"BJP या विपक्षी गठबंधन...नहीं पता वह किसके साथ हैं": मायावती के सवाल पर बोले शरद पवार

मायावती ने गुरुवार को ही कहा है कि वह ना तो INDIA और ना ही NDA गठबंधन के साथ हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि वैसे तो बसपा से गठबंधन के लिए सभी आतुर हैं, लेकिन ऐसा न करने पर विपक्षी दलों की ओर से बीजेपी से मिलीभगत के आरोप लगाये जाते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
मायावती ने कहा है कि उनकी पार्टी इस साल के सभी विधानसभा चुनाव और 2024 के लोकसभा चुनाव अकेले लड़ेगी.
मुंबई:

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) ने बुधवार को कहा कि इस पर सवालिया निशान है कि बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती किसके साथ हैं और ऐसी अटकलें हैं कि वह बीजेपी के साथ गठबंधन करेंगी. गुरुवार को मुंबई में शुरू होने वाली विपक्षी गठबंधन (INDIA) की अहम बैठक से पहले एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में शरद पवार से मायावती पर गठबंधन की राय के बारे में सवाल पूछा गया था. इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, "इस पर सवालिया निशान है कि मायावती किसके साथ हैं. ऐसी अटकलें हैं कि वह बीजेपी के साथ हैं. मैं यह नहीं कह रहा कि यह सच है, लेकिन इस पर स्पष्टता की जरूरत है."

वहीं, मायावती ने गुरुवार को ही कहा है कि वह ना तो INDIA और ना ही NDA गठबंधन के साथ हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि वैसे तो बसपा से गठबंधन के लिए सभी आतुर हैं, लेकिन ऐसा न करने पर विपक्षी दलों की ओर से बीजेपी से मिलीभगत के आरोप लगाये जाते हैं.

गुरुवार को मायावती ने एक साथ कई ट्वीट करते हुए लिखा कि NDAऔर INDIA गठबंधन अधिकतर गरीब-विरोधी जातिवादी, साम्प्रदायिक, धन्नासेठ-समर्थक व पूंजीवादी नीतियों वाली पार्टियां हैं, जिनकी नीतियों के खिलाफ बसपा लगातार संघर्षरत है. इसीलिए इनसे गठबंधन करके चुनाव लड़ने का सवाल ही पैदा नहीं होता.

Advertisement
Advertisement

उन्होंने लिखा, "बसपा, विरोधियों के जुगाड/जोड़तोड़ से ज्यादा समाज के टूटे/बिखरे हुए करोड़ों उपेक्षितों को आपसी भाईचारा के आधार पर जोड़कर उनके गठबंधन से साल 2007 की तरह अकेले आगामी लोकसभा चुनाव तथा चार राज्यों में विधानसभा चुनाव लडे़गी." साथ ही उन्होंने मीडिया से अपील की है कि किसी तरह की फर्जी अटकलें ना लगाएं

Advertisement

बसपा और उसकी कट्टर प्रतिद्वंद्वी समाजवादी पार्टी ने साल 2019 में लोकसभा चुनाव के लिए गठबंधन की घोषणा की थी. इसमें मायावती की पार्टी उत्तर प्रदेश में 10 सीटें जीतने में सफल रही थी, वहीं अखिलेश यादव की सपा को केवल पांच सीटें मिली थीं. 2019 लोकसभा चुनाव के तुरंत बाद मायावती ने सपा से गठबंधन तोड़ लिया था और कहा था कि उनकी पार्टी भविष्य में अपने दम पर चुनाव लड़ेगी. 

Advertisement

अभी समाजवादी पार्टी इंडिया गठबंधन का हिस्सा है.

ये भी पढ़ें:-

मायावती ने बसपा कार्यकर्ताओं से महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटने की अपील की

अरविंद केजरीवाल को एक और झटका, केंद्र के 'दिल्ली सेवा बिल' को मिला TDP का साथ

बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने किया साफ, बोलीं - अकेले लड़ेंगे चुनाव

Featured Video Of The Day
Allu Arjun News: अल्लू अर्जुन के खिलाफ हो रही है साजिश? Pushpa 2 | Revanth Reddy
Topics mentioned in this article