बिल्कुल गलत है... पहलगाम हमले पर दिए अपने बयान से बैकफुट पर रॉबर्ट वाड्रा, पढ़ें क्या कुछ कहा

रॉबर्ट वाड्रा ने पहलगाम हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा था कि ये संदेश देने की कोशिश हो सकती है कि देश के मुसलमान खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

रॉबर्ड वाड्रा ने अपने बयान पर दी सफाई

नई दिल्ली:

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले पर विवादित बयान देकर कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी के पति और बिजनेसमैन रॉबर्ट वाड्रा विरोधियों के निशाने पर आ गए हैं. उनके उस बयान की अब जमकर आलोचना हो रही है. चारों तरफ से आलोचना झेल रहे रॉबर्ड वाड्रा ने अपने पुराने बयान को लेकर अब बैकफुट पर दिख रहे हैं. उन्होंने पीटीआई से खास बातचीत में कहा है कि मेरी बातों का गलत मतलब निकाला गया है. 

रॉबर्ट वाड्रा ने कहा कि ये बिल्कुल गलत है, मुझे अफसोस ये आतंकी हमला हुआ है. मैं खुद पहलगाम जाने वाला था, मुझे भी पता है कि लोग अगर वहां छुट्टी के लिए गए हैं तो उनके परिवार पर क्या बीती होगा. मैंने अपने सहयोगियों को भी करनाल भेजा है. जहां भी जो भी मैं सहायता दे सकता हूं मैं सहायता देता हूं. हिंदू मुस्लिम जिनको भी सहायता की जरूरत होती है मैं वहां जाता हूं.

ऐसे हमलों के खिलाफ भारत का हर नागरिक उठेगा और अपनी फौज को और मजबूत करने के लिए बोलेगा. मैं ये कह रहा हूं कि हमें एक जुट होना है. हमे आतंकवाद के खिलाफ खड़ा होना है. जो भी गलत करता है हमें उसके खिलाफ बोलना चाहिए. हमें ऐसे समय में एकजुट होना चाहिए. वाड्रा ने आगे कहा कि मेरी बातों को गलत मायनें देना गलत है. मैं आतंकवाद के खिलाफ हूं और ऐसी घटनाओं की निंदा करता हूं. कभी ऐसा होता है तो हमें पार्टी लाइन से ऊपर उठकर इसका विरोध करना चाहिए. 

Advertisement

BJP ने साधा था निशाना 

बीजेपी रॉबर्ड वाड्रा के बयान को लेकर शुरू से ही हमलावर दिख रही है. बीजेपी आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने कहा कि चौंकाने वाली बात है! सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा ने बेशर्मी से आतंकी घटना का बचाव किया और आतंकवादियों की निंदा करने के बजाय उन्हें संरक्षण देने की पेशकश की. वे यहीं नहीं रुके, बल्कि पाकिस्तानी आतंकवादियों द्वारा किए गए अत्याचारों के लिए भारत पर दोष मढ़ दिया.'

Advertisement

रॉबर्ट वाड्रा ने क्या कहा था

रॉबर्ट वाड्रा ने पहलगाम हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा था कि ये संदेश देने की कोशिश हो सकती है कि देश के मुसलमान खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. उनके इस बयान पर भारतीय जनता पार्टी ने मोर्चा खोल दिया. 

Advertisement

निशिकांत दुबे ने भी साधा था निशाना

बीजेपी के 4 बार से लगातार सांसद निशिकांत दुबे ने भी रॉबर्ट वाड्रा की आलोचना की. उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा था कि दुख की इस घड़ी में भी गांधी परिवार को मुसलमान दिखता है, कांग्रेस के इसी मानसिकता ने आज देश में नफ़रत का पौधा अंकुरित कर दिया है. भारत सनातन धर्म के कारण ही कश्मीर से कन्याकुमारी तक एक है. भारत माननीय प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में मज़बूत व कामयाब है और होगा ही,आतंकवादी व उनके संरक्षक मारे जाएंगे,भारत के बाहर बैठे दुश्मन और मुसलमानों को भड़काने वाले देश के अंदर के दुश्मन नेस्तनाबूद होंगे. जय शिव|'

Advertisement
Topics mentioned in this article