अगले महीने हरियाणा के 9 जिलों में होंगे पंचायत चुनाव: राज्य निर्वाचन आयुक्त

पहले चरण में भिवानी, झज्जर, जींद, कैथल, महेंद्रगढ़, नूंह, पंचकुला, पानीपत और यमुनानगर जिलों में चुनाव होंगे. मतदान सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक होगा.

Advertisement
Read Time: 5 mins
चंडीगढ़:

हरियाणा राज्य निर्वाचन आयुक्त धनपत सिंह ने शुक्रवार को कहा कि दूसरे चरण के तहत अगले महीने नौ जिलों में पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव होंगे. इन जिलों में अंबाला, चरखी दादरी, गुरुग्राम, करनाल, कुरुक्षेत्र, रेवाड़ी, रोहतक, सिरसा और सोनीपत शामिल हैं. सिंह ने पंचकूला में कहा कि इन जिलों में जिला परिषद और पंचायत समिति के सदस्यों के लिए नौ नवंबर को चुनाव होंगे, जबकि सरपंचों और पंचों के लिए 12 नवंबर को चुनाव होंगे.

राज्य निर्वाचन आयुक्त ने कहा कि दूसरे चरण के तहत नौ जिलों के 57 प्रखंडों में 2,683 सरपंच, 25,655 पंच, 1,244 पंचायत समिति सदस्य और 158 जिला परिषद सदस्य चुने जाएंगे. उल्लेखनीय है कि पहले चरण के तहत, हरियाणा के कुल 22 जिलों में से नौ में 30 अक्टूबर को जिला परिषद और पंचायत समितियां के लिए चुनाव होंगे, वहीं दो नवंबर को सरपंचों और पंचों के लिए चुनाव होंगे.

पहले चरण में भिवानी, झज्जर, जींद, कैथल, महेंद्रगढ़, नूंह, पंचकुला, पानीपत और यमुनानगर जिलों में चुनाव होंगे. मतदान सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक होगा. इससे पहले, फतेहाबाद जिले में भी पंचायत चुनावों की घोषणा की गई थी, लेकिन बाद में पड़ोसी हिसार जिले की आदमपुर विधानसभा सीट के लिए तीन नवंबर को होने वाले उपचुनाव के मद्देनजर अगले आदेश तक के लिए उसे टाल दिया गया था.

सिंह ने कहा कि सरपंच, पंचायत समिति और जिला परिषद के सदस्यों के चुनाव के लिए मतदान ईवीएम से होगा, जबकि पंचों के लिए चुनाव मतपत्रों से होगा.

Featured Video Of The Day
Air India ने Baggage मिलने में देरी पर गहरा खेद जताया, लोकल सर्किल्स के संस्थापक Sachin Taparia ने की शिकायत