गूगल मैप से समझिए कहां हुआ आतंकी हमला, आतंकियों ने क्यों बनाया इस जगह को निशाना?

बैसरन पहलगाम में एक प्रमुख पर्यटन स्थल है. पहलगाम से खच्चरों के माध्यम से इस क्षेत्र तक पहुंचा जा सकता है और रास्ते में पहलगाम शहर व लिद्दर घाटी का मनोरम दृश्य देखा जा सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
नई दिल्ली:

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 निर्दोष लोगों की जान चली गई. जहां यह घटना हुई है उसे ‘मिनी स्विट्जरलैंड' के नाम से जाना जाता है. यह पहलगाम शहर के निकट है और इस इलाके के नाम बैसरन है. यह 2019 में पुलवामा में हमले के बाद घाटी में हुआ सबसे बड़ा हमला है. पहलगाम शहर से लगभग छह किलोमीटर दूर बैसरन चीड़ के पेड़ों के घने जंगलों और पर्वतों से घिरा एक विशाल घास का मैदान है तथा देश व दुनिया के पर्यटकों के बीच पसंदीदा स्थान है.

अधिकारियों और प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हथियारबंद आतंकवादी ‘मिनी स्विट्जरलैंड' के नाम से मशहूर इस पर्यटन स्थल पर पहुंचे और भोजनालयों के आसपास घूम रहे, खच्चर की सवारी कर रहे, पिकनिक मना रहे पर्यटकों पर गोलीबारी शुरू कर दी. कश्मीर घाटी में हुए इस हमले में कम से कम 20 लोग घायल हो गए.

बैसरन पहलगाम में एक प्रमुख पर्यटन स्थल है. पहलगाम से खच्चरों के माध्यम से इस क्षेत्र तक पहुंचा जा सकता है और रास्ते में पहलगाम शहर व लिद्दर घाटी का मनोरम दृश्य देखा जा सकता है. यह उन पर्वतारोहियों के लिए शिविर स्थल भी है जो तुलियन झील तक जाते हैं.

Advertisement

पर्यटकों के बीच बेहद लोकप्रिय है यह जगह

भारत और दुनिया भर के कई फिल्मों में इस घाटी को दृश्य को फिल्माया गया हैं.  यहां घास का एक मैदान है और चारों तरफ बड़े बड़े देवदार के पेड़ और पहाड़ दिखाई देते हैं.  यह पूरा इलाका देवदार के घने जंगलों से घिरा हुआ है और बर्फ से ढंके हुए पहाड़ इसके चारों तरफ है. जम्मू कश्मीर में पर्यटन के लिहाज से बैसारन घाटी काफी चर्चित स्थान है. 

Advertisement

आतंकी हमले से पर्यटन उद्योग को लग सकता है बड़ा झटका

पहलगाम लिद्दर नदी के किनारे 7,200 फीट की ऊंचाई पर स्थित है. यह स्थल अपनी प्राकृतिक सुंदरता, बर्फ से ढके पहाड़ों, हरे-भरे घास के मैदानों और शांत वातावरण के लिए विश्व प्रसिद्ध है. हर साल हजारों देशी-विदेशी पर्यटक यहां की मनोरम वादियों का लुत्फ उठाने आते हैं.  इस आतंंकी हमले से इस इलाके में तेजी से बढ़ रहे पर्यटन को झटका लग सकता है.

Advertisement

पहलगाम से लगभग 7 किलोमीटर दूर बेताब घाटी पर्यटकों के बीच सबसे लोकप्रिय स्थलों में से एक है. इस घाटी का नाम बॉलीवुड फिल्म "बेताब" से प्रेरित है, जिसकी शूटिंग यहीं हुई थी। बर्फ से ढके पहाड़, घने जंगल और लिद्दर नदी का साफ पानी इस घाटी को बेहद आकर्षक बनाता है. पर्यटक यहां पिकनिक, फोटोग्राफी और घुड़सवारी का आनंद लेते हैं. यह स्थान जोड़ों और परिवारों के बीचे बेहद लोकप्रिय है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें-: -
पहलगाम आंतकी हमला:नेवी के अधिकारी समेत 26 की गई हुई हत्या, यहां देखें पूरी लिस्ट

Featured Video Of The Day
PDP Chief Mehbooba Mufti को Pahalgam Attack पर आया गुस्सा, Amit Shah से कर दी अपील
Topics mentioned in this article