पाकिस्तान में किए एयरस्ट्राइक को लेकर भारतीय सेना की प्रेस कॉन्फ्रेंस
भारतीय सेना और विदेश मंत्रालय ने ऑपरेशन सिंदूर पर प्रेस ब्रीफिंग की है और पाकिस्तान के खिलाफ किए गए 'ऑपरेशन सिंदूर' पर देश की जनता को जानकारी दी है. यहां पहले भारत पर पाकिस्तान की तरफ से किए गए आजतक के सभी आतंकी हमलों के विजुअल्स दिखाए गए. इसके बाद विदेश सचिव ने बताया कि 22 अप्रैल को हुए पहलगाम हमले में पाकिस्तान का हाथ उजागर हुआ है और उसका उद्देश्य देश में सांप्रदायिक तनाव को बढ़ाना था. लेकिन देश की जनता और सरकार ने इसे सफल नहीं होने दिया. वहीं कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने बताया कि भारतीय सशस्त्र बल के ऑपरेशन सिंदूर को कैसे अंजाम दिया गया. उन्होंने यह बात एकदम साफ शब्दों में कही है कि भारत ने उकसावे की कार्रवाई नहीं की है, पाकिस्तान सेना और नागरिकों के ठिकानों को किसी तरह से निशाना नहीं बनाया गया है. लेकिन अगर आगे पाकिस्तान किसी तरह की हिमाकत करता है तो उसका जोरदार जवाब दिया जाएगा.
विदेश सचिव ने अपने प्रेस ब्रीफिंग में दी गई बड़ी जानकारी:
- "22 अप्रैल 2025 को लश्कर-ए-तैयबा से संबंधित पाकिस्तानी और पाकिस्तान प्रशिक्षित आतंकवादियों ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हमला किया और 25 भारतीय नागरिकों और 1 नेपाली नागरिक की हत्या कर दी...उन्होंने लोगों को उनके परिवार के सदस्यों के सामने सिर में गोली मारी. परिवार के सदस्यों को जानबूझकर आघात पहुंचाया गया और उन्हें नसीहत दी गई कि वो वापस जाकर इस संदेश को पहुंचा दें. यह हमला स्पष्ट रूप से जम्मू-कश्मीर में बहाल हो रही सामान्य स्थिति को बाधित करने के उद्देश्य से किया गया था..."
- "पहलगाम हमले में पाकिस्तान का हाथ उजागर, इसकी रूपरेखा पाकिस्तान के ट्रैक रिकॉर्ड से मेल खाती है. पाकिस्तान आतंकियों का शरणगृह बन गया है, यहां आतंकी छिपने के लिए आते हैं."
- "15 दिन बाद भी पाकिस्तान ने कोई कदम नहीं उठाया"
- "आज भारत ने सीमापार आतंकी हमलों को रोकने, उनका जवाब देने के अपने अधिकार का इस्तेमाल किया है."
- "हमने आतंकवाद के खिलाफ नपी-तुली कार्रवाई की है"
- "हमारा एक्शन उकसाने वाला नहीं है."
- हमारे पास खुफिया जानकारी था कि आगे और हमले हो सकते हैं."
- "25 अप्रैल को UNSC की प्रेस वक्तव्य में TRF के संदर्भ को हटाने के लिए पाकिस्तान के दबाव पर भी ध्यान दिया जाना चाहिए. पहलगाम आतंकी हमले की जांच से पाकिस्तान के साथ आतंकवादियों के संपर्क उजागर हुए हैं..."
कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने जानकारी दी:
- "पहलगाम आतंकवादी हमले के पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया गया था. नौ आतंकवादी शिविरों को निशाना बनाकर नष्ट कर दिया गया. पाकिस्तान में पिछले तीन दशकों से आतंकवादी इन्फ्रास्ट्रक्चर का निर्माण हो रहा था, जो पाकिस्तान और पीओके दोनों में फैला हुआ है... यह ऑपरेशन रात 1.05 से 1.30 बजे तक, कुल 25 मिनट चला."
- "आतंकियों के ट्रेनिंग सेंटर ,लॉन्च पैड पर हमला किया गया, उन्हें तबाह किया गया."
- "आतंकवादी स्थल मरकज सुभान अल्लाह, बहावलपुर, पाकिस्तान, जैश-ए-मोहम्मद का मुख्यालय, भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा निशाना बनाया गया"
- "अजमल कसाब, डेविड हेडली ने जहां ट्रेनिंग ली वहां भी हमला."
- "खुफिया जानकारी के आधार पर टारगेट चुना गया. किसी भी सैन्य ठिकाने को निशाना नहीं बनाया गया. अब तक पाकिस्तान में किसी तरह की नागरिक क्षति की कोई खबर नहीं है."
- "सेना किसी भी हिमाकत का जवाब देने के लिए तैयार है."
सेना ने बताया पाकिस्तान में कहां-कहां आतंकी कैंप चलते हैं
पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) स्थित आतंकी ठिकानों पर भारतीय सेना ने बुधवार तड़के एयरस्ट्राइक की है. इस एयरस्ट्राइक में अभी तक 70 से ज्यादा आतंकियों के मारे जाने की खबर है. इस स्ट्राइक में भारतीय सेना ने आतंकियों के कई ठिकानों को मिट्टी में मिला दिया है. भारतीय सेना ने इस एयरस्ट्राइक में लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए- मोहम्मद जैसे आतंकी संगठनों के ठिकानों को भी तबाह कर दिया है. इस एयरस्ट्राइक को लेकर भारतीय सेना अब से कुछ ही देर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करने जा रही है. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में सेना इस पूरे ऑपरेशन की जानकारी दे सकती है.
पाकिस्तान को मिला उसी की भाषा में जवाब
भारतीय सेना ने बुधवार तड़के आतंकी ठिकानों को अपना निशाना बनाया है. बताया जा रहा है कि जिन आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया है उनमें लश्कर ए तैयबा के ठिाकने खास तौर पर शामिल हैं. सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार भारत की एयर स्ट्राइक में में 62 आतंकियों के मारे जाने की खबर है. जबकि इस एयरस्ट्राइक में कई आतंकी हैंडलर्स भी ढेर कर दिए गए हैं. बताया जा रहा है कि भारत की एयरस्ट्राइक में लश्कर-ए-तयैबा के तीन ठिकानों को मिट्टी में मिला दिया है.
भारत की इस कार्रवाई के बाद पाकिस्तान ने LOC पर उन गांवों पर फायरिंग शुरू की जो सीमा से काफी सटे हुए हैं. इस फायरिंग में तीन लोगों के मारे जाने की खबर है. जबकि कई लोगों के घायल होने की भी बात सामने आई है.पाकिस्तान की इस फायरिंग का भारतीय सेना ने भी करारा जवाब दिया था. सूत्रों के अनुसार भारत की जवाबी कार्रवाई में कई पाकिस्तानी सैनिकों के मारे जाने की खबर है जबकि कई पाक सैनिक इस जवाबी कार्रवाई में घायल भी हुए हैं.
आपको बता दें कि भारतीय सेना ने बुधवार तड़के पाकिस्तान और पीओके में बने कई आतंकी ठिकानों को अपना निशाना बनाया है. बताया जा रहा है कि जिन आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया है उनमें आतंकी लश्कर एक तयैबा के ठिाकने खास तौर पर शामिल हैं. सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार भारत की एयर स्ट्राइक में में 62 आतंकियों के मारे जाने की खबर है. जबकि इस एयरस्ट्राइक में कई आतंकी हैंडलर्स भी ढेर कर दिए गए हैं. बताया जा रहा है कि भारत की एयरस्ट्राइक में लश्कर-ए-तयैबा के तीन ठिकानों को मिट्टी में मिला दिया है.