बिहार में एक बार फिर से पकड़ौआ शादी की घटना सामने आई है. इस बार यह घटना सीएम नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा में घटी है. पकड़ौआ विवाह प्रथा खत्म हो चुकी है. इस शादी में युवक को बंधक बनाकर जबरन विवाह करवा दिया जाता है. घटना जिले के मानपुर थाना क्षेत्र के परोहा गांव की है. वहां ग्रामीणों ने एक युवक को पकड़कर उसका जबरदस्ती विवाह करा दिया. धनुकी गांव के निवासी युवक ने इस मामले में मानपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई है. युवक ने बताया कि उसे रात भर बंधक बनाकर रखा गया और उसके साथ मारपीट भी की गई है.
युवक 11 नवंबर को छठ पूजा का प्रसाद देने के लिए अपनी बहन के ससुराल सरबहदी गया था. जब वह प्रसाद देकर घर लौट रहा था उसी दौरान परोहा गांव के पास कुछ लोगों ने हथियार के बल पर उसे बंधक बना लिया और उसकी जबरदस्ती शादी करवा दी. जब युवक ने शादी से मना किया तो उसके साथ मारपीट भी की गई है.
इस घटना के वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह शादी के वक्त युवक के साथ कैसा बर्ताव किया जा रहा है. युवक ने मामले को लेकर मानपुर थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई और न्याय की गुहार लगाई है. मानपुर थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने कहा कि जांच के बाद ही इसके बारे में पता चल पाएगा. सोशल मीडिया पर युवक की शादी का वीडियो वायरल हो रहा है.