Panthers Party चीफ भीम सिंह का जम्मू में निधन, 81 साल की उम्र में आखरी सांस ली 

जम्मू कश्मीर नेशनल पैंथर्स पार्टी (National Panthers Party) के संस्थापक और पूर्व विधायक प्रोफेसर भीम सिंह (Professor Bhim Singh) का मंगलवार को जम्मू में निधन हो गया.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
81 वर्षीय भीम सिंह करीब एक महीने से बीमार थे.
जम्मू:

जम्मू कश्मीर नेशनल पैंथर्स पार्टी (National Panthers Party) के संस्थापक और पूर्व विधायक प्रोफेसर भीम सिंह (Professor Bhim Singh) का मंगलवार को जम्मू में निधन हो गया. 81 वर्षीय भीम सिंह करीब एक महीने से बीमार थे.  सिंह उधमपुर (Udhampur) जिले के भुगटेरियन गांव के निवासी थे.  उनके परिवार में पत्नी जय माला और लंदन में रह रहा बेटा अंकित लव है.  सिंह ने यहां जीएमसी अस्पताल में अंतिम सांस ली. प्रोफेसर भीम सिंह के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शोक जताया. अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘प्रोफेसर भीम सिंह जी को एक जमीनी नेता के रूप में याद किया जाएगा, जिन्होंने जम्मू कश्मीर के कल्याण के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया.  

वह बहुत पढ़े-लिखे और विद्वान थे.  मैं उनके साथ मुलाकात के क्षण को हमेशा याद रखूंगा.  उनके निधन से दुखी हूं.  उनके परिवार और समर्थकों के प्रति संवेदना.  ओम शांति. ''

Advertisement

उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा कि सिंह के निधन के बारे में जानकर उन्हें गहरा दुख हुआ है.  उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘दुख की इस घड़ी में शोक संतप्त परिवार और दोस्तों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना.  ओम शांति. ''वहीं, पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवेगौड़ा ने भी प्रोफेसर भीम सिंह के निधन पर शोक जताया. 

Advertisement

उन्होंने कहा '' जेके पैंथर्स पार्टी के संस्थापक प्रोफेसर भीम सिंह के निधन के बारे में जानकर दुख हुआ.  दिवंगत आत्मा को मेरी हार्दिक श्रद्धांजलि.  उन्हें ऐसे जमीनी नेता के तौर पर याद किया जाएगा जिन्होंने जम्मू-कश्मीर के कल्याण के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया.  उनके परिजनों व समर्थकों के प्रति भी मेरी हार्दिक संवेदनाए.  ''

Advertisement

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Salman Khan की Shooting साइट में घुसा शख्स, पुलिस ने पकड़ा | Breaking News | NDTV India