आने वाले दिनों में पाक के आतंकी ठिकानों पर और कार्रवाई संभव : सूत्र

सूत्रों ने इशारा किया कि भारत आने वाले दिनों में पाकिस्तान के अन्य आतंकी ठिकानों पर इसी तरह की और भी कार्रवाई कर सकता है. मकसद यह है कि पाकिस्तान को सबक मिले और वह आतंकवादी गतिविधियों को बढ़ावा देने से बाज आए.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

ऑपरेशन सिंदूर के जरिए पाकिस्तान के आतंकवादी ठिकानों पर दोहरी मार की गई है. जहां एक ओर वायुसेना ने आसमान से जमीन पर मिसाइलें बरसाईं वहीं सेना ने जमीन से जमीन पर मार करने वाली मिसाइल भी दागीं. भारत ने कई मोर्चों से हमला बोला. सूत्रों ने इशारा किया कि भारत आने वाले दिनों में पाकिस्तान के अन्य आतंकी ठिकानों पर इसी तरह की और भी कार्रवाई कर सकता है. मकसद यह है कि पाकिस्तान को सबक मिले और वह आतंकवादी गतिविधियों को बढ़ावा देने से बाज आए. अगर पाकिस्तान जवाबी कार्रवाई करता है तो भारत भी कड़ा जवाब देगा.

भारत ने यह सैन्य कार्रवाई करने से पहले वैश्विक स्तर पर समर्थन जुटाया और संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के सदस्य देशों को आतंकवाद के मुद्दे पर साथ लिया. रूस, अमेरिका, यूके और फ्रांस ने भारत का खुल कर साथ दिया जबकि चीन की प्रतिक्रिया पाकिस्तान की ओर अधिक झुकाव वाली नहीं रही. यही कारण है ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान को कोई समर्थन नहीं मिला है. तुर्किए के अलावा कोई और देश उसके साथ खुल कर नहीं आया और खाड़ी देश भारत का साथ देते नजर आए. यह भारत की एक बड़ी कूटनीतिक सफलता है. ऑपरेशन सिंदूर ने सैन्य और कूटनीतिक दोनों मोर्चों पर भारत के लक्ष्य को साधा है.

बता दें कि ऑपरेशन सिंदूर के जरिए भारत ने पाकिस्तान और पीओके में 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया. इसमें करीब 70 से 100 आतंकियों के मारे जाने की सूचना मिली है. देर रात हुए इस हमले के बाद पाकिस्तान एलओसी पर लगातार संघर्षविराम का उल्लंघन कर रहा है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
India-Pakistan Ceasefire: क्या पाकिस्तान आगे कोई साज़िश नहीं करेगा? | Watan Ke Rakhwale