Air strike in Pakistan: भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के जरिए पाकिस्तान में पल रहे आतंकियों को गहरा घाव दिया है. भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान में घुस कर आतंक के 9 ठिकानों को तबाह कर दिए. इसमें लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद के मुख्यालय सहित कई और ठिकाने शामिल है. भारत की इस कार्रवाई में 62 आतंकियों के मारे जाने की खबर है. हालांकि यह संख्या अभी और बढ़ सकती है. भारत की इस कार्रवाई के बाद पाकिस्तान में मातम पसरा है. लेकिन एक्सपर्ट का यह कहना है कि पाकिस्तान इस स्ट्राइक का जवाब देगा. भारत के ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान क्या कुछ कर सकता है. जानिए सामरिक मामलों के विशेषज्ञ ने क्या कुछ कहा?
पाकिस्तान पर भारत के स्ट्राइक के बाद NDTV से बात करते हुए रि.ए.(रि) सुरेश ग्रेवाल ने कहा-
- पाकिस्तान कुछ न कुछ करने की कोशिश करेगा.
- अपनी साख बचाने के लिए कुछ हरकत कर सकता है.
- अगर सांकेतिक ही रहता है तो यह उसी के हित में रहेगा.
- पाकिस्तान सुरक्षा परिषद में भी जा सकता है. चीन वहां उसका साथ देगा.
- इस एयर स्टारइक का पाकिस्तान की आतंकी सोच पर असर पड़ेगा, इसकी उम्मीद कम है.
पाकिस्तान पर भारत के स्ट्राइक के बाद NDTV से बात करते हुए पूर्व एयर चीफ आरके भदौरिया ने कहा-
पाकिस्तान ऑल आउट वॉर की ओर नहीं जाएगा. लेकिन अपने लोगों को दिखाने के लिए कुछ एक्शन जरूर करेगा. अपने लोगों को दिखाने के लिए वो जरूर कुछ न कुछ करेंगे. भारत ने सिर्फ आतंकियों के ठिकानों को निशाना बनाया गया है. हमारे पास ऐसा तो कुछ नहीं है. वो क्या एक्शन लेंगे, किस टारगेट पर करेंगे ये देखने वाली बात होगी.
- पाकिस्तान यदि लड़ाई की ओर जाना चाहेगा तो हमारी सेनाएं उसके लिए भी तैयार है.
- भारत ने जितने ठिकानों पर हमला किए, पाकिस्तान उसी संख्या के आसपास निशाना बना सकता है.
- मेरा मानना है कि पाकिस्तान भारत के सैन्य बलों के ठिकानों को निशाना बना सकता है.
पाकिस्तान की हर गुस्ताखी का जवाब देने के लिए भारत तैयार
हालांकि इस बातचीत के दौरान दोनों एक्सपर्ट ने यह भी कहा कि पाकिस्तान अगर ऐसी गुस्ताखी करता है तो उसे माकूब जवाब देने के लिए हम पूरी तरह से तैयार है. पाकिस्तान अगर सीधे तौर पर हमले की कोशिश करता है तो यह जंग का ऐलान होगा. जिसकी उसे भारी कीमत चुकानी होगी. यदि पाकिस्तान डिप्लोमेट के जरिए आगे बढ़ता है तो उसका जवाब देने के लिए भी भारत ने पहले से ही तैयारी कर रखी है.