पहलगाम हमले के 2 महीने: पकड़ा गया आतंकियों को पनाह देने वाला 2 आरोपी

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने 27 अप्रैल को मामले की जांच अपने हाथ में ली, लेकिन दो महीने बाद भी चार मुख्य आतंकी फरार हैं.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
नई दिल्ली:

 राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) को पहलगाम आतंकी हमले के मामले में बड़ी सफलता मिली है. एजेंसी ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है, जो पाकिस्तान से आए लश्कर-ए-तैयबा (LeT) के आतंकियों को पनाह देने में शामिल थे. आतंकी हमले से पहले इन आतंकियों को पूरी योजना के साथ पनाह दी गई थी.  हमला धार्मिक पहचान के आधार पर पर्यटकों को निशाना बनाकर किया गया था, जिससे यह हमला और भी निर्मम और दर्दनाक माना जा रहा है. 

गिरफ्तार किए गए लोगों के नाम परवेज़ अहमद जोठर (बाटकोट, पहलगाम) और बशीर अहमद जोठर (हिल पार्क, पहलगाम) हैं. एनआईए की जांच में सामने आया है कि इन दोनों ने तीन हथियारबंद आतंकियों को हमला करने से पहले अपने इलाके में एक अस्थायी झोपड़ी (ढोक) में ठहराया, खाना खिलाया और जरूरी सामान मुहैया कराया.

बताते चलें कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल 2025 को हुए भीषण आतंकी हमले को दो महीने बीत चुके हैं, लेकिन 26 निर्दोष पर्यटकों की हत्या करने वाले चार आतंकी अब तक सुरक्षाबलों की पकड़ से बाहर हैं. इस हमले ने पूरे देश को झकझोर दिया था, और भारत ने जवाब में 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान-अधिकृत कश्मीर (पीओके) में आतंकी ठिकानों को नष्ट किया. फिर भी, मुख्य अपराधियों की गिरफ्तारी में देरी ने कई सवाल खड़े किए हैं. सुरक्षाबल किन चुनौतियों का सामना कर रहे हैं, और इस हमले के बाद अब तक क्या हुआ, आइए जानते हैं. 

पहलगाम हमले का घटनाक्रम

22 अप्रैल 2025 को पहलगाम की बैसरन घाटी में आतंकियों ने पर्यटकों पर अंधाधुंध गोलीबारी की. हमलावरों ने धर्म पूछकर हिंदुओं को निशाना बनाया, जिसमें 26 लोग मारे गए और 17 घायल हुए. हमले की जिम्मेदारी लश्कर-ए-तैयबा और द रेसिस्टेंस फ्रंट (TRF) ने ली. भारत ने तुरंत इसे पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद करार दिया.

23 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सऊदी अरब की यात्रा बीच में छोड़कर दिल्ली में सुरक्षा समीक्षा बैठक की. कैबिनेट सुरक्षा समिति (CCS) ने पाकिस्तान के खिलाफ कठोर कार्रवाई का फैसला किया. 24 अप्रैल को पीएम मोदी ने बिहार के मधुबनी में कहा कि हमलावरों को "कल्पना से परे सजा" दी जाएगी.

ऑपरेशन सिंदूर: भारत का जवाब

7 मई 2025 को भारतीय सशस्त्र बलों ने 'ऑपरेशन सिंदूर' शुरू किया. इस अभियान में राफेल, ब्रह्मोस मिसाइलों, और S-400 रक्षा प्रणाली का उपयोग कर पाकिस्तान और पीओके में जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा के 9 आतंकी ठिकानों को नष्ट किया गया. भारतीय सेना ने 100 से अधिक आतंकियों को मार गिराया, जिनमें मुदस्सर खार, हाफिज जमील, और यूसुफ अजहर जैसे बड़े नाम शामिल थे.
  
पाकिस्तान ने दावा किया कि भारत के हमलों में 26 नागरिक, जिनमें दो बच्चे शामिल थे, मारे गए.  हालांकि, भारत ने इसे खारिज करते हुए कहा कि केवल आतंकी ठिकाने निशाना बनाए गए. ऑपरेशन में 5 भारतीय जवान शहीद हुए, लेकिन सभी पायलट सुरक्षित लौटे.

गिरफ्तारी में देरी के क्या हैं कारण

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने 27 अप्रैल को मामले की जांच अपने हाथ में ली, लेकिन दो महीने बाद भी चार मुख्य आतंकी फरार हैं.

सुरक्षाबलों के सामने हैं कई चुनौतियां

पहलगाम का पहाड़ी इलाका और घने जंगल आतंकियों के छिपने के लिए अनुकूल हैं. खुफिया जानकारी की कमी के कारण भी हमलवार अब तक बच रहे हैं. माना जाता है कि हमलावर पीओके में छिपे हो सकते हैं, जहां पाकिस्तानी सेना की मौन सहमति से उन्हें संरक्षण मिल रहा है. लश्कर और TRF का स्थानीय समर्थन और स्लीपर सेल नेटवर्क जांच को जटिल बना रहा है. 

Advertisement

12 मई को भारत और पाकिस्तान के डीजीएमओ की बातचीत के बाद युद्धविराम हुआ, लेकिन आतंकियों की घुसपैठ की कोशिशें जारी हैं.  8 मई को बीएसएफ ने पीओके में एक आतंकी लॉन्च पैड को नष्ट किया. जम्मू-कश्मीर में 48 पर्यटन स्थल बंद हैं, और 32 हवाई अड्डे 15 मई तक बंद रहे. 

Featured Video Of The Day
Uttarakhand Cloudburst: Dharali के बाद अब Tharali में कुदरत का 'तांडव'! | Weather Update
Topics mentioned in this article