LOC पर पाक सेना का क्‍या है वो नापाक मंसूबा, जिस पर भारत ने कहा संभल जाओ

विदेश मंत्रालय और रक्षा मंत्रालय ने शनिवार को संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने साफ किया कि भारत तनाव को बढ़ाने के हक में नहीं है, लेकिन पाकिस्‍तान के इरादे नेक नहीं लग रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

पाकिस्‍तान बॉर्डर पर बढ़ा रहा सैनिकों की तैनाती, भारत ने चेताया

नई दिल्‍ली:

पाकिस्‍तान लगातार भारत पर हमले कर स्थिति को और बिगाड़ रहा है... बिना उकसावे के लगातार हमले कर रहा है. बीती रात पाक की ओर से पंजाब बेस पर हाई स्‍पीड मिसाइल भी दाग दी. पाक अब आम लोगों, शहरों और धार्मिक स्‍थलों पर भी हमला कर रहा है. विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने बताया कि पाकिस्‍तान की ओर से बॉर्डर पर सेना की तैनाती बढ़ाई जा रही है. पाकिस्‍तान का ये कदम भारत के साथ उसके तनाव को और बढ़ा सकता है. इस बीच बता दें कि पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ने नेशनल कमांड अथॉरिटी (NCA) की इमरजेंसी मीटिंग बुलाई है. ये संस्था परमाणु हथियारों के इस्तेमाल से जुड़े फैसले लेती है.   

भारत ने अभी तक पूरे संयम के साथ जवाब दिया

विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान साफ किया कि भारत इस तनाव को बढ़ाने के हक में नहीं है. इसलिए भारत ने अभी तक पूरे संयम के साथ पाकिस्तान की हरकतों का उपयुक्त जवाब दिया है. लेकिन पाकिस्‍तान के इरादे नेक नहीं लग रहे हैं. पाकिस्तान सेना में  अग्रिम क्षेत्र में सेना की तैनाती बढ़ती दिख रही है. यह स्थिति को और भड़काने की कोशिश है. 

रात 1:40 बजे हाई-स्पीड मिसाइलें दागी

कर्नल सोफिया कुरैशी ने कहा, 'पाकिस्तानी सेना पश्चिमी सीमाओं पर लगातार हमले कर रही है, उसने भारत के सैन्य ठिकानों पर हमला करने के लिए ड्रोन, लंबी दूरी के हथियार, युद्धक हथियार और लड़ाकू विमानों का इस्तेमाल किया है. भारत ने कई खतरों को नाकाम कर दिया, लेकिन पाकिस्तान ने 26 से अधिक स्थानों पर हवाई मार्ग से घुसपैठ करने की कोशिश की.' उन्होंने आगे कहा, 'पाकिस्तान ने पंजाब के वायुसेना बेस को निशाना बनाने के लिए रात 1:40 बजे हाई-स्पीड मिसाइलों का इस्तेमाल किया. उन्होंने स्वास्थ्य सुविधाओं और स्कूलों पर भी हमला किया.'

Advertisement


 

पाकिस्तान के झूठे दावे साफ हो चुके

विदेश सचिव मिस्री ने फेक न्यूज को लेकर भी आगाह किया. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के झूठे दावे साफ हो चुके हैं. पाकिस्तानी सरकारी एजेंसियां हमले और तबाही का दावा कर रही हैं. कह रहे हैं कि मिलिट्री फैसिलिटी तबाह की है, यह सब झूठ है. यह दावे किए गए हैं कि पावर, इन्फ्रास्ट्रक्चर सिस्टम पर बड़े हमले किए गए, यह सब झूठ है. पाकिस्तान लगातार नागरिकों और नागरिक इमारतों को निशाना बना रहा है. भारत में कम्युनल विवाद खड़ा करने की कोशिश कर रहा है. जम्मू-कश्मीर और पंजाब में सिविलियन मारे जा रहे हैं, इमारतें क्षतिग्रस्त हो रही हैं. जम्मू-कश्मीर में एक प्रशासनिक अधिकारी मारा जा रहा है. फिलहाल भारत के सैन्य ठिकाने सुरक्षित हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें:- पाकिस्‍तान को 6 जगह घुसकर दिया गया जवाब, लड़ाकू विमानों का भी इस्‍तेमाल, जानें सेना ने क्‍या बताया

Advertisement