पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान कोरोना पॉजिटिव पाए गए, खुद को घर में आइसोलेट किया

केंद्रीय स्वास्थ्य सेवा के प्मुख अधिकारी फैसल सुल्तान ने ट्वीट कर यह जानकारी दी. उन्होंने लिखा, पीएम इमरान खान कोरोना टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए हैं और उन्होंने खुद को घर में आइसोलेट कर लिया है. हालांकि इसकी आगे जानकारी नहीं दी गई है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
Imran Khan कोरोना से संक्रमित हो गए हैं
इस्लामाबाद:

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (Pakistan Prime Minister Imran Khan) कोरोना पॉजटिव पाए गए हैं.शनिवार को उनके एक सलाहकार ने ये जानकारी दी. पाकिस्तान में भी कोरोना वायरस (Pakistan Covid Positive Cases) के मामले एक बार फिर बढ़ने लगे हैं. पाकिस्तान में कोरोना के कुल मामले 6.15 लाख तक पहुंच गए हैं. जबकि कोरोना से कुल मौतों का आंकड़ा 13,700 तक पहुंच गया है. 

केंद्रीय स्वास्थ्य सेवा के प्रमुख अधिकारी फैसल सुल्तान ने ट्वीट कर यह जानकारी दी. उन्होंने लिखा, पीएम इमरान खान कोरोना टेस्ट में पॉजिटिव (Covid 19 Positive) पाए गए हैं और उन्होंने खुद को घर में आइसोलेट कर लिया है. हालांकि इसकी आगे जानकारी नहीं दी गई है.हालांकि सोशल मीडिया (Social Media) पर आरोप लग रहे हैं कि पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान खुद बिना मास्क पहने बैठकों और सभाओं में हिस्सा लेते रहे हैं. इमरान खान को दो दिन पहले ही कोरोना का टीका भी लगा था.

Advertisement

पाकिस्तान में ज्यादातर मामले पंजाब प्रांत से आ रहे हैं. पाकिस्तान के मंत्री असद उमर का कहना है कि मामले बढ़ने के साथ अस्पतालों में बेड तेजी से भरते जा रहे हैं. पाकिस्तान के ज्यादातर शहरों में सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाने के साथ बिना मास्क पहने लोग देखे जा रहे हैं, इसके वीडियो भी वायरल हो रहे हैं. 

Advertisement

उधर, भारत में लगातार कोरोना के मामले बढ़ना चिंता का कारण बने हुए हैं. महाराष्ट्र में शुक्रवार को 25 हजार के करीब केस सामने आए थे, जबकि पूरे देश में लगातार दूसरे दिन 40 हजार से ज्यादा कोरोना के मामले सामने आए हैं. महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश समेत देश के कई राज्यों ने दोबारा लॉकडाउन और नाइट कर्फ्यू जैसे कदम उठाने शुरू कर दिए हैं. पाकिस्तान ने भी कोरोना टीकाकरण के व्यापक कार्यक्रम गावी के तहत भारत में निर्मित कोरोना वैक्सीन खरीदने का निर्णय लिया है. इस अलायंस के तहत गरीब देशों को वैक्सीन मुहैया कराई जाती है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bihar Politics: क्या सही में Nitish Kumar ने Lalu Prasad Yadav को मुख्यमंत्री बनाया? | NDTV India