चन, अनुपम खेर, बोमन ईरानी, डैनी डेन्जोंगपा, नीना गुप्ता और सारिका के साथ 'ऊंचाई' में देखा गया था. भविष्य में उन्हें 'चमकीला' और 'कैप्सूल गिल' में साथ देखा जाएगा।

Featured Video Of The Day
PM Modi Brazil Visit: G20 Summit के लिए ब्राजील पहुंचे PM मोदी, संस्कृत मंत्रों से हुआ स्वागत
Topics mentioned in this article