देश में 15-18 साल के 80 प्रतिशत से ज्यादा बच्चों को Covid-19 Vaccine की पहली खुराक मिली : मनसुख  मांडविया

देश में 15 से 18 साल के आयुवर्ग के 80 प्रतिशत से ज्यादा बच्चों को कोविड टीके (Covid-19 Vaccine) की पहली खुराक मिल चुकी है.  

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
भारत ने 3 जनवरी से 15-18 वर्ष के आयु वर्ग का टीकाकरण शुरू किया. 
नई दिल्ली:

देश में 15 से 18 साल के आयुवर्ग के 80 प्रतिशत से ज्यादा बच्चों को कोविड टीके (Covid-19 Vaccine) की पहली खुराक मिल चुकी है.  केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया (Mansukh Mandaviya) ने मंगलवार को यह जानकारी दी. एक अनंतिम रिपोर्ट के अनुसार, मंगलवार को सुबह सात बजे तक भारत में कोविडरोधी टीके की दी जा चुकी खुराक की कुल संख्या 192.52 करोड़ से अधिक थी.  देश में 12 से 14 वर्ष के आयु वर्ग के लिए कोविड-19 टीकाकरण (Vaccination) 16 मार्च को शुरू किया गया था और अब तक इस आयु वर्ग के 3 करोड़ 30 लाख से अधिक किशोरों को पहली खुराक दी जा चुकी है. 

भारत ने 3 जनवरी से 15-18 वर्ष के आयु वर्ग का टीकाकरण शुरू किया.  अब तक इस आयु वर्ग के 5 करोड़ 92 लाख लाभार्थियों को पहली खुराक दी जा चुकी है. मांडविया ने ट्वीट किया, “युवा भारत दुनिया के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान को नई ऊंचाइयों पर ले जा रहा है.  15-18 वर्ष के आयु वर्ग के 80 प्रतिशत से अधिक युवाओं ने कोविड-19 टीके की पहली खुराक प्राप्त की है. ”

देश भर में टीकाकरण अभियान पिछले साल 16 जनवरी को शुरू किया गया था, जिसमें पहले चरण में स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाया गया था.  अग्रिम पंक्ति के कर्मियों का टीकाकरण पिछले साल दो फरवरी से शुरू हुआ था. बाद में टीकाकरण अभियान का दायरा चरणबद्ध तरीके से बाकी आबादी के लिये बढ़ाया गया. 

Advertisement





 

Featured Video Of The Day
Anant Singh Attacked: सोनू-मोनू गैंग ने बाहुबली अनंत सिंह पर करदी 70 राउंड फायरिंग! क्या है विवाद?