21 minutes ago
नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को पंजाब के आदमपुर एयरबेस पर पहुंचकर सेना की हौसला अफजाई की. इस दौरान उन्होंने कहा कि सेना का पराक्रम पूरी दुनिया ने देखा. सेना ने भारतीयों का सीना चौड़ा किया. ऑपरेशन सिंदूर की गूंज पुरी दुनिया ने सुनी. भारत पर आंख उठाने वालों का अंजाम तबाही होगा. पीएम ने कहा कि जब हमारी फौजें न्यूक्लियर ब्लैकमेल की हवा निकाल देती हैं, तो आकाश से पाताल तक एक ही आवाज गूंजती है- भारत माता की जय.

May 13, 2025 16:49 (IST)

कोलकाता से मुंबई जाने वाली इंडिगो फ्लाइट में बम की सूचना मिली

कोलकाता से मुंबई जाने वाली इंडिगो फ्लाइट में बम की सूचना मिली है. जानकारी के अनुसार -टेक ऑफ से पहले इंडिगो फ्लाइट में बम होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद विमान को सुरक्षा जांच के लिए रोक दिया गया. इंडिगो एयरलाइंस ने एक बयान जारी कर बताया कि कोलकाता से मुंबई जाने वाली फ्लाइट 6E 5227 में टेक ऑफ से पहले बम की सूचना मिली थी. बम की सूचना मिलते ही सुरक्षा जांच के तहत विमान को एयरपोर्ट में एकांत जगह ले जाया गया,  जहां पर विमान की चेकिंग की गई. सूत्रों के अनुसार, शुरुआती जांच में बम की पुष्टि नहीं हुई और विमान को कोलकाता एयरपोर्ट पर रोका गया है, हालांकि सुरक्षा के लिहाज से सभी प्रोटोकॉल अपनाए जा रहे हैं. पूरी घटना कोलकाता एयरपोर्ट की बताई जा रही है.

May 13, 2025 15:59 (IST)

PM Modi Adampur Airbase: धर्म की स्थापना के लिए शस्त्र उठाना हमारी परंपरा

पीएम ने कहा कि धर्म की स्थापना के लिए शस्त्र उठाना हमारी परंपरा है. जब हमारी बेटी-बहनों का सिंदूर छीना गया तो हमने आतंकियों के घर में उनके फन को कुचल दिया. वे कायरों की तरह छिपकर आए, लेकिन वे भूल गए कि उन्होंने जिन्हें ललकारा है, वह हिंद की सेना है.

May 13, 2025 15:58 (IST)

दशकों बाद तक भारत के इस पराक्रम की चर्चा होगी- पीएम मोदी

प्रधानमंत्री ने कहा कि जब दशकों बाद भारत के इस पराक्रम की चर्चा होगी, तो उसके सबसे अहम अध्याय आप होंगे. आज पूरी दुनिया में ऑपरेशन सिंदूर की गूंज सुनाई दे रही है.

May 13, 2025 15:57 (IST)

PM Modi Adampur Airbase: जब वीरों के दर्शन होते हैं तो जीवन धन्य हो जाता है

पीएम ने कहा कि जब वीरों के पैर धरती पर पड़ते हैं तो धरती धन्य हो जाती है. जब वीरों के दर्शन का अवसर मिलता है, तो जीवन धन्य हो जाता है. उन्होंने कहा कि मैं सुबह-सुबह आपके दर्शन के लिए पहुंचा हूं.

May 13, 2025 15:56 (IST)

PM Modi Adampur Airbase: मैदान में भी गूंजती है भारत माता की जय

पीएम ने कहा कि जब हमारी फौजें न्यूक्लियर ब्लैकमेल की हवा निकाल देती हैं, तो आकाश से पाताल तक एक ही आवाज गूंजती है- भारत माता की जय.

May 13, 2025 15:52 (IST)

जब भारत के सैनिक मां भारती की जय बोलते हैं, तो दुश्मन के कलेजे कांपते हैं- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने आदमपुर एयरबेस पर कहा कि जब भारत के सैनिक मां भारती की जय बोलते हैं, तो दुश्मन के कलेजे कांपते हैं. जब हमारी मिसाइलें सनसनाती हुई निशाने पर पहुंचती हैं, तो दुश्मन को सुनाई देता है- भारत माता की जय. जब हम सूरज उगा देते हैं, तो दुश्मन को दिखाई देता है- भारत माता की जय.

Advertisement
May 13, 2025 15:48 (IST)

PM Modi Adampur Airbase

कौशल दिखलाया चालों में, उड़ गया भयानक भालों में।

निर्भीक गया वह ढालों में, सरपट दौड़ा करवालों में।​।​

May 13, 2025 15:47 (IST)

PM Modi Adampur Airbase: आतंकियों को घर में घुसकर मारेंगे

आदमपुर एयरबेस पर पीएम मोदी-

20-25 मिनट में पाकिस्तान में आतंकी ठिकाने ध्वस्त

पाक को पता ही नहीं चला कि कब सीना छलनी हो गया

आपने जो किया वो प्रोफेशनल फोर्स ही कर सकती है

भारत के स्वाभिमान को नई ऊंचाई दी.

Advertisement
May 13, 2025 15:41 (IST)

PM Modi from Adampur Airbase: भारतीय सेना ने पाकिस्तान को धूल चटा दिया

वो कायरों की तरह छिपकर आए थे. उन्होंने हिंद की सेना को ललकारा.


ऑपरेशन सिंदूर सामान्य सैन्य अभियान नहीं है.


हमने आतंकियों के फन को कुचल दिया.


आतंक के अड्डों को मिट्टी में मिला दिया.

May 13, 2025 15:36 (IST)

PM Modi from Adampur Airbase: सेना ने भारतीयों का सीना चौड़ा किया

आदमपुर एयरबेस पर पीएम मोदी-

मैदान में भी गूंजती है भारत माता की जय

सेना का पराक्रम पूरी दुनिया ने देखा

सेना ने भारतीयों का सीना चौड़ा किया

Advertisement
May 13, 2025 15:34 (IST)

सेना के जयघोष की ताकत दुनिया ने देखी- आदमपुर एयरबेस पर पीएम मोदी

May 13, 2025 14:48 (IST)

आदमपुर एयरबेस में दिया गया पीएम मोदी का भाषण दोपहर 3.30 बजे होगा प्रसारित

आदमपुर एयर बेस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिया गया भाषण आज दोपहर 3.30 बजे प्रसारित किया जाएगा. बता दें कि पीएम मोदी सुबह आदमपुर एयर बेस गए थे. वहां वायुसेना कर्मियों ने उन्हें जानकारी दी और उन्होंने बहादुर जवानों से बातचीत भी की थी.

Advertisement
May 13, 2025 14:40 (IST)

कठुआ, जम्मू-कश्मीर: केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा, 'हम पीएम मोदी को धन्यवाद देते हैं...'

कठुआ, जम्मू-कश्मीर: केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा, "हम प्रधानमंत्री मोदी को पाकिस्तान को करारा जवाब देने के लिए धन्यवाद देते हैं, इससे देशवासियों का मनोबल बढ़ा है. यहां के लोगों का मनोबल इसलिए भी बढ़ा है क्योंकि उनका मानना ​​है कि आसमान में जो कुछ भी दिखता है, वो जमीन पर आने से पहले ही नष्ट हो जाता है. 2014 के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने तकनीक के आधुनिकीकरण पर ज़ोर दिया. उन्होंने हमें समझाया कि हमें आत्मनिर्भर बनना होगा."

May 13, 2025 13:43 (IST)

जम्मू और कश्मीर: रामबन में चिनाब नदी पर बने बगलिहार बांध के सभी गेट बंद किए गए

जम्मू और कश्मीर: रामबन में चिनाब नदी पर बने बगलिहार जलविद्युत परियोजना बांध के सभी गेट बंद कर दिए गए हैं.

May 13, 2025 12:46 (IST)

जम्मू-कश्मीर: दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले में लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकी ढेर

जम्मू-कश्मीर: दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले के केल्लर के शुकरू वन क्षेत्र में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकवादी मारे गए हैं. एक शीर्ष पुलिस अधिकारी ने बताया कि कुछ आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद केल्लर के जंगलों में व्यापक घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया गया था. जैसे ही पुलिस और सेना की टीम ने तलाशी अभियान शुरू किया, छिपे हुए आतंकवादियों ने पार्टी पर गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई. गोलीबारी के दौरान लश्कर के तीन आतंकवादी मारे गए, हालांकि आतंकवादियों की पहचान का पता लगाया जा रहा है.

May 13, 2025 12:19 (IST)

आदमपुर एयरबेस में पीएम मोदी ने जवानों से की बातचीत

आज सुबह-सुबह प्रधानमंत्री मोदी आदमपुर एयरबेस पहुंचे थे. वायुसेना के जवानों ने उन्हें जानकारी दी और उन्होंने बहादुर जवानों से बातचीत भी की.

May 13, 2025 12:17 (IST)

आदमपुर एयरबेस में पीएम मोदी

May 13, 2025 12:16 (IST)

आदमपुर एयरबेस में पीएम मोदी

May 13, 2025 12:14 (IST)

आज सुबह आदमपुर एयरबेस पहुंचे पीएम मोदी ने बढ़ाया जवानों का हौसला

ऑपरेशन सिंदूर के बाद पीएम मोदी मंगलवार सुबह आदमपुर एयरबेस पहुंचे. यहां पीएम मोदी ने जवानों से मुलाकात की और उनका हौसला भी बढ़ाया.

May 13, 2025 12:06 (IST)

दिल्ली: पीएम हाउस पहुंचे एनएसए अजीत डोभाल

पीएम हाउस पहुंचे एनएसए अजीत डोभाल. माना जा रहा है कि आज फिर अजीत डोभाल, पीएम मोदी के साथ अहम बैठक करने वाले हैं.

May 13, 2025 12:05 (IST)

दिल्ली: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रक्षा सचिव, सीडीएस, नौसेना प्रमुख और सेना प्रमुख के साथ बैठक की

दिल्ली: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रक्षा सचिव, सीडीएस, नौसेना प्रमुख और सेना प्रमुख के साथ बैठक की. 

May 13, 2025 11:32 (IST)

सीबीएसई ने 12वीं के नतीजे घोषित कर दिए हैं

सीबीएसई बोर्ड ने 12वीं क्लास के नतीजे घोषित कर दिए हैं. 

May 13, 2025 11:18 (IST)

जम्मू-कश्मीर के शोपियां में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ में एक आतंकी ढेर

जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में मंगलवार को सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ एक आतंकी को सुरक्षाबलों ने मार गिराया है. जिले के शुकरू केलर इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में मिली एक विशेष सूचना के आधार पर सुरक्षा बलों ने वहां घेराबंदी और तलाश अभियान शुरू किया. अधिकारियों ने बताया कि तलाश अभियान के दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलियां चलाईं जिसका सुरक्षा बलों ने माकूल जवाब दिया. उन्होंने बताया कि मुठभेड़ जारी है. माना जा रहा है कि यहां 4 आतंकी छुपे हुए थे, जिनमें से 1 एनकाउंटर में ढेर हो गया है.

May 13, 2025 11:05 (IST)

जम्मू-कश्मीर: पहलगाम हमले के आतंकियों की जानकारी देने वाले को 20 लाख रुपये का इनाम

जम्मू-कश्मीर: पुलवामा जिले के विभिन्न हिस्सों में पोस्टर लगाए गए हैं, जिसमें पहलगाम आतंकी हमले में शामिल आतंकवादियों की सूचना देने पर 20 लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की गई है. 

May 13, 2025 11:03 (IST)

जम्मू-कश्मीर: पाकिस्तान की ओर से हुई गोलीबारी में शहीद हुए BSF सब-इंस्पेक्टर मोहम्मद इम्तियाज के परिजनों को सरकार देगी सहायता राशि

जम्मू-कश्मीर के आरएस पुरा सेक्टर में 10 मई को पाकिस्तान की ओर से सीमा पार से की गई गोलीबारी में अपनी ड्यूटी के दौरान शहीद हुए बीएसएफ के सब-इंस्पेक्टर मोहम्मद इम्तियाज के परिवार को मुख्यमंत्री राहत कोष से 29 लाख रुपये और राज्य सरकार की ओर से 21 लाख रुपये दिए जाएंगे. उनके परिवार को कुल 50 लाख रुपये दिए जाएंगे.

May 13, 2025 10:18 (IST)

श्रीनगर में भी स्थिति सामान्य, फिर से खुले स्कूल

जम्मू-कश्मीर: भारत और पाकिस्तान के बीच शत्रुता समाप्त होने के बाद श्रीनगर में स्कूल फिर से खुल गए हैं.

May 13, 2025 09:04 (IST)

जम्मू-कश्मीर के रियासी में मंगलवार से खुले स्कूल

जम्मू-कश्मीर में शांति स्थापित होने के बाद एक बार फिर स्थिति सामान्य हो रही है और इसी बीच मंगलवार से रियासी में स्कूलों को फिर से खोल दिया गया है. 

May 13, 2025 08:25 (IST)

BJP आज से निकाल रही है देशभर में तिरंगा यात्रा

भारतीय जनता पार्टी आज से 23 मई तक देशभर में 'तिरंगा यात्रा' निकालने जा रही है. 10 दिन चलने वाली इस राष्ट्रव्यापी यात्रा का मकसद ऑपरेशन सिंदूर की उपलब्धियों को हर नागरिक तक पहुंचाना है. BJP जनता को बताएगी कि ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत ने कैसे अपने नागरिकों को संकट से सुरक्षित निकाला और राष्ट्रीय स्वाभिमान को मजबूत किया. इस यात्रा को कोऑर्डिनेट करने की जिम्मेदारी पार्टी के वरिष्ठ नेता संबित पात्रा, विनोद तावड़े और तरुण चुग जैसे नेताओं को सौंपी गई है. इसके अलावा कई केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता स्वयं विभिन्न स्थानों पर यात्राओं का नेतृत्व करेंगे. ऑपरेशन सिंदूर को बीजेपी ने राजनीतिक इच्छाशक्ति की जीत बताया है, साथ ही कहा कि ऑपरेशन सिंदूर ने अपना 100 फीसदी लक्ष्य हासिल किया है.

May 13, 2025 06:57 (IST)

इंडिगो की जम्मू, अमृतसर, चंडीगढ़, श्रीनगर, लेह और राजकोट जाने वाली फ्लाइट्स कैंसिल

इंडिगो की जम्मू, अमृतसर, चंडीगढ़, श्रीनगर, लेह और राजकोट जाने वाली फ्लाइट्स कैंसिल हो गई हैं. एयरलाइंस ने सोशल मीडिया पर एक ट्रेवल एडवाइजरी जारी करते हुए यह जानकारी दी. एडवाइजरी में  एयरलाइंस ने बताया कि यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर इंडिगो की इन जगहों पर आने-जाने वाली उड़ानें 13 मई 2025 तक रद्द कर दी गई हैं. इंडिगो ने अपने बयान में कहा, "हम समझते हैं कि इससे आपकी यात्रा योजनाएं बाधित हो सकती हैं, और हुई असुविधा के लिए खेद है. हमारी टीमें सक्रिय रूप से स्थिति की निगरानी कर रही हैं और आपको आगे की अपडेट के बारे में तुरंत सूचित करेंगी. एयरपोर्ट जाने से पहले, कृपया हमारी वेबसाइट या ऐप पर अपनी उड़ान की स्थिति जांच लें."

May 13, 2025 06:46 (IST)

जम्मू-कश्मीर के सांबा में आज सुबह सामान्य स्थिति

जम्मू-कश्मीर के सांबा में आज सुबह स्थिति सामान्य दिखाई दी. सोमवार रात को इलाके में कम ड्रोन देखे गए और गोलीबारी की कोई खबर नहीं है.

Featured Video Of The Day
India Pakistan Tension: भारत से पंगा लेने के बाद बिगड़ी पाकिस्तान की हालात, जानिए कितना हुआ नुकसान