सूनी मांग का बदला 'ऑपरेशन सिंदूर'
पहलगाम हमले का जवाब भारतीय सेना ने 'ऑपरेशन सिंदूर' (Operation Sindoor) से दिया. पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर से लेकर उसके दिल पंजाब के बहावलपुर तक 9 आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया गया. पहलगाम टेरर अटैक में कई सुहागिनों की मांग सूनी हो गई थी. अब उन्हें न्याय मिला है. सुहागिनों की मांग सूनी करने का जवाब भारत ने 'ऑपरेशन सिंदूर' से देकर आतंकियों को कड़ा संदेश दिया है. सूत्रों के मुताबिक सेना के इस जॉइंट ऑपरेशन को यह नाम खुद पीएम मोदी ने दिया था. भारतीय सेना ने पाकिस्तान, PoK में घुसकर आतंकियों के 9 ठिकानों को बर्बाद किया है. भारत की एयरस्ट्राइक में 70 लश्कर आतंकी और हैंडलर मारे गए हैं, ये संख्या बढ़ भी सकती है.
'ऑपरेशन सिंदूर' से बेहतर नाम शायद
पहलगाम हमले का मकसद कश्मीर घाटी में दहशत फैलाना था. आतंकियों ने महिलाओं के सामने उनके पतियों के सिर में गोली मारी थी. ये बहुत गहरे जख्म हैं, जिन्हें वो महिलाएं कभी नहीं भुला पाएंगी, जिन्होंने अपना सुहाग इस हमले में खो दिया. ऐसे में जब भारत ने इन आतंकियों को जवाब दिया, तो ऑपरेशन का नाम सिंदूर रखा. 'ऑपरेशन सिंदूर' से बेहतर नाम इस हमले शायद हो ही नहीं सकता था. ये ऑपरेशन उस सिंदूर का बदला है, जो बैसरन घाटी में सुहागनों के माथे से पोंछ दिया गया और उनकी मांग सूनी कर दी गई थी.
सूनी मांग का बदला 'ऑपरेशन सिंदूर'
पहलगाम की बैसरन घाटी में आतंकियों ने धर्म पूछकर गोली मारी थी. साथ ही सिर्फ पुरुषों को टारगेट किया गया था. आतंकियों का मकसद महिलाओं के सामने उनके सिंदूर को पोंछना था. भारतीय संस्कृति में सिंदूर महिलाएं अपने सुहाग यानी पति की लंबी उम्र के प्रतीक के रूप में लगाती हैं. बैसरन घाटी में आतंकी जब पुरुषों को गोली मार रहे थे, तो उनके परिवारवालों को ये कह रहे थे- जाओ, अपनी सरकार को बता देना... इससे साफ था कि आतंकियों को अपने आकाओं से साफ-साथ निर्देश मिले थे कि सिर्फ सिंदूर मिटाना है यानि हिंदुओं को टारगेट करना है. भारतीय सेना ने भी अब चुन-चुनकर आतंकियों के ठिकानों को नष्ट किया है. भारत ने भी आतंकियों को कड़ा संदेश दिया है कि आतंकी कहीं भी छिप जाएं, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा.
ये भी पढ़ें :- जैश और लश्कर के हेडक्वॉर्टर तबाह, जानिए भारत ने पाक के इन 9 ठिकानों को क्यों बनाया निशाना
आतंकियों को बख्शा नहीं जाएगा
हाथों में चूड़ा और माथे पर सिंदूर... बैसरन घाटी में 22 अप्रैल को कई नए जोड़े भी घूमने के लिए आए थे, जिनकी नई-नई शादी हुई थी. एक महिला की तो कुछ दिनों पहले ही शादी हुई थी. इस महिला को अपने पति के शव के साथ बैठे देख लोगों की आंखों में आंसू आ गए थे. इन महिलाओं के दुख को पूरे ने महसूस किया था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस हमले के बाद कहा था कि आतंकियों को बख्शा नहीं जाएगा. भारतीय ने सेना ने देश के लोगों के आंसुओं का बदला ऑपरेशन सिंदूर से लिया है. संदेश साफ है कि सिंदूर उजाड़ने का करारा जवाब मिलेगा, फिर दुश्मन किसी भी जगह छिपा क्यों न हो.
ये भी पढ़ें :- राहुल गांधी, अखिलेश, ओवैसी... पाक पर हुए एयरस्ट्राइक पर जानिए क्या-क्या बोला कौन