ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान ने भारत के सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने की कोशिश की. इस बात की जानकारी गुरुवार दोपहर बाद विदेश मंत्रालय की ब्रीफिंग में कर्नल सोफिया कुरैशी, विंग कमांडर व्योमिका सिंह और विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने दी. प्रेस ब्रीफिंग में बताया गया कि पाकिस्तान ने भारतीय सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने की कोशिश की. भारत ने इसका जवाब दिया. पाकिस्तान के एयर डिफेंस सिस्टम को तबाह किया गया. रडार तबाह किए गए. लाहौर में एयर डिफेंस सिस्टम तबाह किया गया.
ऑपरेशन सिंदूर पर MEA की प्रेस ब्रीफिंग में कर्नल सोफिया कुरैशी ने कहा कि हमने सैन्य ठिकानों को निशाना नहीं बनाया. हमने पहले ही पाकिस्तान को चेतावनी दी थी. उन्होंने कहा कि हमने पाकिस्तानी हमलों को नाकाम किया. फिर पाकिस्तान के एयर डिफेंस सिस्टम को तबाह किया.
ऑपरेशन सिंदूर में हमने किसी सैन्य ठिकानों को निशाना नहीं बनाया थाः कर्नल सोफिया
कर्नल सोफिया कुरैशी ने बताया कि 7 मई 2025 को ऑपरेशन सिंदूर पर प्रेस ब्रीफिंग के दौरान भारत ने अपनी प्रतिक्रिया को केंद्रित और गैर-बढ़ावा देने वाला बताया था. उस दौरान इस बात का विशेष रूप से उल्लेख किया गया था कि ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान के किसी भी सैन्य ठिकानों को निशाना नहीं बनाया गया है. साथ ही यह भी दोहराया गया था कि भारत में सैन्य ठिकानों पर कोई भी हमला उचित जवाब को आमंत्रित करेगा.
ड्रोन और मिसाइल से भारत के सैन्य ठिकानों पर हमले की कोशिश कीः सोफिया कुरैशी
कर्नल सोफिया कुरैशी ने आगे बताया कि लेकिन इसके बाद भी 7-8 मई 2025 की रात को पाकिस्तान ने ड्रोन और मिसाइलों का उपयोग करके अवंतीपुरा, श्रीनगर, जम्मू, पठानकोट, अमृतसर, कपूरथला, जालंधर, लुधियाना, आदमपुर, बठिंडा, चंडीगढ़, नाल, फलोदी, उत्तरलाई और भुज सहित उत्तरी और पश्चिमी भारत में कई सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने का प्रयास किया. इन्हें इंटीग्रेटेड काउंटर यूएएस ग्रिड और वायुरक्षा प्रणालियों द्वारा निष्प्रभावी कर दिया गया. इन हमलों के मलबे अब कई स्थानों से बरामद किए जा रहे हैं जो पाकिस्तानी हमलों को साबित करते हैं.
LoC पर अकारण गोलीबारी, 16 की मौत, हमे जवाब देने के लिए मजबूर कियाः विंग कमांडर
प्रेस ब्रीफिंग में विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने कहा, "पाकिस्तान ने LoC के कुपवाड़ा, बारामुल्ला, उरी, पुंछ, मेंढर और राजौरी सेक्टरों में मोर्टार और भारी कैलिबर आर्टिलरी का उपयोग करते हुए नियंत्रण रेखा पर अपनी अकारण गोलीबारी की तीव्रता बढ़ा दी है. पाकिस्तानी गोलीबारी के कारण 16 निर्दोष लोगों की जान चली गई है, जिनमें 3 महिलाएं और 5 बच्चे शामिल हैं. भारत को पाकिस्तान की ओर से मोर्टार और आर्टिलरी की गोलीबारी को रोकने के लिए जवाब देने के लिए मजबूर होना पड़ा. भारतीय सशस्त्र बल गैर-वृद्धि के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हैं, बशर्ते कि इसका पाकिस्तानी सेना द्वारा सम्मान किया जाए."
UNSC में पाकिस्तान ने TRF को बचाने का काम किया था- विक्रम मिसरी
प्रेस ब्रीफिंग में विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने कहा कि पहलगाम में हुआ हमला तनाव बढ़ने की पहली वजह है. भारतीय सेना ने कल उसका जवाब दिया. पहलगाम हमले को अंजाम देने वाला ‘द रेजिस्टेंस फ्रंट' (TRF) समूह लश्कर-ए-तैयबा का जाना-माना मोर्चा है. हम इस संबंध में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) को सभी जानकारियां मुहैया करा रहे हैं.
TRF के बारे में अपडेट लगातार दिए जा रहे हैं. विक्रम मिसरी ने एक चौंकाने वाला खुलासा करते हुए कहा कि जब UNSC के बयान में TRF का नाम शामिल करने की बात आई, तो केवल पाकिस्तान ने इसका विरोध किया और नाम हटवाया. यह स्पष्ट संकेत है कि पाकिस्तान अब भी इन आतंकी समूहों को ढाल और समर्थन दे रहा है.
विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने आगे कहा कि ' पाकिस्तान पीओके में एक डैम को निशाना बनाए जाने का दावा कर रहा है. हमने सिर्फ आतंकी इन्फ्रास्ट्रक्चर को निशाना बनाया है. यह दावा सिर्फ भारतीयों के इन्फ्रास्ट्रक्चर को निशाना बनाए जाने का आधार बनाए जाने के लिए किया जा रहा है. अगर ऐसा किया गया तो भारत माकूल जवाब देगा. पाकिस्तान सिर्फ प्रोपेगैडा फैला रहा.
फाइटर जेट्स गिराए जाने के दावे पर बोले- जन्म लेते ही पाकिस्तान के झूठ बोलने का सिलसिला
ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान ने भारतीय फाइटर जेट्स गिराए जाने का दावा किया है. इस दावे से जुड़े सवाल पर विदेश सचिव मिसरी ने कहा- जब सही समय होगा तो आधिकारिक तौर पर आपको सूचना दी जाएगी. पाकिस्तान का जन्म लेते ही झूठ शुरू हो गया था. 1947 में संयुक्त राष्ट्र से कहा था कि कश्मीर पर हमला करने वाले कबायली हैं. हमारी फौजों और हमारी फौजों ने देखा था तब कि वहां पर पाकिस्तान की फौज थी। झूठ की यात्रा 75 साल पहले शुरू हो चुकी है.
आतंकी के जनाजे की तस्वीर दिखाते हुए मिसरी बोले- लश्कर कमांडर के साथ अफसरों की फोटो कैसे
प्रेस ब्रीफिंग के दौरान ऑपरेशन सिंदूर में मारे गए आतंकियों के जनाजे की एक तस्वीर दिखाते हुए विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने सवाल खड़े किए. उन्होंने कहा कि, 'पाकिस्तान दावा कर रहा है कि हमारे ऑपरेशन में सिर्फ सिविलियन मारे गए. जबकि हकीकत यह है कि ऑपरेशन सिंदूर में केवल आतंकी इमारतें और टारगेट थे.
विदेश सचिव ने आगे कहा कि उनके यहां आतंकवादियों का अंतिम संस्कार किया गया. अगर सिर्फ सिविलयन मारा गया है तो अफसरों की फोटो आतंकी लश्कर-ए-तैयबा कमांडर हाफिज रउफ के साथ क्यों आई? विदेश सचिव ने यह भी कहा कि आतंकवादियों को पाकिस्तानी झंडे में लपेटा गया था.
पाकिस्तान के एक-एक पाप को खोल कर रख दिया
इस पूरी प्रेस ब्रीफिंग का निचोड़ देखा जाए तो भारतीय अधिकारियों ने पाकिस्तान के एक-एक पाप को खोलकर रख दिया. पाकिस्तान के जन्म से शुरू हुए झूठ बोलने के सिलसिले से लेकर संयुक्त राष्ट्र संघ में TRF को बचाने की कोशिश, फिर पहलागाम हमले के आतंकियों को बचान को कोशिश, फिर सीजफायर उल्लंघन और भारतीय सैन्य ठिकानों पर हमले की कोशिश भी.