जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से पाकिस्तान लगातार सीजफायर का उल्लंघन कर रहा है. लगातार छठे दिन पाकिस्तान ने सीजफायर को तोड़ बिना किसी उकसावे के LOC पर फायरिंग की. पाकिस्तान की ओर से ये फायरिंग जम्मू के नौशेरा,अखनूर और सुंदरबनी की स्माल आर्म्स से हुई. जिसका भारत ने भी करारा जवाब दिया. पहलगाम के आतंकी हमले को लेकर भारत जिस तरह के सख्त कदम उठा रहा है, उससे पाकिस्तान बौखलाया हुआ है.
28-29 अप्रैल को भी पाकिस्तान ने की फायरिंग
पाकिस्तानी सेना द्वारा यहां नियंत्रण रेखा के उस पार से गोलीबारी की गई है. इससे पहले सेना के मुताबिक 28-29 अप्रैल की रात को पाकिस्तानी सेना ने कुपवाड़ा और बारामुला जिलों के साथ-साथ अखनूर सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पार से बिना उकसावे के छोटे हथियारों से गोलीबारी की. भारतीय सेना ने इस उकसावे का जवाब संतुलित और प्रभावी तरीके से दिया. वहीं 27-28 अप्रैल की रात को भी पाकिस्तान की सेना ने नियंत्रण रेखा के पार से गोलाबारी की थी.
भारत के सख्त एक्शन से बौखला गया पाकिस्तान
पाकिस्तानी सेना द्वारा यह फायरिंग बिना किसी उकसावे के की जा रही है. मंगलवार को जहां कुपवाड़ा और बारामुला व अखनूर सेक्टर में नियंत्रण रेखा के उस पार से फायरिंग की गई है, वहीं बीते दिन कुपवाड़ा और पुंछ के सीमावर्ती इलाकों में फायरिंग की गई थी. पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद शुक्रवार से ही पाकिस्तानी सैन्य चौकियों से फायरिंग की जा रही है. 26-27 अप्रैल की रात को पाकिस्तान की सैन्य चौकियों से तुतमारी गली और रामपुर सेक्टर के इलाकों में गोलीबारी की गई थी, जिसका सेना ने माकूल जवाब दिया था.
भारत, फ्रांस राफेल लड़ाकू विमानों की डील से परेशान पाक
भारत आतंकवादियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रहा है. आतंकवादियों के खिलाफ हो रही कार्रवाई से पाकिस्तान परेशान है और इसी झल्लाहट में वह नियंत्रण रेखा पर फायरिंग कर रहा है. भारतीय सेनाओं की बढ़ती शक्ति से भी पाकिस्तान तिलमिलाया हुआ है. इस बीच, सोमवार को नई दिल्ली में भारत और फ्रांस के बीच राफेल मरीन लड़ाकू विमानों का सौदा हुआ. यह सौदा ऐसे समय में हुआ है जब भारत ने आतंकवाद के खिलाफ सख्त रुख अपनाया है, जिसके चलते पाकिस्तान काफी बेचैन है.
राफेल मरीन विमानों की खरीद के लिए यह सरकार-से-सरकार की डील है. इस डील के तहत फ्रांस द्वारा भारतीय नौसेना को मरीन (एम) श्रेणी के 26 राफेल लड़ाकू विमानों की आपूर्ति की जाएगी. तय सौदे के मुताबिक भारतीय नौसेना को फ्रांस द्वारा 26 राफेल मरीन फाइटर जेट की डिलीवरी दी जाएगी. इनमें से 22 फाइटर जेट सिंगल-सीटर होंगे. नौसेना को चार ट्विन-सीटर वेरिएंट के ट्रेनिंग राफेल विमानों की डिलीवरी भी की जाएगी, ये विमान ट्रेनिंग के लिए भी उड़ान भरेंगे.