पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए विनय नरवाल की बहन ने सीएम सैनी से की अपील
मेरे भाई को आतंकियों ने मार दिया, सीएम सर हमें इंसाफ चाहिए. मैं अपने भाई को ऐसे ही नहीं जाने दे सकती... ये वो शब्द हैं जिन्हें सुनने के बाद किसी का भी कलेजा फटा रह जाएगा. पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए नौसेना के लेफ्टिनेंट विनय नरवाल का शव जब हरियाणा के करनाल पहुंचा तो सीएम सैनी उनकी अंतिम यात्रा में शामिल होने और श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे. इस दौरान जब वह विनय नरवाल के परिवार से मिले तो परिवारजन उनके सामने फफक-फफकर रोने लगे. सीएम सैनी ने उन्हें भरोसा दिया कि उनके साथ इंसाफ होगा. आपको बता दें कि सेना पहलगाम में लगातार अपना सर्च ऑपरेशन चला रही है.
जिसने भाई को मारा हमे उसका सिर चाहिए
सीएम सैनी से मुलाकात के दौरान विनय नरवाल की बहन ने कहा कि जिसने मेरे भाई को मारा मुझे वो सिर चाहिए. उन्होंने कहा कि सर हमारे भाई को सरेआम मारा गया है. हमें इंसाफ चाहिए. हम उन आतंकियों को ऐसे ही नहीं जाने दे सकते हैं. सीएम सैनी ने पीड़ित परिजनों को भरोसा दिया कि जिन्होंने भी इस घटना को अंजाम दिया है, हमारी सेना उन लोगों को नहीं छोड़ेगी.
हनीमून के लिए जम्मू-कश्मीर गए थे विनय नरवाल
पत्नी हिमांशी ने तिरंगे में लिपटे अपने पति के ताबूत को गले लगाकर अंतिम विदाई दी. इस मौके पर उपस्थित प्रत्येक व्यक्ति की आंखों में आंसू थे. विनय और हिमांशी का विवाह 16 अप्रैल को हुआ था और दोनों ‘हनीमून' के लिए जम्मू-कश्मीर के पहलगाम गये थे. पहलगाम के बैसरन में आतंकवादियों ने हिमांशी के सामने ही विनय नरवाल (26) की निर्मम हत्या कर दी. गुरुग्राम की रहने वाली हिमांशी पीएचडी कर रही हैं. हिमांशी ने कहा था कि भगवान उनकी (विनय नरवाल) आत्मा को शांति दें. हमें उन पर हर तरह से गर्व होना चाहिए और हम उन्हें हर तरह से गौरवान्वित करेंगे.
विनय नरवाल को अंतिम विदाई देने उमड़ी लोगों की भीड़
जैसे ही पार्थिव शरीर को करनाल लाया गया, बड़ी संख्या में लोग विनय को श्रद्धांजलि देने के लिए उमड़ पड़े. इस दौरान कुछ लोगों ने ‘पाकिस्तान मुर्दाबाद' के नारे लगाए.विनय नरवाल के पार्थिव शरीर को दूसरे वाहन से श्मशान घाट ले जाया गया. हिमांशी और परिवार के अन्य सदस्य इस अंतिम यात्रा में साथ थे.हजारों लोग विनय नरवाल की अंतिम यात्रा में शामिल हुए. करनाल में शाम में विनय नरवाल का अंतिम संस्कार किया गया और इस दौरान हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और पंजाब के वित्त मंत्री व आम आदमी पार्टी (आप) के नेता हरपाल सिंह चीमा भी मौजूद थे.