पीएम मोदी की रक्षामंत्री से मीटिंग, पाक यूट्यूब चैनल भारत में बैन; पहलगाम हमले के बाद क्या कुछ एक्शन

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
पहलगाम हमले के बाद से एक्शन में भारत

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से भारत में पीएम मोदी से लेकर रक्षा मंत्री लेकर एक्शन में हैं. अब से थोड़ी देर पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पीएम मोदी से मुलाकात के लिए पहुंचे थे. पीएम मोदी औऱ रक्षामंत्री राजनाथ सिंह की इस मुलाकात को पहलगाम आतंकी हमले के बाद बेहद अहम माना जा रहा है. दोनों नेताओं के बीच तकरीबन 40 मिनट तक मीटिंग हुई. इससे पहले भारत ने नफरत फैलाने वाले पाक यूट्यूब चैनल्स को इंडिया में बैन कर दिया है.

  1. आतंकी हमले पर BBC को सरकार की चिट्ठी: पहलगाम में आतंकी हमले के बाद से पूरे देश में आक्रोश है. भारत में हमले के बाद से ही हलचल तेज हो चुकी है.सरकार ने पहलगाम आतंकी हमले की रिपोर्टिंग और आतंकवादियों को 'उग्रवादी' कहने पर बीबीसी को औपचारिक पत्र लिखा है.  अधिकारी ने कहा, "आतंकवादियों को उग्रवादी कहने के लिए बीबीसी को एक औपचारिक पत्र भेजा गया है. विदेश मंत्रालय का विदेश प्रचार प्रभाग बीबीसी की रिपोर्टिंग की निगरानी करेगा."
  2. जम्मू-कश्मीर विधानसभा का स्पेशल सत्र: जम्मू-कश्मीर के विधायकों ने पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों के लिए मौन रखा. जैसे ही सदन शुरू हुआ, विधानसभा अध्यक्ष अब्दुल रहीम राठेर ने पहलगाम में देश के विभिन्न हिस्सों से आए पर्यटकों की आतंकी हमले में हत्या किए जाने की निंदा की. पहलगाम आतंकी हमले की निंदा करने के लिए आज जम्मू-कश्मीर विधानसभा का एक दिवसीय सत्र बुलाया गया है. विधानसभा के इस विशेष सत्र में सभी नेता हिस्सा लेने पहुंचे हैं.
  3. पाक यूट्यूब चैनल भारत में किए गए बैन: गृह मंत्रालय की सिफारिशों पर भारत सरकार ने जम्मू-कश्मीर में दुखद पहलगाम आतंकवादी घटना की पृष्ठभूमि में भारत, उसकी सेना और सुरक्षा एजेंसियों के खिलाफ भड़काऊ और सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील सामग्री, झूठे और भ्रामक बयान और गलत सूचना प्रसारित करने के लिए डॉन न्यूज, समा टीवी, जियो न्यूज सहित 16 पाकिस्तानी यूट्यूब चैनलों पर प्रतिबंध लगा दिया है: सरकारी सूत्र
  4. पीएम मोदी से गृह मंत्री राजनाथ सिंह की मुलाकात: 28 अप्रैल 2025 को सुबह 11 बजे, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आधिकारिक आवास 7, लोक कल्याण मार्ग पर मुलाकात के लिए पहुंचे. यह मुलाकात पहलगाम आतंकी हमले के बाद बढ़ते तनाव और भारत-पाकिस्तान के बीच बिगड़ते हालात के बीच हुी. जिसने देशभर में सियासी हलचल तेज कर दी है. यह 24 घंटे के भीतर दोनों नेताओं की दूसरी उच्च-स्तरीय बैठक थी, जो इस मुद्दे की गंभीरता को दर्शाती है.
  5. पाक को क्या जवाब दिया जाए पीएम से पूछे...:जम्मू कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस (JKNC) के प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने कहा, "पाकिस्तान को क्या जवाब दिया जाना चाहिए वो प्रधानमंत्री से पूछना चाहिए..." विधानसभा डिप्टी CM सुरिंदर चौधरी ने कहा, "यह सदन इस जघन्य, कायरतापूर्ण कृत्य की स्पष्ट रूप से निंदा करता है, निर्दोष लोगों की जान चली गई. यह सदन पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ पूरी एकजुटता के साथ खड़ा है. यह सदन शहीद सैयद आदिल हुसैन शाह के सर्वोच्च बलिदान को सलाम करता है, जिन्होंने पर्यटकों को बचाने का बहादुरी से प्रयास करते हुए अपनी जान दे दी..."
  6. POK नहीं सौंपते तो पाक पर हमला करना चाहिए: केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा है कि अगर पाकिस्तान पीओके को सौंपने से इनकार करता है तो भारत को उसके खिलाफ युद्ध की घोषणा कर देनी चाहिए, क्योंकि जब तक यह क्षेत्र मौजूद है, तब तक आतंकवादी गतिविधियां जारी रहेंगी. अठावले ने पड़ोसी देश के खिलाफ एक और सर्जिकल स्ट्राइक करने को कहा.
  7. Advertisement
  8. पहलगाम हमले के बाद सलमान खान यूके टूर सस्पेंड: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने सोमवार को कहा कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए "दुखद" आतंकी हमले के बाद यूके में उनका टूर फिलहाल सस्पेंड कर रहे हैं. सलमान को 4 और 5 मई को मैनचेस्टर और लंदन में 'द बॉलीवुड बिग वन' शो के हिस्से के रूप में माधुरी दीक्षित नेने, टाइगर श्रॉफ, वरुण धवन, कृति सनोन, सारा अली खान, दिशा पटानी, सुनील ग्रोवर और मनीष पॉल के साथ प्रदर्शन करना था.
  9. पाकिस्तान ने किया सीजफायर का उल्लंघन: पाकिस्तानी सैनिकों ने संघर्ष विराम समझौते का उल्लंघन जारी रखते हुए रविवार रात जम्मू-कश्मीर के पुंछ और कुपवाड़ा जिलों में नियंत्रण रेखा पर बिना किसी उकसावे के गोलीबारी की. यह लगातार चौथी रात थी जब पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा पर बिना किसी उकसावे के छोटे हथियारों से गोलीबारी की. 
  10. Advertisement
  11. भारत के एक्शन से पाकिस्तान बौखलाया: पहलगाम हमले के बाद से जिस तरह से सरकार सख्त कदम उठा रही है, उससे पाकिस्तान बौखला गया है. पाकिस्तानी नेता टीवी और यूट्यूब पर बैठकर भारत को परमाणु हमले की धमकी दे रहे हैं, आलम ये है कि पाक न्यूज चैनल भी अपनी हरकतों के बाज नहीं आ रही है, जिसकी वजह से सरकार को कार्रवाई करनी पड़ी.
  12. पहलगाम हमले की जांच पर क्या बोला पाकिस्तान: पाकिस्तान पहलगाम आतंकी हमले की जांच में रूस और चीन को शामिल करना चाहता है. आतंकवादियों ने मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में गोलीबारी की जिसमें 26 लोग मारे गए, जिनमें से ज्यादातर पर्यटक थे. यह 2019 में पुलवामा हमले के बाद घाटी में सबसे घातक हमला था. पीएम मोदी ने रविवार को कहा कि पहलगाम हमले के ‘अपराधियों और षड्यंत्रकारियों' को मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा.
  13. Advertisement
Featured Video Of The Day
India-France Deal: रफाल को लेकर भारत-फ्रांस के बीच हुआ समझौता, 26 Rafale M Fighter Planes खरीदे गए