भारत-पाक बॉर्डर की वो जगह, जहां से दुश्मन के हर मूवमेंट पर रहती है BSF की नजर

भारत-पाक के बीच स्थिति खराब (India-Pakistan) होने के पहले तक बीएसएफ सीमा पर तार के आस पास नहीं जाती थी. लेकिन अब दोबारा मुस्तैदी से वहां जाना शुरू कर दिया है. पाकिस्तान की हर हरकत का जवाब दिया जा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
BSF जवान पाकिस्तान पर रख रहे नजर.

भारत-पाकिस्तान के बीच टेंशन बढ़ने के बाद से बॉर्डर पर मुस्तैदी बढ़ा दी गई है. बीएसएफ 24 घंटे वहां पर नजर रखे हुए हैं. NDTV बॉर्डर की उस जगह पर पहुंची, जहां से 360 डिग्री दुश्मन का हर मूवमेंट दिखाई देता है. क्यों कि बॉर्डर का ये वो पॉइंट है, जहां से तीन तरफ पाकिस्तान दिखता है. मुनीर की सेना से लड़ते हुए बीएसएफ लगातार यहां अपना दबदबा कायम रखे हुए है. पाकिस्तान भारत में आतंक फैलाने का कोई भी मौका अपने हाथ से जाने नहीं देना चाहता. इसके लिए उसे पंजाब सबसे आसान टारगेट लगता है, क्यों कि ये बॉर्डर से सटा हुआ है. पिछली कई घटनाओं से ये आसानी से समझा जा सकता है. 

ये भी पढ़ें- बीएसएफ ने जम्मू सीमा पर पांच पाकिस्तानी चौकियां, आतंकवादियों का एक लॉन्च पैड नष्ट किए

पंजाब में बढ़ीं संदिग्ध गतिविधियां

सभी जानते हैं कि पाकिस्तान के बारे में कहा जाता है कि सभी देशों के पास उनकी आर्मी होती है तो पाकस्तानी आर्मी के पास एक पूरा देश है. पिछले साल 30 सितंबर को ISI के मुखिया के तौर पर आसिफ़ मलिक ने अपना कार्यभार संभाला था उसके बाद से ही पंजाब की परिस्थितियों में बहुत बदलाव आने शुरू हो गए. उनके पद संभालने के बाद से पंजाब में संदिग्ध गतिविधियां कई गुना ज़्यादा बढ़ गई. पिछले वर्ष के मुक़ाबले ये गतिविधियां 400 फ़ीसदी ज़्यादा हो गई है. ये जानकारी डेटा के हवाले से सामने आई है. 

Advertisement

ड्रोन और घुसपैठ के जरिए भेजे गए हथियार

पाकिस्तान ने मुरीदके से कई जगहों पर ड्रोन्स और घुसपैठ के जरिए हथियार भेजे हैं. 1 जनवरी से लेकर 15 अप्रैल 2025 तक के अगर आंकड़ों की बात की जाए तो ड्रोन से भेजे हुए हथियारों में 400 फ़ीसदी से ज़्यादा की बढ़ोतरी हुई है और ये बहुत ही चौंकाने वाला आंकड़ा है. 

Advertisement

कब-कब मिली आतंक की सामग्री?

21 अप्रैल को पहली बार पंजाब में हैंड ग्रेनेड, पिस्टल और कई बम बारूद का समान और रिमोट बरामद हुए. फिर 24 -25 अप्रैल की रात को भी इस तरह का सामान मिला. 30 अप्रैल को भी इस तरह का सामान बरामद किया गया. यहां तक कि जब ये पूरी लड़ाई चल रही थी तो छह और 7 मई को भी इस तरह के असाइनमेंट पाए गए. ऐसे में पाकिस्तान पर भरोसा नहीं किया जा सकता. 

Advertisement

 BSF को देख खौफ में है मुनीर की सेना

भारत और पाकिस्तान के बीच जिस तरह के संबंध हैं, उसके चलते सीमा पर तैनाती में कई गुणा ज्यादा ध्यान दिया जा रहा है. पाकिस्तान भी खौफ में है. बीएसएफ के इंस्पेक्टर आरके सिंह ने बताया कि कुछ दिन पहले जब हमारे दरवाज़े खुले थे और हमें आदेश दिए गए थे कि जवानों को ड्यूटी करने और किसानों को खेती करने दी जाए. उसी हिसाब से अमेरिका स्कैन करने गए थे. लेकिन जब हम लोग गेट खोल के अंदर गए तो IB से क़रीब 50 मीटर दूर पर पाकिस्तान की पोस्ट  पर बैठे संतरी ने हमें देखा तो वह चिल्लाने लगा कि BSF आ गई. इसे देखकर ऐसा लगा कि उसके अंदर अभी भी डर का माहौल है.

Advertisement

बॉर्डर पर BSF की मुस्तैदी

दोनों देशों के बीच स्थिति खराब होने के पहले तक बीएसएफ तार के आस पास नहीं जा रही थी. लेकिन अब दोबारा मुस्तैदी से लगातार वहां जाना शुरू कर दिया गया है. पाक की हर हरकत का जवाब जोरदार तरीके से दिया जा रहा है. यहां पर अब 24 घंटे पूरी अवेयरनेस है.

Featured Video Of The Day
Mumbai Rain: मायानगरी मुंबई में भयंकर बरसात, थम गई आर्थिक राजधानी की रफ्तार