‘क्यों मान लिया पहलगाम के आतंकी पाकिस्तानी ही थे': चिदंबरम के बयान पर बवाल, BJP ने कांग्रेस को दिया जवाब

कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम ने पहलगाम आतंकी हमले को लेकर सरकार से ऐसा सवाल पूछा है जिसकी आलोचना करते हुए बीजेपी ने आरोप लगाया है कि यह पाकिस्तान को क्लीन चीट देने जैसा है. 

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम की फाइल फोटो
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने सरकार पर आरोप लगाया कि ऑपरेशन सिंदूर में पारदर्शिता नहीं दिखाई गई है.
  • चिदंबरम ने कहा कि हमने क्यों मान लिया कि पहलगाम के आतंकी पाकिस्तान से आए थे. इसके क्या सबूत हैं.
  • बीजेपी ने चिदंबरम के बयान को पाकिस्तान को क्लीन चीट देने वाला करार दिया और कांग्रेस की आलोचना की है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

पहलगाम में आतंकवादी हमले के तीन महीने गुजर चुके हैं. भारत ने आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान को ऑपरेशन सिंदूर के जरिए मुंहतोड़ जवाब दिया है. ऑपरेशन सिंदूर के वक्त पूरा विपक्ष भारत सरकार और अपनी सेना के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा रहा. लेकिन सीजफायर के बाद से उसने सरकार से सवाल पूछे हैं. उसके सवाल अमेरिकी राष्ट्रपति के सीजफायर करवाने वाले दावे से लेकर आतंकी हमले को अंजाम देने वाले आतंकियों की गिरफ्तारी से जुड़े हैं.  संसद का मानसून सत्र जारी है और विपक्षी दल, विशेष रूप से कांग्रेस, सरकार से जवाब मांग रही है. सोमवार, 28 जून को लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा शुरू होगी. लेकिन इससे पहले कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम ने सरकार से ऐसा सवाल पूछा है जिसकी आलोचना करते हुए बीजेपी ने आरोप लगाया है कि यह पाकिस्तान को क्लीनचीट देने जैसा है. 

पी चिदंबरम ने डिजिटल न्यूज पोर्टल द क्विंट के एक इंटरव्यू में वरिष्ठ पत्रकार हरिंदर बावेजा से बात करते हुए सरकार पर आरोप लगाया कि वह भी बताने को तैयार नहीं हैं कि पिछले कुछ हफ्तों में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने क्या किया. “क्या उन्होंने आंतकियों की पहचान कर ली है. वे कहां से आएं थे. क्या पता वो देश के अंदर तैयार किए गए आतंकवादी हों. आपने क्यों यह मान लिया वो पाकिस्तान से आए थे. इसका कोई सबूत नहीं है. वे (सरकार) भारत को हुए नुकसान को भी छिपा रही है.”

इसी इंटरव्यू में उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर कहा, “बिल्कुल भी पारदर्शिता नहीं है. देश को विश्वास में नहीं लिया गया. ऑपरेशन सिंदूर को कई सप्ताह हो गए हैं, जिसे, जैसा कि प्रधान मंत्री ने कहा, केवल रोका गया है और समाप्त नहीं किया गया है. यदि हां, तो उसके बाद क्या कदम उठाए गए हैं? क्या मोदी सरकार ने पहलगाम जैसा दूसरा हमला रोकने के लिए कोई कदम उठाया है? दूसरा, आतंकवादी हमलावर कहां हैं? आपने उन्हें क्यों नहीं पकड़ा, या उनकी पहचान भी क्यों नहीं की? हमलावरों को शरण देने वाले कुछ लोगों की गिरफ्तारी की खबर सामने आई थी. उनका क्या हुआ? बहुत सारे सवाल हैं. सरकार उन्हें क्यों टाल रही है? प्रधानमंत्री क्यों नहीं बोल रहे हैं?”

बीजेपी ने की आलोचना, चिदंबरम ने दिया जवाब

अब बीजेपी ने इस बयान पर  चिदंबरम और कांग्रेस की आलोचना की है. बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने इस इंटरव्यू का एक क्लीप पोस्ट करते हुए लिखा कि “एक बार फिर, कांग्रेस पाकिस्तान को क्लीन चिट देने के लिए दौड़ पड़ी है - इस बार पहलगाम आतंकी हमले के बाद. ऐसा क्यों है कि जब भी हमारी सेनाएं पाकिस्तान-प्रायोजित आतंकवाद का सामना करती हैं, कांग्रेस नेता भारत के विपक्ष की तुलना में इस्लामाबाद के वकील अधिक दिखते हैं?”

Advertisement
Advertisement

वहीं बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कांग्रेस की आलोचना करते हुए कहा कि चिदंबरम ने सामने आकर पाकिस्तान को क्लीन चीट दिया है. उन्होंने दावा किया कि चिदंबरम ने ऐसा बयान इसलिए दिया है ताकि इंटरनेशनल मंचों पर पाकिस्तान को क्लीन चीट दिया जा सके. 

Advertisement

विवाद के बीच चिदंबरम ने ट्वीट करते हुए कहा, "ट्रोल विभिन्न प्रकार के होते हैं और गलत सूचना फैलाने के लिए विभिन्न उपकरणों का उपयोग करते हैं.सबसे खराब प्रकार का ट्रोल वो है जो पूरे रिकॉर्ड किए गए इंटरव्यू को दबा देता है, दो वाक्य लेता है, कुछ शब्दों को म्यूट कर देता है, और स्पीकर को काले रंग में रंग देता है!"

Advertisement

वहीं बीजेपी के हमले पर कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने सवाल किया, "पाकिस्तान को क्लीन चिट तो सरकार ने दी जब उसने सेना को रोककर सीजफायर किया. पहलगाम के आतंकी जिंदा हैं. क्या इसके लिए बीजेपी शर्मिंदा है?”

यह भी पढ़ें: लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर आज से 16 घंटे चलेगा संग्राम, राजनाथ करेंगे बहस का आगाज, कांग्रेस ने कसी कमर

Featured Video Of The Day
BJP New President: उपराष्‍ट्रपति बनेंगे या BJP अध्‍यक्ष? NDTV से क्‍या बोले Manohar Lal Khattar
Topics mentioned in this article