पाकिस्तानी सेना का पहला सार्वजनिक कबूलनामा, 25 साल बाद कहा- कारगिल हमले में मारे गए थे हमारे सैनिक

पाकिस्तान के रक्षा दिवस समारोह में चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ जनरल सैयद असीम मुनीर ने भारत के खिलाफ सन 1999 के कारगिल युद्ध में पाकिस्तानी सेना की प्रत्यक्ष भूमिका को स्वीकार किया

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
पाकिस्तान के चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ जनरल सैयद असीम मुनीर.
इस्लामाबाद:

पाकिस्तान के रावलपिंडी में पाकिस्तानी सेना के जनरल हेडक्वार्टर (GHQ) का अपनी तरह का पहला कबूलनामा सामने आया है. चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ (COAS) जनरल सैयद असीम मुनीर ने भारत के खिलाफ 1999 के कारगिल युद्ध में पाकिस्तानी सेना की प्रत्यक्ष भूमिका को स्वीकार किया है. मुनीर ने शुक्रवार को अपने रक्षा दिवस भाषण में भारत के साथ तीन युद्धों के साथ-साथ कारगिल का भी जिक्र किया. उन्होंने पाकिस्तानी सशस्त्र बलों के ''शहीद'' सैनिकों को श्रद्धांजलि दी.

उन्होंने जीएचक्यू में मौजूद लोगों से कहा कि, "निश्चित रूप से पाकिस्तानी राष्ट्र एक शक्तिशाली और बहादुर राष्ट्र है, जो स्वतंत्रता के मूल्य को समझता है और जानता है कि इसे कैसे बनाए रखना है. 1948, 1965, 1971, पाकिस्तान और भारत के बीच कारगिल युद्ध या सियाचिन में युद्ध, हजारों लोगों ने अपने जीवन का बलिदान दिया और देश की सुरक्षा के लिए शहीद हो गए." 

मुनीर के बयान को कारगिल युद्ध में पाकिस्तान की सेना की प्रत्यक्ष भूमिका पर एक मौजूदा सेना प्रमुख का अपनी तरह का पहला कबूलनामा माना जा रहा है. यह एक ऐसा रुख है जिसे इस्लामाबाद पिछले 25 सालों से अपनाने से बचता रहा है.

पाक कारगिल में अपनी भूमिका से इनकार करता रहा था

अब तक पाकिस्तान सन 1999 के युद्ध में अपनी संलिप्तता से इनकार करता रहा था और दावा करता रहा था कि यह कश्मीर के "स्वतंत्रता सेनानियों" द्वारा की गई कार्रवाई थी. पूर्व सेना प्रमुख जनरल परवेज मुशर्रफ ने हमेशा दावा किया कि कारगिल अभियान एक सफल स्थानीय कार्रवाई थी.

एक साक्षात्कार के दौरान, मुशर्रफ ने कहा था कि तत्कालीन प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को विश्वास में नहीं लिया गया था और भारत के साथ नियंत्रण रेखा (LoC) पर सशस्त्र बलों द्वारा लिए गए कई फैसलों के लिए सेना प्रमुख की मंजूरी की भी जरूरत नहीं थी. हालांकि, मुशर्रफ ने पूरे ऑपरेशन में पाकिस्तानी सेना के 10 कोर एफसीएनए (फोर्स कमांड नॉर्दर्न एरियाज) की भूमिका को स्वीकार किया था.

Advertisement

मुशर्रफ ने कहा था कि, "शुरू में इस इलाके में मुजाहिदीन की गतिविधियां थीं. बाद में एफसीएनए ने एलओसी के 150 मील के खाली इलाके में तैनाती का फैसला किया. इसके लिए किसी से मंजूरी या इजाजत लेने की जरूरत नहीं है." 

नवाज शरीफ को औपचारिक सूचना बाद में दी

सन 1999 में प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के मातहत सूचना सचिव रहे मुशाहिद हुसैन सैयद ने भी बताया कि तत्कालीन डायरेक्टर जनरल मिलिट्री ऑपरेशंस (DGMO) द्वारा आधिकारिक संचार के माध्यम से उनकी सरकार को कारगिल ऑपरेशन के बारे में जानकारी दी गई थी.

Advertisement

सैयद ने एक इंटरव्यू में कहा था कि, "जब कारगिल हुआ तो प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को औपचारिक सूचना और ब्रीफिंग 17 मई 1999 को डीजीएमओ द्वारा दी गई थी. उससे पहले ही भारत की ओर से आवाजें आनी शुरू हो गई थीं और यह अहसास होने लगा था कि नियंत्रण रेखा पर कुछ घटित हो रहा है."

विशेषज्ञों का मानना ​​है कि कारगिल ऑपरेशन कुछ लोगों के लिए सफलता की कहानी और कई अन्य लोगों के लिए बड़ी भूल और गलती साबित हुआ. उनका मानना ​​है कि मुशर्रफ का एफसीएनए की संलिप्तता का दावा, जो कि पाकिस्तानी सेना के 10 कोर का हिस्सा है और कश्मीर और देश के उत्तरी इलाकों का प्रबंधन करता है, इस तथ्य की पुष्टि करने के लिए पर्याप्त स्वीकारोक्ति है, जिसे मौजूदा पाकिस्तानी सेना प्रमुख ने दोहराया है.

Advertisement

पाकिस्तानी सेना ने अपने कई सैनिकों के शव नहीं लिए

यह भी एक तथ्य है कि कारगिल से पाकिस्तानी सेना के कई सैनिकों के शव वापस नहीं लाए गए. इसके कारण उनके परिवारों ने पाकिस्तानी सरकार और सेना की शव अपने कब्जे में लेने में अनिच्छा पर सवाल उठाए थे.

कारगिल में मारे गए सेना अधिकारी कैप्टन फरहत हसीब के भाई इतरत अब्बास ने कहा, "जो अधिकारी हमसे मिलने आए हम उनसे लगातार अपने प्रियजनों के शव वापस लाने का प्रयास करने के लिए कहते रहे. मेरा मानना ​​है कि उन्हें और अधिक प्रयास करना चाहिए था, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया." उन्होंने इस बात की पुष्टि की कि कारगिल में पाकिस्तानी सेना के अधिकारी और सैनिक तैनात थे.

Advertisement

परवेज मुशर्रफ ने ऑपरेशन की जिम्मेदारी नहीं ली

दिवंगत कैप्टन अम्मार हुसैन की मां रेहाना महबूब ने स्वीकार किया कि कारगिल युद्ध के दौरान उन्हें सेना की यूनिट और उनके बेटे के दोस्तों के लगातार फोन आते रहे. उन्होंने कहा कि तत्कालीन सेना प्रमुख परवेज मुशर्रफ ने इस ऑपरेशन की जिम्मेदारी भी नहीं ली थी.

परिवारों, तत्कालीन पाकिस्तानी सरकारी अधिकारियों और तत्कालीन सेना प्रमुख द्वारा दिए गए उक्त बयान इस बात के लिए पर्याप्त साक्ष्य हैं कि भले ही तत्कालीन प्रधानमंत्री शरीफ को अंधेरे में रखा गया था, लेकिन सेना की कमान कारगिल ऑपरेशन के बारे में पूरी तरह से अवगत थी.

यह भी पढ़ें-

1.45 लाख करोड़ के हथियारः बोफोर्स के गोले खत्म हो रहे थे और फैक्ट्री में खड़े रक्षा मंत्री की आंखों में आंसू थे... तब बेबसी, आज स्वदेशी का दम

"मैंने 30 सेकंड के लिए एक पाकिस्तानी F-16 को निशाने पर लिया": करगिल के हीरो का संस्मरण

Featured Video Of The Day
Maha Kumbh 2025: 'IIT Baba' के बाद अब 'Kabootar Wale Baba' VIRAL, देखें महाकुंभ के अद्भुत बाबा