Pahalgam Terrorist Attack: पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान को भारत से कार्रवाई का डर है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पाकिस्तान में बुधवार को एक बड़ी बैठक हुई. जिसमें इस हमले के बाद की स्थितियों को मंथन किया गया है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आज पाकिस्तान में एक बड़ी बैठक हुई. जिसमें तीनों सेना के प्रमुख भी शामिल रहे. इस बैठक में पहलगाम आतंकी हमले के बाद की स्थितियों पर चर्चा हुई. बैठक के इतर पाकिस्तान एयरफोर्स को चाक-चौबंध रखा गया है. इस बैठक में पाकिस्तान सेना प्रमुख सहित अन्य सभी जिम्मेदार अधिकारी मौजूद थे.
2016 और 2019 में भारत ने आतंकी हमले के बाद दिया था करारा जवाब
पाकिस्तान ने पहलगाम आतंकी हमले में अपना हाथ होने से इनकार कर दिया है. लेकिन पाकिस्तान इस हमले के बाद जवाबी कार्रवाई के डर से चौकन्ना है. मालूम हो कि इससे पहले 2016 में आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान पर सर्जिकल स्ट्राइक किया था. साथ ही 2019 में भी आतंकी हमले के बाद बालाकोट पर एयर स्ट्राइक के जरिए पाकिस्तान में छिपे आतंकियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की थी.
इससे पहले पाकिस्तान ने बुधवार को कहा कि वह जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में पर्यटकों के मारे जाने पर शोक व्यक्त करता है. बता दें कि इस हमले में 26 लोग मारे गए, जिनमें से ज्यादातर पर्यटक हैं.
पहलगाम आतंकी हमले पर पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने क्या कहा
पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने हमले के बारे में मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा, ‘‘हम अनंतनाग जिले में हुए हमले में पर्यटकों की जान जाने से चिंतित हैं. हम मृतकों के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हैं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं.
यह भी पढ़ें - पहलगाम आतंकी हमले के 24 घंटे बाद कहां तक पहुंची जांच? जानिए आतंकियों के बारे में 5 बातें