आतंक के खिलाफ सेना का ऑपरेशन, IED के इस्तेमाल से उड़ाया एक और आतंकी का घर, वीडियो आया सामने

पहलगाम आतंकी हमले के बाद सेना जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ विशेष अभियान चला रही है. इस अभियान के तहत आतंकियों के घरों को धाराशायी किया जा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

सेना ने आतंकी के घर को किया धाराशायी

श्रीनगर:

पहलगाम में हुआ आतंकी के हमले के बाद सेना आतंक के खिलाफ एक मुहिम शुरू कर चुकी है. जिसके तहत सेना आतंकियों के ठिकानों और उनको घरों को धाराशायी करने में लगी है. सेना ने पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) के एक आतंकी के घर को आईईडी ब्लॉस्ट से उड़ा दिया है. इस आतंकी का यह घर कुपवाड़ा जिले में स्थित था. पुलिस ने अपने इस ऑपरेशन का एक वीडियो भी जारी किया है, जिसमें दिख रहा है कि किस तरह से सेना ने आतंकी के घर को उड़ाया है. सेना के अनुसार ये घर आतंकी फारूक अहमद तडवा का है. आपको बता दें कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद बीते कुछ दिनों में आतंकियों के घरों पर सेना का किया गया ये छठा ऑपरेशना है. सेना ने अब तक 6 आतंकियों के घरों को गिराया है.  

आपको बता दें कि इससे पहले पुलवामा जिले के त्राल में आसिफ शेख और बिजबेहरा में आदिल ठोकर के घरों को विस्फोट करके जमींदोज कर दिया गया. इन आतंकियों पर 22 अप्रैल को पहलगाम के बैसरन में हुए विनाशकारी हमले में शामिल होने का संदेह है. अनंतनाग जिले का निवासी ठोकर 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए नरसंहार का मुख्य आरोपी है. वह कथित तौर पर 2018 में पाकिस्तान गया था, जहां उसने पिछले साल जम्मू-कश्मीर लौटने से पहले आतंकी प्रशिक्षण लिया था. पुलिस का मानना है कि वह पाकिस्तानी आतंकवादियों के लिए स्थानीय गाइड के तौर पर काम कर रहा था. पुलवामा निवासी आसिफ शेख पर इस हमले में शामिल होने का संदेह है. पुलिस ने गुरुवार को ठोकर और दो अन्य आतंकवादियों के स्केच जारी किए थे, जिनके पहलगाम हमले में शामिल होने की बात कही जा रही है.

Advertisement
Topics mentioned in this article