तो टीकाकरण के वर्ल्ड रिकॉर्ड के पीछे ये रहस्य है : पी चिदंबरम ने किया कटाक्ष

पी चिदंबरम ने आगे लिखा कि कौन जाने, हो सकता है मेडिसिन का नोबेल पुरस्कार मोदी सरकार को दिया जाए. 'मोदी है, मुमकिन है' को अब पढ़ना चाहिए 'मोदी है, चमत्कार है.'

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
पी चिदंबरम ने टीकाकरण अभियान को लेकर साधा केंद्र पर निशाना
नई दिल्ली:

देश में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के दिन रिकॉर्ड 88 लाख लोगों का टीकाकरण किया गया. इस रिकॉर्ड को लेकर कांग्रेस के नेता और पूर्व वित्तमंत्री पी चिदंबरम ने सवाल उठाए हैं.  उन्होंने कहा कि रविवार को टीके की जमाखोरी, सोमवार को टीका लगाया और अगले दिन वही पुरानी स्थिति हो गई. चिदंबरम ने केंद्र की टीकाकरण नीति पर गंभीर सवाल उठाए हैं.

चिदंबरम बोले मोदी है तो मुमकिन है
पी चिंदबरम ने ट्वीट किया कि रविवार को जमाखोरी, सोमवार को टीका लगाएं और मंगलवार को लंगड़ाकर वापस लौट जाएं. "एक दिन" के टीकाकरण के विश्व "रिकॉर्ड" के पीछे यही रहस्य है. मुझे यकीन है कि इस "करतब" को गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में जगह मिलेगी! अगले ट्वीट में उन्होंने लिखा कि कौन जाने, हो सकता है मेडिसिन का नोबेल पुरस्कार मोदी सरकार को दिया जाए. 'मोदी है, मुमकिन है' को अब पढ़ना चाहिए 'मोदी है, चमत्कार है.'

Advertisement

वर्ल्ड रिकॉर्ड के बाद टीकाकरण की रफ्तार सुस्त
बता दें कि साल के अंत तक देश में सभी नागरिकों के टीकाकरण के लक्ष्य के साथ शुरू हुए अभियान की एक दिन बाद ही हवा निकल गई है. कल रात साढ़े 10 बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक देश में 53 लाख 86 हजार लोगों को वैक्सीन लगाई गई. एक दिन पहले यानी सोमवार को जब इस अभियान की शुरुआत हुई थी, तो 88 लाख से अधिक लोगों का टीकाकरण हुआ था. कल सबसे अधिक 7 लाख 96000 लाख लोगों का टीकाकरण यूपी में हुआ. हालांकि सबसे हैरान करने वाला आंकड़ा मध्य प्रदेश से आया, जहां सोमवार को रिकॉर्ड 16.95 लाख टीके लगे थे. वहीं मंगलवार को महज 4,825 लोगों को टीका लग सका.

Advertisement
Advertisement

सबसे अधिक खुराक देने वाले शीर्ष 10 राज्यों में से 7 भाजपा के 
टीकाकरण के आंकड़े में आई भारी गिरावट से सवाल उठ रहे हैं कि क्या इतने बड़े पैमाने पर टीकाकरण टिकाऊ है. संकट की जगह आपूर्ति प्रतीत हुई और आरोप थे कि मध्य प्रदेश सहित कुछ राज्यों ने 'मैजिक मंडे' हासिल करने के लिए दिनों तक वैक्सीन की खुराक जमा की थी. सबसे अधिक खुराक देने वाले शीर्ष 10 राज्यों में से सात में भाजपा की सरकारें हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Hyderabad Murder: पति की क्रूरता, पत्नी के टुकड़े कर प्रेशर कुकर में पकाए | MetroNation@10
Topics mentioned in this article