शराब और नकदी ले जाने के लिए हमारे विमानों का इस्तेमाल नहीं किया गया: JetSetGo

जेटसेटगो ने भी कहा कि इसके कार्यकारी प्रबंधन और निदेशक मंडल को हाल ही में मीडिया कवरेज और कंपनी की उड़ान सेवाओं के उपयोग से जुड़ी अटकलों के बारे में पता चला है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
जेटसेटगो ने बयान में कहा कि हालिया अटकलें पूरी तरह से अवांछित और निराधार हैं.
नई दिल्ली:

दिल्ली के कथित शराब घोटाले में 'जेटसेटगो' के विशेष विमानों की सेवा लिए जाने की खबरों के बीच विमानन कंपनी की मालकिन कनिका टेकरीवाल रेड्डी ने शनिवार को कहा कि उसके विमानों का इस्तेमाल नकदी या शराब ले जाने के लिए नहीं किया गया. कनिका, अरबिंदो फार्मा के एक निदेशक शरतचंद्र रेड्डी की पत्नी हैं. शरतचंद्र घोटाले में कथित संलिप्तता को लेकर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की हिरासत में हैं. उन पर दिल्ली सरकार में लोक सेवकों और नेताओं को दी गई रिश्वत में मध्यस्थ की भूमिका निभाने का आरोप है.

कनिका ने शनिवार को एक बयान में कहा, "मैं ऐसी खबरों की कड़ी निंदा करती हूं, जिनमें शराब घोटाले में हमारी कंपनी के विमान का इस्तेमाल किये जाने के बेबुनियाद आरोप लगाए गए हैं." उन्होंने यह भी दावा किया कि उनका पति निर्दोष है और उनके (ऐसे कृत्य में) शामिल होने का कोई सबूत नहीं है.

खबरों के मुताबिक, ईडी ने कंपनी को पिछले कुछ महीनों में अपने बेड़े की उड़ानों के विवरण मुहैया करने को कहा है, क्योंकि उसे संदेह है कि हवाई मार्ग से नकदी ले जायी गई होगी.

जेटसेटगो ने भी कहा कि इसके कार्यकारी प्रबंधन और निदेशक मंडल को हाल ही में मीडिया कवरेज और कंपनी की उड़ान सेवाओं के उपयोग से जुड़ी अटकलों के बारे में पता चला है.

बयान में कहा गया है, 'हालांकि अफवाह पर आधारित हालिया अटकलें पूरी तरह से अवांछित और निराधार हैं, हमें जेटसेटगो के संचालन से संबंधित किसी भी वैध प्रश्न का उत्तर देने में खुशी होगी.'

केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने इस मामले में कुछ लोक सेवकों और आबकारी विभाग के अधिकारियों, दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया तथा अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है.
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Constitution Club of India Election पर Rajiv Pratap Rudy और Sanjeev Baliyan ने क्या कहा? | Exclusive
Topics mentioned in this article