कश्‍मीर घाटी में मौजूद लोकल आतंकियों की लिस्‍ट तैयार, जानें कहां कितने आतंकी एक्टिव

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा था कि इस ‘‘घृणित कृत्य’’ के पीछे जो लोग हैं, उन्हें न्याय के कठघरे में लाया जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

पहलगाम हमले में शामिल तीनों आतंकियों पर 20-20 लाख रुपए का इनाम रखा गया है.

कश्मीर:

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद से पूरे देश में आक्रोश है. सेना के जवान हमले में शामिल आतंकवादियों की तलाश में लगे हुए हैं. इसी बीच कश्‍मीर घाटी में मौजूद लोकल आतंकियों की एक लिस्‍ट जारी कर दी गई है. जिसके साथ ही घाटी में मौजूद आतंकवादियों की उल्टी गिनती शुरू हो गई है. लिस्ट के अनुसार कश्मीर में कुल 14 लोकल आतंकी ऐक्टिव हैं. सोपोर में लश्कर का एक लोकल आतंकी ऐक्टिव. अवंतीपुरा में जैश का एक आतंकी ऐक्टिव है. पुलवामा में लश्कर और जैश के दो-दो लोकल आतंकी ऐक्टिव हैं. सोपियान में एक हिजबुल और चार लश्कर के आतंकी एक्टिव हैं. वहीं अनंतनाग में हिजबुल के दो लोकल आतंकी ऐक्टिव बताए जा रहे हैं. जबकि कुलगाम में लश्कर का एक लोकल आतंकी ऐक्टिव है.

बता दें दक्षिण कश्मीर के पहलगाम में ‘मिनी स्विट्जरलैंड' के नाम से मशहूर प्रमुख पर्यटक स्थल बैसरन में मंगलवार को आतंकवादियों ने हमला किया था, जिसमें कम से कम 26 लोग मारे गए और कई घायल हो गए. हमले में मारे गये लोगों में अधिकतर पर्यटक थे. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बुधवार को घटनास्थल का दौरा किया था तथा सेना और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों से संवाद किया था. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा था कि इस ‘‘घृणित कृत्य'' के पीछे जो लोग हैं, उन्हें न्याय के कठघरे में लाया जाएगा.

चश्मदीदों से बातचीत के आधार पर हमले करने वाले आतंकियों का स्केच जारी किए गए थे. पीड़ितों ने ही बताया था कि वे दिखते कैसे थे, जिसके बाद उनका स्केच तैयार कराया गया था. तीनों आतंकियों पर 20-20 लाख रुपए का इनाम रखा गया है. आतंकियों का ये स्केच सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. 

Advertisement