पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 निर्दोष लोगों की जान चली गई. मंगलवार को हुई घटना के 24 घंटे बाद सरकार और जांच एजेंसी पूरे एक्शन में दिख रही है. एक तरफ जहां जांच एजेंसी की तरफ से स्केच जारी किए गए और सेना की तरफ से सर्च ऑपरेशन जारी है वहीं दूसरी तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी विदेश यात्रा को बीच में ही रोककर वापस दिल्ली आ गए हैं. प्रधानमंत्री ने इस मुद्दे पर उच्चस्तरीय बैठक की है वहीं गृहमंत्री अमित शाह घटना के बाद से घाटी में कैंप किए हुए हैं.
ये भी पढ़ें-:
इन लोगों को तो... पहलगाम आतंकी हमले पर असदुद्दीन ओवैसी का आया बड़ा बयान, पढ़ें क्या कुछ कहा
आइए जानते हैं इस मामले में जांच एजेंसी कहां तक पहुंची है
स्केच जारी किए गए : जांच एजेंसी ने आतंकियों के 3 स्केच जारी किए हैं. ये स्केच उन आतंकियों के हैं जिन्होंने मंगलवार को इस घटना को अंजाम दिया था. शुरुआती जानकारी और प्रत्यक्षदशिर्यों से बातचीत के आधार पर इसे जारी किया गया है.
आतंकियों के फोटो भी जारी किए गए: सुरक्षा एजेंसियों ने कुछ आतंकियों की तस्वीर जारी की है. सूत्रों के अनुसार सामने आई तस्वीर में 4 में से एक आतंकी इस हमले में शामिल था. हालांकि सुरक्षा एजेंसियों की तरफ से अभी इसे लेकर जांच चल रही है.
द रेजिस्टेंस फ्रंट ने घटना को दिया अंजाम: द रेजिस्टेंस फ्रंट ने दिया है घटना को अंजाम: ए. केंद्रीय एजेंसी के सूत्रों के अनुसार, प्रतिबंधित पाकिस्तान स्थित लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के से जुड़े- द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) ने हमले की जिम्मेदारी ली है. माना जाता है कि TRF को पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISIS का समर्थन मिला हुआ है और यह लश्कर के संस्थापक और 26/11 के मास्टरमाइंड हाफिज सईद का प्रॉक्सी है.
क्या सैफुल्लाह खालिद है मास्टर माइंड: इंटेलिजेंस सूत्रों ने बताया कि पहलगाम अटैक में दो विदेशी आतंकी और दो लोकल आतंकी शामिल थे. सूत्रों ने कहा कि पहलगाम हमले का मास्टर माइंड सैफुल्लाह खालिद है. यह पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) से ऑपरेट करता है. इसकी लोकेशन रावलकोट बताई गई है. सैफुल्लाह ने एक महीने पहले हमले की चेतावनी भी दी थी.
पहलगाम आतंकी हमले के बाद पीएम मोदी सऊदी दौरे को बीच में छोड़कर देश वापस लौट आए. पीएम मोदी जैसे ही एयरपोर्ट पर उतरे, उन्होंने पहलगाम आतंकी हमले को लेकर तुरंत एयरपोर्ट पर बड़ी बैठक की. इस बैठक में पीएम मोदी के साथ अजित डोभाल और एस जयशंकर भी मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें-: बदला लेगा हिंदुस्तानः स्केच तैयार, अब होगा वार... ये हैं पहलगाम आतंकी हमले के वे 3 गुनहगार