NDTV ने इस हमले में शामिल टेरर मॉड्यूल पर खुलासा किया था.
पहलगाम में 22 अप्रैल को बड़ा आतंकी हमला हुआ था. ये हमला देश के आत्मा पर था. बैसरन घाटी जो मिनी स्विटजरलैंड के नाम से भी जानी जाती है, वहां आतंकियों ने सैलानियों को निशाना बनाया था और 26 सैलानियों को मौत के घाट उतार दिया था. यहां सैलानी अपने जीवन के अनमोल पल जी रहे थे और अचानक गोलियों की गूंज ने उनकी ज़िंदगी को ज़हर बना दिया. वादियों के बीच लोगों की हंसी कुछ ही देर में चीखों में बदल गई. देखते ही देखते ख़ूबसूरत वादी में सन्नाटा पसर गया.
26 सैलानियों की मौत से देश में गुस्सा है. कश्मीर से कन्याकुमारी तक लोगों का आक्रोश सड़कों पर दिख रहा है. ये लोग लगातार इंसाफ की मांग कर रहे हैं और इसी से जुड़ी है हमारी आज की मुहिम... देश मांगे इंसाफ. आप भी हमारी इस मुहिम से जुड़ सकते हैं. 7303388311 पर हमें व्हाट्सएप्प कर अपनी राय साझा कर सकते हैं.
हमले के बाद से NDTV EXCLUSIVE जानकारी लेकर आ रहा है. NDTV वहां भी पहुंचा है, जहां आतंकी ऐसे हमलों को अंजाम देकर पनाह लेते हैं. इसी से जुड़ा हमारा आज का सवाल है. पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान को कैसा जवाब देना चाहिए ?
पहलगाम हमले के बाद से NDTV लगातार बड़े खुलासे कर रहा है. हम कश्मीर ही नहीं बल्कि देश के दूसरे हिस्सों से लगातार रिपोर्ट लेकर आ रहे हैं. जिसमें बड़े खुलासे है. सरकार और सुरक्षाबलों का एक्शन है. साथ ही लोगों को गुस्सा किस कदर फूटा है.कश्मीर की आवाम में इस हमले के बाद से गम के साथ-साथ गुस्सा है.
अब तक के 4 बड़े खुलासे
NDTV ने इस हमले में शामिल टेरर मॉड्यूल पर खुलासा किया था. इसमें शामिल आतंकियों की पूरी जानकारी आपके सामने लेकर आए थे. दूसरा खुलासा आतंकियों की पनाहगाह गुफाओं का किया था. यहां NDTV की टीम पहुंची थी. जहां आतंकी ऐसी वारदात को अंजाम देकर छिपते रहे हैं. तीसरा खुलासा आतंकी आदिल से जुड़ा हुआ था. इस हमले में शामिल पाकिस्तानी आतंकियों की मदद आदिल कर रहा था. आदिल ही उन्हें सीमापार से यहां लेकर आया था और पनाह दी थी. चौथा खुलासा आतंकियों की लिस्ट जारी होने को लेकर किया था. घाटी में 14 आतंकी एक्टिव है, जो कि अलग-अलग आतंकी संगठनों से जुड़े हुए हैं.