पाकिस्तानी सेना ने लगातार 12वें दिन किया सीजफायर का उल्लंघन, भारत ने भी दिया करारा जवाब

पाकिस्तानी सेना ने जम्मू के पुंछ, राजौरी, मेंढर, नौशेरा, सुंदरबनी ,अखनूर और कश्मीर के कुपवाड़ा व बारामुला सेक्टर में एलओसी पर युद्धविराम का उल्लंघन किया. हालांकि, हमेशा की तरह इस बार भी भारतीय सेना ने इसका माकूल जवाब दिया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर
नई दिल्ली:

पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद से पाकिस्तान लगातार एलओसी पर सीजफायर का उल्लंघन कर रहा है. बता दें कि 22 अप्रैल को हुए हमले को लगभग 12 दिन बीत चुके हैं लेकिन अभी तक भी पाकिस्तान सीजफायर का उल्लंघन कर रहा है. पाकिस्तानी सेना ने एक बार फिर सोमवार रात को बिना किसी उकसावे के एलओसी पर छोटे हथियारों से गोलीबारी की. 

बता दें कि पाकिस्तानी सेना ने जम्मू के पुंछ, राजौरी, मेंढर, नौशेरा, सुंदरबनी ,अखनूर और कश्मीर के कुपवाड़ा व बारामुला सेक्टर में एलओसी पर युद्धविराम का उल्लंघन किया. हालांकि, हमेशा की तरह इस बार भी भारतीय सेना ने इसका माकूल जवाब दिया. 

बता दें कि पहलगाम में हुए आंतकवादी हमले के जख्म देश के नागरिकों को अभी तक चोट कर रहे हैं और इस दिशा में भारत सरकार लगातार कदम उठा रही है. भारत सरकार ने हमले के एक दिन बाद पाकिस्तान के खिलाफ कई दंडात्मक उपायों की घोषणा की, जिसमें सिंधु जल संधि को निलंबित करना, अटारी भूमि सीमा क्रॉसिंग को बंद करना और राजनयिक संबंधों को कमतर करना शामिल था. जवाब में, पाकिस्तान ने भारतीय विमानों के लिए अपना हवाई क्षेत्र बंद कर दिया तथा किसी तीसरे देश के माध्यम से होने वाले व्यापार सहित भारत के साथ सभी प्रकार का व्यापार बंद कर दिया.

Advertisement

ताजा दंडात्मक उपायों के तहत भारत ने राष्ट्रीय सुरक्षा और लोक नीति के आधार पर तत्काल प्रभाव से पाकिस्तान से सभी वस्तुओं के आयात पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है. नई दिल्ली ने पाकिस्तान से सभी डाक सेवाओं को भी निलंबित कर दिया है और भारतीय बंदरगाहों पर पाकिस्तानी झंडे वाले जहाजों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Nitish Kumar के सबसे करीबी Manish Verma ने कहा - पार्टी का हर कार्यकर्ता नीतीश का वारिस | Bihar News