सिराथू सीट पर उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के सामने कठिन चुनौती बनीं पल्लवी पटेल

UP Elections 2022: केशव मौर्य के खिलाफ बीजेपी की सहयोगी अपना दल की प्रमुख अनुप्रिया पटेल की बड़ी बहन पल्लवी पटेल समाजवादी पार्टी से चुनाव मैदान में

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
सिराथू में केशव मौर्य के खिलाफ अनुप्रिया पटेल की बहन पल्लवी पटेल समाजवादी पार्टी से चुनाव लड़ रही हैं.
नई दिल्ली:

UP Assembly Elections 2022: यूपी का विधानसभा चुनाव धीरे-धीरे पूर्वांचल की तरफ़ खिसक रहा है. यहां की सिराथू सीट से प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य मैदान में हैं. समाजवादी पार्टी ने यहां से पल्लवी पटेल को मैदान में उतारा है जो बीजेपी की सहयोगी अपना दल की प्रमुख अनुप्रिया पटेल की बड़ी बहन हैं. इस सीट पर सपा प्रमुख अखिलेश से लेकर गृहमंत्री अमित शाह तक प्रचार कर चुके हैं.

अपने पिता और एक वक्त बड़े कुर्मी नेता रहे सोनेलाल पटेल की दुहाई दे रहीं पल्लवी पटेल सिराथू से सपा के टिकट पर मैदान में हैं और यूपी के उप मुख्यमंत्री केशव मौर्य को चुनौती दे रही हैं. पल्लवी पटेल ने कहा है कि ''केशव मौर्य जी घबरा गए हैं, बाहर से मंत्री बुला रहे हैं. मैं कह रही हूं कि यहां जरा सी भी गड़बड़ी की तो एक मिनट में ठीक कर दूंगी. मेरी रगों में सोनेलाल पटेल का खून दौड़ रहा है.'' अखिलेश यादव ने सिराथू के लोगों से पूछा है कि “यहां से आपकी बहू पल्लवी पटेल का साथ दोगे कि नहीं दोगे.''

मंगलवार को सपा प्रमुख अखिलेश यादव खुद पल्लवी पटेल के लिए प्रचार करने पहुंचे. पल्लवी पटेल प्रचार में अपने आपको कौशांबी की बहू बताती हैं. पल्लवी के पति पंकज निरंजन कौशांबी के रहने वाले हैं. पल्लवी पहली बार अपने जीवन में कोई चुनाव लड़ रही हैं. पल्लवी पटेल ने कहा कि ''स्टूल वाले उप मुख्यमंत्री ने पांच साल कोई काम नहीं किया.  ये सिराथू की जनता उन्हें हराने जा रही है.''

Advertisement

केशव मौर्य भी अपने प्रचार में ज़बरदस्त शक्ति प्रदर्शन कर रहे हैं. मौर्य के नामांकन में ख़ुद बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा मौजूद थे. केशव मौर्य ने पल्लवी पटेल के ख़िलाफ़ प्रचार के लिए पल्लवी की छोटी बहन अनुप्रिया पटेल को ही मैदान में उतार दिया है. आपको बता दें कि केंद्र में मंत्री अनुप्रिया पटेल बीजेपी के साथ हैं तो उनकी मां कृष्णा पटेल और बहन पल्लवी सपा के साथ हैं. 

Advertisement

अनुप्रिया अपनी ही बहन के ख़िलाफ़ जमकर ज़हर उगल रही हैं. अनुप्रिया पटेल ने कहा कि ''पल्लवी ने मुझ पर झूठे मुक़दमे कराए. ये मेरा दुर्भाग्य है कि मेरी बहन सपा से चुनाव लड़ रही है.''

Advertisement

वहीं केशव मौर्य अपने सामने पल्लवी को कोई चुनौती नहीं मानते. वे प्रचार में सीधे अखिलेश यादव पर निशाना साधते नज़र आते हैं. केशव मौर्य ने कहा कि ''तीन चरणों में सपा-बसपा का बाजा बज चुका है. साइकिल का बटन दबाने के मतलब है आतंकवाद को बुला लेना.''

Advertisement

केशव मौर्य के प्रचार में बीजेपी के बड़े मंत्री जैसे नितिन गडकरी, धर्मेंद्र प्रधान यहां तक कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव तक सिराथू की खाक छान चुके हैं.

पहले लग रहा था कि केशव मौर्य के सामने कोई चुनौती नहीं होगी लेकिन पल्लवी पटेल ने केशव मौर्य के पसीने छुड़ा दिए हैं. अखिलेश यादव ने सिराथू की सीट को अपनी नाक का सवाल बना लिया है. यही वजह है कि 25 फरवरी को डिंपल यादव भी पल्लवी पटेल के लिए रोड शो करने पहुंच रही हैं जो अब तक प्रचार से दूरी बनाए हुए थीं.

Featured Video Of The Day
Christmas Celebration 2024: Jharkhand CM Hemant Soren पहुंचे Archbishop House, दी शुभकामनाएं