पहलगाम अटैक: एफडब्ल्यूआईसीई ने पाक कलाकारों के बहिष्कार का आह्वान किया

एफडब्ल्यूआईसीई ने कहा कि पहले से जारी निर्देशों के बावजूद, हमें हाल ही में हिंदी फिल्म 'अबीर गुलाल' के लिए पाकिस्तानी अभिनेता फवाद खान के साथ काम किए जाने के बारे में जानकारी दी गई है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पाकिस्तानी कलाकारों और उनकी फिल्मों के बहिष्कार की मांग को फिर से हवा दे दी है, जिसकी शुरुआत फवाद खान की आगामी हिंदी फिल्म 'अबीर गुलाल' से हुई है. मंगलवार को दक्षिण कश्मीर के पहलगाम में एक प्रमुख पर्यटक स्थल पर हुए एक आतंकवादी हमले में कम से कम 26 लोग मारे गए, जिनमें ज्यादातर पर्यटक थे.

बुधवार को एक बयान में, फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज' (एफडब्ल्यूआईसीई) ने एक बार फिर भारतीय फिल्म और मनोरंजन उद्योग से सभी पाकिस्तानी कलाकारों, गायकों और तकनीशियनों के साथ काम नहीं करने का आह्वान किया.

एफडब्ल्यूआईसीई ने कहा कि पहले से जारी निर्देशों के बावजूद, हमें हाल ही में हिंदी फिल्म 'अबीर गुलाल' के लिए पाकिस्तानी अभिनेता फवाद खान के साथ काम किए जाने के बारे में जानकारी दी गई है. पहलगाम में हुए हालिया हमले के मद्देनजर, एफडब्ल्यूआईसीई एक बार फिर किसी भी भारतीय फिल्म या मनोरंजन प्रोजेक्ट में काम करने वाले सभी पाकिस्तानी कलाकारों, गायकों और तकनीशियनों का पूर्ण बहिष्कार करने के लिए बाध्य है. इसमें दुनिया में कहीं भी काम करना या प्रस्तुति देना शामिल है.

एफडब्ल्यूआईसीई ने पुलवामा आतंकी हमले के बाद फरवरी 2019 में यह निर्देश जारी किया था, जिसमें सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे.पांच लाख से अधिक सदस्यों वाले एफडब्ल्यूआईसीई ने चेतावनी दी है कि वह पाकिस्तानी कलाकारों के साथ काम करने वालों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करेगा.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Congress 140 Years | "…आपने बदमाशी कर दी", RSS की तारीफ पर Digvijay Singh से बोले Rahul Gandhi
Topics mentioned in this article