1 लाख CCTV कैमरे, रियल टाइम ट्रैफिक कंट्रोल और हैलीपैड... ऐसा है हैदराबाद पुलिस का नया वॉर रूम

तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने पिछले साल अगस्त में हैदराबाद आईसीसीसी का उद्घाटन किया था. राज्य सरकार ने इसके निर्माण पर लगभग 500 करोड़ रुपये खर्च किए. इसमें पांच ब्लॉक हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
हैदराबाद के इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर कई तरह की हाईटेक इक्विपमेंट से लैस है.
हैदराबाद:

हैदराबाद के इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर (ICCC) के नए वॉर रूम को अमेरिका के पेंटागन के आर्मी कमांड सेंटर जैसा हाईटेक बनाया गया है. इसमें 1 लाख से ज्यादा कैमरे, रियल टाइम ट्रैफिक कंट्रोल सिस्टम और एक हेलीपैड का इंतजाम है. तेलंगाना के गृहमंत्री महमूद अली ने सोमवार (25 सितंबर) को हैदराबाद के पुलिस कमिश्नरेट में देश के सबसे हाईटेक आईसीसीसी के नवीनतम वॉर रूम की शुरुआत की. यह वॉर रूम अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है, जो इमरजेंसी में सभी काम केंद्रीय रूप से नियंत्रित करने में सक्षम बनाता है. इमरजेंसी के दौरान हेलिकॉप्टरों के टेकऑफ या लैंडिंग के लिए बिल्डिंग के ऊपर ही एक हेलीपैड बनाया गया है.

हैदराबाद के इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर कई तरह की हाईटेक इक्विपमेंट से लैस है. शहरभर में लगाए गए एक लाख से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जाएगी. वॉर रूम में एक ट्रैफिक कंट्रोल सिस्टम भी लगाया गया है, जो रियल टाइम में हैदराबाद में गाड़ियों की आवाजाही को ट्रैक कर सकती है.

इस वॉर रूम में एक वेदर फॉरकास्टिंग सिस्टम यानी मौसम पूर्वानुमान प्रणाली भी लगाई गई है, जो गंभीर मौसम की घटनाओं की पूर्व चेतावनी दे सकती है. डिजास्टर मैनेजमेंट को अगले स्तर पर ले जाते हुए यहां एक ऐसा सिस्टम भी लगाया गया है, जो बाढ़, आग और भूकंप जैसी आपात स्थितियों पर प्रतिक्रिया का समन्वय कर सकती है.

तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने पिछले साल अगस्त में हैदराबाद आईसीसीसी का उद्घाटन किया था. राज्य सरकार ने इसके निर्माण पर लगभग 500 करोड़ रुपये खर्च किए. इसमें पांच ब्लॉक हैं. टावर A में ग्राउंड फ्लोर समेत 19 मंजिलें हैं. टावर B में दो बेसमेंट मंजिलों के ऊपर 15 मंजिलें हैं. टावर C में 3 मंजिल हैं, जिसमें ऑडिटोरियम ग्राउंड फ्लोर भी शामिल है. टावर D में ग्राउंड फ्लोर समेत दो मंजिल हैं. टावर E में सीसीसी चौथी और सातवीं मंजिल के बीच स्थित है.

टावर  A सबसे ऊंचा टावर है, जिसमें 20 मंजिल हैं. डीजीपी रूम चौथी मंजिल पर है. हैदराबाद पुलिस कमिश्नर का रूम 18वीं मंजिल पर है, और अन्य टॉप लेवल के अधिकारियों के रूम सातवीं मंजिल पर हैं.

ये भी पढ़ें:-

बिरयानी में एक्सट्रा रायता मांगने पर युवक को पीटकर मार डाला, 5 गिरफ्तार, 2 पुलिसवाले सस्पेंड 

हैदराबाद में बाइक सवार कपल के साथ 3 नाबालिगों ने की गाली-गलौज : पुलिस

Featured Video Of The Day
Bihar Election 2025: बिहार में 'वोट चोरी' के मुद्दे का जमीन पर कितना असर? | Election Cafe
Topics mentioned in this article