UP से कर्नाटक तक.... 7 राज्यों में हिंसा के लिए ओवैसी ने हिन्दू संगठनों को ठहराया ज़िम्मेदार

कुछ दिनों से देश के कई हिस्सों से हिंसक घटनाएं सामने आ रही हैं. अब इन्हीं घटनाओं पर हैदराबाद के सांसद और AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी की प्रतिक्रिया आई है. असदुद्दीन ओवैसी ने इन घटनाओं के लिए हिंदूवादी संगठनों को जिम्मेदार माना है.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
मुसलमानों के खिलाफ नफरत भरे भाषण देने के लिए आरएन यात्राओं का इस्तेमाल किया गया: ओवैसी
नई दिल्ली:

कुछ दिनों से देश के कई हिस्सों से हिंसक घटनाएं सामने आ रही हैं. अब इन्हीं घटनाओं पर हैदराबाद के सांसद और AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी की प्रतिक्रिया आई है. असदुद्दीन ओवैसी ने इन घटनाओं के लिए हिंदूवादी संगठनों को जिम्मेदार माना है. असदुद्दीन ओवैसी की ओर से एक के बाद एक तीन ट्वीट किए गए. जिसमें उन्होंने इन हिंसक घटनाओं का जिक्र किया और कहा कि ये सब हिंदुत्व भीड़ कर रही है. 

असदुद्दीन ओवैसी ने हिंदूवादी संगठनों पर आरोप लगाते हुए लिखा कि पिछले कुछ दिनों से पुलिस के आशीवार्द से हिंदुत्व भीड़ इन जगहों पर हिंसा भड़का रही है. राजस्थान, गुजरात, मध्यप्रदेश, कर्नाटक, बिहार, उत्तर प्रदेश और गोवा का नाम लेते हुए ओवैसी ने लिखा कि "धर्म गुरुओं" द्वारा लोगों को मुसलमानों के खिलाफ नरसंहार और बलात्कार की बात कही जा रही है. 

Advertisement

एक अन्य ट्वीट में ओवैसी ने लिखा कि कई जगहों पर मुसलमानों के खिलाफ नफरत भरे भाषण देने के लिए आरएन यात्राओं का इस्तेमाल किया गया.

Advertisement
Advertisement

दरअसल कुछ दिनों पहले ही उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के सीतापुर में महंत द्वारा दी गई एक हेट स्पीच (Sitapur Hate Speech) का वीडियो खूब वायरल हुआ था. सीतापुर जिले में एक मस्जिद के बाहर एक सभा को संबोधित करते हुए हिंदू महंत कथित तौर पर मुस्लिम महिलाओं के अपहरण और बलात्कार की धमकी दे रहे थे. वो कहते हुए सुनाई दे रहे थे कि अगर कोई मुस्लिम इलाके में किसी लड़की को परेशान करता है. तो वे मुस्लिम महिलाओं का अपहरण कर लेगा और सार्वजनिक रूप से उनका बलात्कार करेगा. वहीं भीड़ "जय श्री राम" के नारे लगाकर उसका जय-जयकार कर रही थी.

Advertisement

JNU में नॉन वेज खाने को लेकर दो गुटों के छात्रों में झड़प, कई छात्र जख्मी; प्राथमिकी दर्ज


Featured Video Of The Day
Donald Trump Oath: अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप का AI को लेकर मेगा ऐलान | देखिए ये रिपोर्ट
Topics mentioned in this article