ओवैसी ने बिहार के बाद चंद्रशेखर, स्वामी प्रसाद मौर्या संग यूपी का प्लान बताया

ओवैसी की पार्टी ने बिहार के सीमांचल में बढ़िया प्रदर्शन किया, अब उनकी बंगाल और यूपी चुनाव को लेकर क्या तैयारियां है. इस बारे में उन्होंने एनडीटीवी पर क्या कहा

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • बिहार विधानसभा चुनाव में AIMIM ने सीमांचल क्षेत्र की 5 सीटों पर जीत हासिल कर राजनीतिक सरगर्मी बढ़ाई है
  • असदुद्दीन ओवैसी ने बंगाल चुनाव को लेकर जल्दबाजी न करने और रणनीति पर विचार करने की बात कही है
  • उत्तर प्रदेश में AIMIM पूरी तैयारी के साथ चुनाव मैदान में उतरने और अधिक सीटें जीतने की योजना बना रही है
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

बिहार विधानसभा चुनाव में हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM ने सीमांचल क्षेत्र में पांच सीटों पर जीत दर्ज कर सबको हैरानी में डाल दिया. लेकिन बिहार में मिली इस सफलता के बाद ओवैसी ने एनडीटीवी से खास बातचीत में अपनी अगली रणनीति पर भी खुलकर बात की. इस दौरान उन्होंने साफ किया कि फिलहाल बंगाल चुनाव को लेकर कोई जल्दबाजी नहीं होगी, जबकि उत्तर प्रदेश में AIMIM पूरी तैयारी के साथ मैदान में उतरेगी.

बंगाल चुनाव पर क्या बोले ओवैसी

ओवैसी एनडीटीवी संग खास बातचीत के दौरान कहा कि अभी हमें समय चाहिए. हम उन सीटों पर ध्यान देंगे जहां जीत मिली है और उन उम्मीदवारों के साथ बैठेंगे जो हार गए हैं, जिस पर मंथन की जरूरत है. खासकर आदिल हसन जैसे उम्मीदवारों की हार पर हमें दुख है. बंगाल में हमारी यूनिट है, लेकिन रणनीति पर फैसला करने के लिए हमें बैठकर चर्चा करनी होग और फिलहाल कहना जल्दबाजी होगी.

ये भी पढ़ें : सीमांचल में न पप्पू चले न तेजस्वी, ओवैसी का करिश्मा, NDA ने भी मारी बाजी

यूपी में AIMIM का गेम प्लान

ओवैसी ने आगे कहा कि उत्तर प्रदेश में AIMIM पूरी तरह तैयार है. यूपी में खेल शुरू हो चुका है. हम वहां ज्यादा सीटें जीतने की कोशिश करेंगे. चंद्रशेखर आजाद और स्वामी प्रसाद मौर्य के साथ हमारा गठबंधन जारी रहे, यह हमारी उम्मीद है. उनका यह बयान साफ करता है कि AIMIM यूपी में दलित-मुस्लिम समीकरण को मजबूत करने की कोशिश करेगी, जो बिहार में सीमांचल की रणनीति से अलग लेकिन उतना ही अहम है.

बंगाल में AIMIM की पकड़ और चुनौतियां

ओवैसी ने स्वीकार किया कि बिहार के सीमांचल और बंगाल बॉर्डर एरिया में AIMIM की लोकप्रियता बढ़ी है. उन्होंने कहा, “हमने शेरशाहबादी और अन्य समुदायों को जोड़ा है. ये लोग ‘घुसपैठिया' कहे जाने का दर्द झेल रहे हैं. हम उनके लिए काम कर रहे हैं और भविष्य में उन्हें प्रतिनिधित्व दिलाने का वादा किया है.”

ये भी पढ़ें : NDTV Exclusive: मुसलमान धर्मनिरपेक्षता का बोझ उठाने वाले कुली नहीं हैं - ओवैसी

बिहार से सबक और आगे की राह

बिहार चुनाव में AIMIM ने सीमांचल क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन कई सीटों पर हार ने पार्टी को सोचने पर मजबूर कर दिया है. ओवैसी का बंगाल को लेकर सतर्क रुख इस बात का संकेत है कि AIMIM फिलहाल अपनी ताकत को मजबूत करने और हार-जीत का विश्लेषण करने में जुटी है. वहीं यूपी में AIMIM का फोकस दलित-मुस्लिम गठजोड़ पर होगा, जो आने वाले चुनावों में बड़ा फैक्टर साबित हो सकता है.

Featured Video Of The Day
Syed Suhail | Bihar Election Result 2025: Bihar में NDA का डंका, पर CM Nitish पर क्यों शंका? | Bihar