पाकिस्तान को लगता है कि उन्हें फायदा होगा लेकिन... शशि थरूर ने यूएन वार्ता को किया डिकोड

शशि थरूर ने यूएनएससी की कार्यप्रणाली के बारे में अपनी जानकारी के आधार पर कहा कि सुरक्षा परिषद भारत या पाकिस्तान के खिलाफ कोई प्रस्ताव पारित नहीं करेगी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
तिरुवनंतपुरम:

संयुक्त राष्ट्र में पूर्व राजनयिक की सेवा दे चुके कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने सोमवार रात को सुरक्षा परिषद के सदस्यों द्वारा भारत-पाकिस्तान तनाव और पहलगाम आतंकी हमले पर चर्चा के बाद हुई बैठक के बाद सुरक्षा परिषद के परामर्श की दुखद वास्तविकता की ओर इशारा किया है. बंद कमरे में हुई बैठक में केवल सदस्य देश ही मौजूद थे, जिसके कारण यह ठीक से पता नहीं चल पाया है कि वार्ता में क्या हुआ. हालांकि, रिपोर्ट्स बताती हैं कि UNSC के सदस्यों ने पाकिस्तान से कड़े सवाल पूछे.

शशि थरूर ने यूएनएससी की कार्यप्रणाली के बारे में अपनी जानकारी के आधार पर कहा कि सुरक्षा परिषद भारत या पाकिस्तान के खिलाफ कोई प्रस्ताव पारित नहीं करेगी. कांग्रेस नेता ने एएनआई से कहा, "मुझे पूरा विश्वास है कि परिषद पाकिस्तान की आलोचना करने वाला प्रस्ताव पारित नहीं करेगी क्योंकि चीन उस पर वीटो लगा देगा, (और) वे हमारी आलोचना करने वाला प्रस्ताव पारित नहीं करेंगे क्योंकि कई देश इस पर आपत्ति जताएंगे और शायद वीटो लगा देंगे. यह सामान्य भाषा में शांति और आतंकवाद के बारे में चिंता का आह्वान होगा." उन्होंने कहा कि उन्हें परिषद से औपचारिक बैठकों या अनौपचारिक परामर्शों के माध्यम से किसी भी विशिष्ट बात की उम्मीद नहीं है, जो सीधे तौर पर दोनों देशों में से किसी को प्रभावित करेगी.

उन्होंने कहा, "यह इन चीजों के काम करने के तरीके की दुखद सच्चाई है." जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को 26 नागरिकों का नरसंहार दशकों में हुए सबसे घातक आतंकी हमलों में से एक है, जिसकी व्यापक निंदा हुई. रिपोर्ट्स बताती हैं कि परिषद के सदस्यों ने हमले में पाकिस्तान स्थित आतंकी समूह लश्कर-ए-तैयबा की संलिप्तता को लेकर इस्लामाबाद से पूछताछ की और जवाबदेही की मांग की.

पाकिस्तान सुरक्षा परिषद के 10 गैर-स्थायी सदस्यों में से एक है और बैठक में मौजूद था, जबकि भारत मौजूद नहीं था. शशि थरूर ने कहा, "इन परिस्थितियों में, पाकिस्तान ने सोचा होगा कि उनके पास लाभ है, लेकिन हमें जो धारणा मिल रही है, वह यह है कि कई प्रतिनिधिमंडलों ने बहुत कठिन सवाल पूछे, और विशेष रूप से लश्कर-ए-तैयबा और इसकी जिम्मेदारी के शुरुआती दावे के बारे में."

उन्होंने कहा कि जो कुछ रिपोर्ट किया जा रहा है, उसके आधार पर पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कुछ आलोचना की गई है और इस मंच से ज्यादा कुछ उम्मीद नहीं की जा सकती. तिरुवनंतपुरम से सांसद ने कहा, "जो चिंताएं सामने आई हैं, उनमें से ज्यादातर यह हैं कि आतंकवाद बेहद खतरनाक है और यह स्वाभाविक रूप से भारतीय प्रतिक्रिया को भड़का सकता है, जिससे तनाव और बढ़ सकता है. इसलिए, जहां तक ​​मैं समझ सकता हूं, पहलगाम में जो कुछ हुआ, उसकी बहुत आलोचना करने की एक निश्चित इच्छा थी."

उन्होंने कहा कि सबसे अच्छा तो यह होगा कि सुरक्षा परिषद सदस्यों से परामर्श करने के बाद एक अनौपचारिक बयान जारी करे या आधिकारिक बैठक बुलाए. उन्होंने कहा कि "कुछ सदस्य यह कह सकते हैं कि चूंकि पाकिस्तान इस विवाद में एक पक्ष है, इसलिए केवल पाकिस्तानी पक्ष को सुनने के बाद ही किसी सहमति पर पहुंचना सही नहीं होगा इसलिए, कुछ सदस्य देश परिषद की बैठक का सुझाव दे सकते हैं." बंद कमरे में होने वाली वार्ता के बारे में सुरक्षा परिषद या भारत की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bihar Elections: बाहुबली के गढ़ में गरजा Yogi का बुलडोजर! Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon