VIDEO : पहलगाम आतंकी हमले ने छीन लिया भाई, मुखाग्नि देते वक्त नेवी लेफ्टिनेंट की बहन को देख टूटा हर दिल

भाई को मुखाग्नि देते हुए बहन जोर-जोर से रो रही है, और बाकी घरवाले उसको संभाल रहे हैं. कितनी मुश्किल होगा उस भाई को मुखाग्नि देना, जिसकी कलाई पर वो राखी बांधती थी. जो वीडियो सामने आया है उसे देख हर कोई गमगीन हो जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins

भाई और बहन का रिश्ता दुनिया में सबसे अटूट और प्यारा रिश्ता होता है. पहलगाम में हुए आतंकी हमले में एक बहन से उसके भाई को हमेशा के लिए छीन लिया, जिसकी कलाई पर वो हर साल राखी बांधती थीं. जो भाई अपनी बहन के साथ हमेशा खड़ा रहता है, दहशतगर्दों ने उसे अपनी प्यारी बहन से जुदा कर दिया. आतंकी हमले में जान गंवाने वाले भारतीय नेवी लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की बहन की हालत देख किसी का भी कलेजा मुंह में आ जाएगा. भाई की मौत से गमजदा बहन ने अपने भाई को खुद मुखाग्नि दी. ये भावुक लम्हा जिसने देखा, उससे हर किसी की आंखें नम हो गई.

भाई की मौत से टूटी बहन, वीडियो देख हर कोई गमगीन

भाई को मुखाग्नि देते हुए बहन जोर-जोर से रो रही है, और बाकी घरवाले उसे संभाल रहे हैं. कितना मुश्किल होगा उस भाई को मुखाग्नि देना, जिसकी कलाई पर वो राखी बांधती थी. जो वीडियो सामने आया है, उसे देख हर कोई गमगीन हो जाएगा. भाई की मौत से बहन किस कदर टूटी है ये वीडियो में साफ दिख रहा है, ऐसे में बाकी घरवालों पर क्या ही बीत रही होगी, इसका अंदाजा तक लगाना नामुमकिन है. उस मां का क्या हाल होगा, जिसके जीगर के टुकड़े को आतंकियों ने बड़ी बेरहमी के साथ मारा.

Advertisement

ये भी पढ़ें : 6 दिन पहले शादी, आज सामने पति का ताबूत और गर्व से आखिरी सलामी... हिमांशी आपकी हिम्मत को सैल्यूट

हनीमून के लिए जम्मू-कश्मीर गए थे विनय नरवाल

पत्नी हिमांशी ने तिरंगे में लिपटे अपने पति के ताबूत को गले लगाकर अंतिम विदाई दी. इस मौके पर उपस्थित प्रत्येक व्यक्ति की आंखों में आंसू थे. विनय और हिमांशी का विवाह 16 अप्रैल को हुआ था और दोनों ‘हनीमून' के लिए जम्मू-कश्मीर के पहलगाम गये थे. पहलगाम के बैसरन में आतंकवादियों ने हिमांशी के सामने ही विनय नरवाल (26) की निर्मम हत्या कर दी. गुरुग्राम की रहने वाली हिमांशी पीएचडी कर रही हैं. हिमांशी ने कहा, “भगवान उनकी (विनय नरवाल) आत्मा को शांति दें. हमें उन पर हर तरह से गर्व होना चाहिए और हम उन्हें हर तरह से गौरवान्वित करेंगे.”

Advertisement

मैं भेलपुरी खा रही थी और मेरे पति...

सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में हिमांशी को यह कहते हुए सुना जा सकता है, “मैं भेलपुरी खा रही थी और मेरे पति भी वहीं थे. एक व्यक्ति आया और पूछा कि क्या वह मुस्लिम है और जब उसने इनकार किया तो उस व्यक्ति ने उन्हें गोली मार दी.” लेफ्टिनेंट विनय नरवाल को उनके सहकर्मियों ने एक हंसमुख और समर्पित अधिकारी बताया. नौसेना के एक अधिकारी ने बताया, “लेफ्टिनेंट नरवाल हमेशा हंसमुख और अपने कर्तव्यों के प्रति पूरी तरह से प्रतिबद्ध रहते थे.” अधिकारियों ने बताया कि हरियाणा के रहने वाले नरवाल 2022 में नौसेना में शामिल होने के बाद पिछले डेढ़ वर्ष से कोच्चि में नौसेना की दक्षिणी कमान में तैनात थे.

Advertisement

ये भी पढ़ें: पति की लाश के सामने पथराई बैठी रही पत्नी... पहलगाम आतंकी हमले की ये तस्वीर देख आपका कलेजा भी फट जाएगा

दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने नरवाल को श्रद्धांजलि

नरवाल का पार्थिव शरीर बुधवार दोपहर कश्मीर से दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (आईजीआई) लाया गया, जहां से पार्थिव शरीर को हरियाणा के करनाल स्थित उनके पैतृक स्थान ले जाया गया. हिमांशी ने आईजीआई पर अपने पति नरवाल को सलाम करते हुए कहा, ‘जय हिंद.' दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने हवाई अड्डे पर नरवाल (26) को श्रद्धांजलि दी और हिमांशी को सांत्वना देने की कोशिश की. नरवाल का पार्थिव शरीर नौसेना के वाहन में उनके घर करनाल लाया गया. वाहन में विनय नरवाल की पत्नी और परिवार के कुछ अन्य सदस्य मौजूद थे.

Advertisement

विनय नरवाल को अंतिम विदाई देने उमड़ी लोगों की भीड़

जैसे ही पार्थिव शरीर को करनाल लाया गया, बड़ी संख्या में लोग विनय को श्रद्धांजलि देने के लिए उमड़ पड़े. इस दौरान कुछ लोगों ने ‘पाकिस्तान मुर्दाबाद' के नारे लगाए. करनाल के श्मशान घाट पर भी नारे लगाए गए. विनय नरवाल के पार्थिव शरीर को दूसरे वाहन से श्मशान घाट ले जाया गया. हिमांशी और परिवार के अन्य सदस्य इस अंतिम यात्रा में साथ थे. हजारों लोग विनय नरवाल की अंतिम यात्रा में शामिल हुए. करनाल में शाम में विनय नरवाल का अंतिम संस्कार किया गया और इस दौरान हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और पंजाब के वित्त मंत्री व आम आदमी पार्टी (आप) के नेता हरपाल सिंह चीमा भी मौजूद थे. विनय को अंतिम विदाई देते समय नौसेना के जवानों ने बंदूकों से सलामी दी.

Featured Video Of The Day
Top Headlines: BSF Soldiers Returns From Pakistan | Operation Sindoor | PM Modi | Omar Abdullah