पाकिस्तानियों के डिपोर्ट होने पर महबूबा मुफ्ती की मोदी सरकार से अपील, जानें पूरा मामला

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने जबसे भारत में रह रहे पाकिस्तान नागरिकों को देश छोड़ने को कहा है, तब से वहां के नागरिकों पर तलवार लटक रही है. इसी बीच महबूबा मुफ्ती ने केंद्र से क्या गुहार लगाई, पढ़िए.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
महबूबा मुफ्ती ने मोदी सरकार से की अपील
श्रीनगर:

पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत की तरफ से हो रही जवाबी कार्रवाई पाकिस्तान के लिए भारी पड़ रही है. अब  पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने सरकार से उन पाकिस्तानी नागरिकों को वापस भेजने के फैसले पर पुनर्विचार करने की गुजारिश की, जिन्होंने भारतीयों से शादी की है और कई वर्षों से यहां रह रहे हैं. पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि एक सहानुभूतिपूर्ण दृष्टिकोण अपनाने की जरूरत है.

परिवारों पर आ जाएगा संकट

मुफ्ती ने ‘एक्स' पर कहा, “हाल ही में भारत से सभी पाकिस्तानी नागरिकों को वापस भेजने के सरकारी निर्देश ने गंभीर मानवीय चिंताएं पैदा की हैं, खास तौर पर जम्मू कश्मीर में. इससे प्रभावित होने वाली कई महिलाएं हैं, जो 30-40 साल पहले भारत आई थीं, भारतीय नागरिकों से शादी की, परिवार बसाया और लंबे समय से हमारे समाज का हिस्सा रही हैं.”

उन्होंने कहा कि दशकों से भारत में शांतिपूर्वक रह रहे लोगों को निर्वासित करना अमानवीय होगा और इससे उनके परिवारों पर गहरा भावनात्मक संकट आएगा. मुफ्ती ने कहा, 'हम सरकार से इस निर्णय पर पुनर्विचार करने तथा महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों के प्रति सहानुभूतिपूर्ण दृष्टिकोण अपनाने का आग्रह करते हैं.”

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Bengal Elections से पहले Babri Masjid वाले Humayun Kabir की टेंशन क्यों बढ़ गई? | Mamata Banerjee
Topics mentioned in this article