पाकिस्‍तान पर कल बड़ा वार! पीएम मोदी लेंगे CCS की बैठक

पहलगाम आतंकी हमले के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है. पाकिस्तान की तरफ से लगातार विवादस्पद बयान दिए जा रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

पहलगाम हमले के बाद पूरे देश में आक्रोश है. बुधवार सुबह 11 बजे सुरक्षा मामलों की समिति CCS की बैठक होगी. 
पीएम की अध्यक्षता में यह बैठक होगी. पहलगाम हमले के बाद दूसरी बार सीसीएस की बैठक होगी. सुरक्षा तैयारियों को लेकर इस बैठक में चर्चा होगी. सीसीएस की बैठक के बाद पीएम की अध्यक्षता में CCPA ( Cabinet Committee on Political Affairs) की भी अहम बैठक होगी. 

CCPA में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, जीतनराम मांझी, सर्वानंद सोनेवाल, राजमोहन नायडु समेत अन्य वरिष्ठ मंत्री सदस्य हैं.  

बताते चलें कि भारत ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान पर कई कूटनीतिक स्ट्राइक किए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट ऑन सिक्योरिटी (CCS) ने पांच बड़े फैसले लिए थे और पाकिस्तान की हेकड़ी निकाल दी थी. भारत के इन 5 फैसलों से पाकिस्तान के सुधरने की तो गुंजाइश नहीं है, लेकिन उसका बहुत कुछ बिगड़ना जरूर तय है. यही कारण है कि आनन-फानन में पाकिस्तान ने गुरुवार को अपनी राष्ट्रीय सुरक्षा समिति की बैठक बुलाई थी. 

  • भारत ने पाकिस्तान से सिंधु समझौता स्थगित कर दिया. 
  • एक मई से अटारी बॉर्डर बंद करने का ऐलान किया गया है.
  • 48 घंटे में पाकिस्तान नागरिकों को भारत छोड़ने का आदेश किया गया है.
  • सेना को हाई अलर्ट पर रहने को कहा गया है.
  • पाक राजनायिकों को भारत छोड़ने का आदेश दिया गया है. 

ये भी पढ़ें-: पाकिस्‍तान पर कल बड़ा वार! पीएम मोदी लेंगे CCS की बैठक

Featured Video Of The Day
खुदा की कसम खाओ टिकट पाओ! Owaisi की पार्टी AIMIM का Bihar Election 2025 के लिए अनोखा 'वफादारी टेस्ट'
Topics mentioned in this article