पाकिस्तान के हमले के चलते पंजाब में अगले 3 दिन तक स्कूल-कॉलेज बंद

पंजाब में अलर्ट जारी कर दिया गया है और सीमावर्ती जिलों में स्कूल बंद कर दिए गए हैं जबकि सभी पुलिसकर्मियों की छुट्टियां भी रद्द कर दी गई हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
जम्मू-कश्मीर में भी सभी शिक्षण संस्थान दो दिन के लिए बंद
चंडीगढ़:

पंजाब सरकार ने बृहस्पतिवार को राज्य में अगले तीन दिनों के लिए शैक्षणिक संस्थानों को बंद करने का आदेश दिया. भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के मद्देनजर बृहस्पतिवार रात यह आदेश जारी किया गया. पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘स्थिति को देखते हुए यह आदेश दिया जाता है कि पूरे पंजाब में सभी स्कूल, कॉलेज और विश्वविद्यालय अगले तीन दिनों के लिए पूरी तरह से बंद रहेंगे.''

अधिकारियों ने बताया कि भारत द्वारा पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में आतंकवादी ठिकानों पर हमला करने के एक दिन बाद पंजाब में अलर्ट जारी कर दिया गया है और सीमावर्ती जिलों में स्कूल बंद कर दिए गए हैं जबकि सभी पुलिसकर्मियों की छुट्टियां भी रद्द कर दी गई हैं. 

जम्मू-कश्मीर सरकार ने बृहस्पतिवार को एहतियात के तौर पर केंद्र शासित प्रदेश के सभी स्कूलों, कॉलेजों और विश्वविद्यालयों को दो दिन के लिए बंद करने का आदेश दिया. शिक्षा मंत्री सकीना इटू ने ‘पीटीआई-भाषा' को बताया, ‘‘जम्मू-कश्मीर के सभी स्कूल, कॉलेज और विश्वविद्यालय शुक्रवार और शनिवार को बंद रहेंगे.''

उन्होंने कहा कि मौजूदा सुरक्षा स्थिति को देखते हुए एहतियात के तौर पर शिक्षण संस्थानों को बंद करने का फैसला लिया गया है. यह फैसला तब सामने आया, जब रक्षा मंत्रालय ने कहा कि भारत ने बृहस्पतिवार रात जम्मू, पठानकोट और उधमपुर स्थित सैन्य स्टेशनों सहित विभिन्न प्रमुख भारतीय प्रतिष्ठानों पर ड्रोन और मिसाइल से हमला करने की पाकिस्तान की कोशिशों को विफल कर दिया.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Nitish Kumar Oath Ceremony: 10वीं बार फिर नीतीश कुमार, कौन है 'Special-26' का हिस्सा? | Syed Suhail