ऑक्सीजन किल्लत के बीच SAIL अध्यक्ष ने कहा- हमारे पास 11 हजार टन का स्टॉक, 15 राज्यों को दे रहे सप्लाई

ऑक्सीजन की किल्लत के बीच स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) की अध्यक्ष सोमा मंडल ने NDTV से खास बातचीत में बताया है कि वे 870 टन ऑक्सीजन रोजाना सप्लाई कर रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
SAIL अध्यक्ष ने कहा- हमारे पास 11 हजार टन का स्टॉक, 15 राज्यों को दे रहे सप्लाई.
नई दिल्ली:

देशभर में कोरोना संक्रमित मरीजों को ऑक्सीजन की काफी जरूरत पड़ रही है. लेकिन ऑक्सीजन की किल्लत के चलते गंभीर हालात बने हुए हैं. ऑक्सीजन की किल्लत के बीच स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) की अध्यक्ष सोमा मंडल ने NDTV से खास बातचीत में बताया है कि स्टील बनाने में उन्हें ऑक्सीजन की जरूरत होती है. उन्होंने कहा," हमें स्टील बनाने में ऑक्सीजन की जरूरत होती है. हम गैस फॉर्म में ऑक्सीजन का इस्तेमाल करते हैं. हम लिक्विड ऑक्सीजन भी बनाते हैं. यह ऑक्सीजन मेडिकल यूज़ के लिए हॉस्पिटल को सप्लाई कर रहे हैं. हम कोविड-19 संक्रमितों के लिए शुरू से ही सप्लाई कर रहे हैं." 

उन्होंने आगे कहा- "हम अब तक 40000 हजार टन सप्लाई  कर चुके हैं. हमने और 17 फीसदी क्षमता बढ़ाई है. हम 870 टन रोजाना सप्लाई कर रहे हैं. वहीं, पिछले कुछ दिनों से रोजाना 900 टन सप्लाई कर रहे हैं. देश की जरूरत 6500 टन ऑक्सीजन की है और हम उसका 15 फीसदी हम पूरा कर रहे हैं."

उन्होंने यह भी कहा, "हमारे पास 11000 टन स्टॉक है और हमारा 5 राज्यों में प्लांट है. झारखंड, ओडिशा, छत्तीसगढ़ और बंगाल में. लेकिन हम 15 राज्यों को भेज रहे हैं. जहां कोरोना के मामले ज्यादा हैं,  वहां से डिमांड ज्यादा आ रही है.  गुवाहाटी से लेकर पंजाब, महाराष्ट्र तक को भेज रहे हैं. 

Advertisement

उन्होंने यह जानकारी भी दी कि वो जो ऑक्सीजन भेज रहे हैं, वो अच्छी क्वालिटी का है. उन्होंने कहा, "हम जो ऑक्सीजन भेज रहे हैं वो हाई क्वालिटी का है. हालांकि, लिक्विड फॉर्म में इसलिए भेजते हैं, क्योंकि इस फॉर्म में ट्रांसपोर्ट हो सकता है. इस्तेमाल के समय यह गैस फॉर्म में इस्तेमाल होता है. हम फिलहाल अपने प्रोडक्शन के बारे में नहीं सोच रहे हैं. बस देश की जरूरत पूरा करने में लगे हैं.

Advertisement

 उन्होंने यह भी कहा कि वे अपने सेफ्टी स्टॉक भी देश के लिए लगा देंगे, ताकि ऑक्सीजन की जरूरत को पूरा कर सकें.

Featured Video Of The Day
Weather Update: Delhi में Air Pollution का Level हुआ गंभीर; Maharashtra में क्या करेंगे Bhujbal?
Topics mentioned in this article