पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर में भारतीय चौकियों और रिहायशी इलाकों पर की गोलीबारी

फरवरी 2021 में भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम समझौते के बाद अंतरराष्ट्रीय सीमा पर रात भर की गई गोलाबारी का यह सबसे बड़ा संघर्ष विराम (Ceasefire) उल्लंघन है.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
जम्मू:

जम्मू-कश्मीर में सीमा पर अरनिया सेक्टर में पाकिस्तान की तरफ से गोलीबारी और मोर्टार दागने से सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) का एक जवान घायल हो गया. पाकिस्तानी सैनिकों द्वारा रिहायशी इलाकों में मोर्टार के गोले गिरने के बाद दर्जनों ग्रामीण अपने घर छोड़कर भाग गए हैं. कल शाम पाकिस्तान की ओर से शुरू हुई  गोलीबारी में एक बीएसएफ जवान सहित कम से कम तीन लोग घायल हो गए. बीएसएफ के अधिकारियों ने कहा कि पाकिस्तान की गोलीबारी का मुहतोड़ जवाब दिया गया है.

अरनिया सेक्टर में बीएसएफ चौकियों पर बेवजह की गई गोलीबारी
बीएसएफ के एक प्रवक्ता ने कहा कि यह पाकिस्तान रेंजर्स द्वारा अरनिया सेक्टर में बीएसएफ चौकियों पर बेवजह की गई गोलीबारी थी, जिसका बीएसएफ (BSF) जवानों ने मुंहतोड़ जवाब दिया. बीएसएफ ने कहा, "पाक रेंजर्स ने मोर्टार गोलाबारी की, जिसका बीएसएफ ने उचित जवाब दिया. सुबह तीन बजे तक रुक-रुक कर गोलीबारी जारी रही." 

Advertisement

फरवरी 2021 में भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम समझौते के बाद अंतरराष्ट्रीय सीमा पर रात भर की गई गोलाबारी का ये सबसे बड़ा संघर्ष विराम (Ceasefire) उल्लंघन है.

Advertisement

हफ्तेभर पहले पाकिस्तानी गोलीबारी में बीएसएफ के 2 जवान घायल
एक सप्ताह पहले अरनिया सेक्टर में पाकिस्तानी गोलीबारी में बीएसएफ के दो जवान घायल हो गए थे. लेकिन सीमा पर बीएसएफ के स्थानीय कमांडरों और रेंजर्स के बीच हुई फ्लैग मीटिंग के बाद स्थिति तुरंत नियंत्रण में आ गई थी. 

Advertisement

रात भर हुई गोलाबारी में कुछ रिहायशी मकान भी हुए क्षतिग्रस्त
स्थानीय लोगों का कहना है कि गुरुवार रात 8 बजे गोलीबारी शुरू हुई. इसके बाद जोरदार विस्फोट हुए क्योंकि दोनों पक्षों द्वारा मोर्टार गन का इस्तेमाल किया गया. रात भर हुई गोलाबारी में कुछ रिहायशी मकान भी चपेट में आ गए. इसके दौरान गोलीबारी में कम से कम एक घर क्षतिग्रस्त हो गए. वहीं, भारी गोलाबारी के बाद कई ग्रामीण अपने घर छोड़कर सुरक्षित स्थानों पर भाग रहे हैं.

Advertisement
Topics mentioned in this article