हमें इंसाफ चाहिए... अमित शाह से मिलते ही फफक कर रो पड़े पीड़ित परिजन

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 निर्दोष लोगों की जान चली गई. पूरी दुनिया ने इस घटना की निंदा की है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने पहलगाम आतंकी हमले में शहीद हुए लोगों को श्रद्धांजलि दी. अमित शाह उस जगह पर भी गए जहां आतंकियों ने इस कायराना हमले को अंजाम दिया था. इस दौरान गृहमंत्री ने आतंकी हमले में मारे गए लोगों के परिजनों से भी मुलाकात की. गृहमंत्री के सामने परिजन रो पड़े.  फफकते हुए परिजनों ने न्याय की मांग की. 

एक्शन में सरकार

पहलगाम में हुए आतंकी हमले से आहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सऊदी अरब दौरा रद्द कर तुरंत भारत लौटे. दिल्ली पहुंचते ही एयरपोर्ट पर उन्होंने आपात बैठक बुलाई. इस अति महत्वपूर्ण बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, विदेश मंत्री एस. जयशंकर और विदेश सचिव मौजूद थे. प्रधानमंत्री की विदेश यात्रा से वापसी के तुरंत बाद इस उच्च स्तरीय बैठक में हमले की गंभीरता, अंतरराष्ट्रीय प्रतिक्रिया और सुरक्षा रणनीतियों पर विस्तार से मंथन किया गया.

Advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस और प्रधानमंत्री मोहम्मद बिन सलमान के साथ द्विपक्षीय बैठक में शामिल होने के बाद बाकी कार्यक्रम छोड़कर बुधवार सुबह स्वदेश लौट आए.

Advertisement

अधिकारियों के अनुसार जम्मू कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को आतंकवादियों ने करीब 26 लोगों की हत्या कर दी, जिनमें से ज्यादातर पर्यटक थे. इस हमले में कई अन्य लोग घायल हो गए. जगदाले पांच सदस्यीय समूह का हिस्सा थे, जिसमें उनकी पत्नी प्रगति, बेटी असावरी, कौस्तुभ गणबोटे और संगीता गणबोटे भी शामिल थे, जो मंगलवार को पहलगाम गए थे. पुणे में मानव संसाधन पेशेवर 26 वर्षीय असावरी ने 'पीटीआई-भाषा' को बताया कि उनके पिता और चाचा को आतंकवादियों ने बेताब घाटी में स्थित 'मिनी स्विट्जरलैंड' पर गोली मार दी. उन्होंने कहा, 'वहां कई पर्यटक मौजूद थे, लेकिन आतंकवादियों ने विशेष रूप से पुरुष पर्यटकों को निशाना बनाया.

Advertisement

आतंकी हमले में मारे गए लोगों की लिस्ट

नामराज्य
1लेफ्टिनेंट विनय नरवालहरियाणा
2मंजु नाथकर्नाटक
3शुभम द्विवेदीउत्तर प्रदेश
4संजय लेलेमहाराष्ट्र
5अतुल मोनेमहाराष्ट्र
6दिलीप डिसलेमहाराष्ट्र
7संतोष जगदालेमहाराष्ट्र
8कौस्तुभ गनबोटेमहाराष्ट्र
9प्रशांत कुमार
10मनीष रंजन
11सैयद हुसैन शाहजम्मू कश्मीर
12सुशील नथयालमध्य प्रदेश
13हेमंत सुहास जोशीमहाराष्ट्र
14नीरज उधवानीउत्तराखंड
15बीतन अधिकारीपश्चिम बंगाल
16सुदीप  न्यौपानेनेपाल
17मनीष रंजन बिहार
18एन रामचंद्रन केरला
19दिनेश अग्रवालचंडीगढ़
20समीर गुहारपश्चिम बंगाल
21जे सचिंद्र मोलीआंध्रप्रदेश
22मधुसूदन सोमस्टीकर्नाटक 
23संतोष जहदाकर्नाटक
24भारत भूषणकर्नाटक
25सुमित परमारगुजरात 
26यतेश परमारगुजरात
Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: मरने वालों को कैसे मिलेगा इंसाफ? | NDTV Election Cafe
Topics mentioned in this article