जी-20 शिखर सम्मेलन, पैराग्लाइडर, गुब्बारे उड़ाने पर प्रतिबंध
नई दिल्ली: जी-20 शिखर सम्मेलन से पहले, दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा कारणों के चलते 29 अगस्त से 12 सितंबर तक राष्ट्रीय राजधानी में ‘पैराग्लाइडर', ‘हैंग-ग्लाइडर' और गर्म हवा के गुब्बारे आदि की उड़ान पर प्रतिबंध लगा दिया है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. दिल्ली पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा ने मंगलवार को इस संबंध में आदेश जारी किया.
आदेश में कहा गया है कि जानकारी मिली है कि भारत के शत्रु कुछ आपराधिक, असामाजिक तत्व या आतंकवादी ‘पैराग्लाइडर', ‘पैरामोटर्स', ‘हैंग-ग्लाइडर्स', मानव रहित हवाई वाहन (यूएवी), दूर से संचालित विमान, गर्म हवा के गुब्बारे, छोटे आकार के यान, या यान से ‘पैरा-जंपिंग' आदि का उपयोग करके आम लोगों, गणमान्य व्यक्तियों और महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों की सुरक्षा के लिए खतरा पैदा कर सकते हैं.
आदेश के अनुसार, इसलिए शहर के पुलिस प्रमुख ने जी20 शिखर सम्मेलन के दौरान राष्ट्रीय राजधानी के अधिकार क्षेत्र में ऐसे हवाई उपकरणों की उड़ान पर प्रतिबंध लगा दिया है और ऐसा करना भारतीय दंड संहिता (भारतीय दंड संहिता) की धारा 188 (लोक सेवक द्वारा विधिवत प्रख्यापित आदेश की अवज्ञा) के तहत दंडनीय होगा.
पुलिस ने कहा, 'यह आदेश मंगलवार से लागू होगा और 12 सितंबर तक लागू रहेगा.” दिल्ली में 9-10 सितंबर को जी20 शिखर सम्मेलन होना है. पुलिस ने कहा कि शिखर सम्मेलन के दौरान राष्ट्रीय राजधानी में आने वाले प्रतिनिधियों और अन्य पर्यटकों के आवागमन के लिए डिजिटल हेल्प डेस्क बनाई गई है.
यातायात पुलिस ने अपने हेल्प डेस्क पर कहा, 'हमारा मिशन इस ऐतिहासिक कार्यक्रम के दौरान निवासियों और आगंतुकों के लिए एक सहज व निर्बाध यात्रा अनुभव सुनिश्चित कराना है.'
ये भी पढ़ें:-
Decoding G-20: भारत 25 साल में कैसे बनेगा विकसित देश? विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बताया एक्शन प्लान
UN सदस्यों को कबूल करना होगा, बदलाव का वक्त आ गया : NDTV से बोले विदेशमंत्री एस जयशंकर