पाकिस्तानी फौज को घुटनों पर लाया भारतीय सेना का पराक्रम : रक्षा मंत्री

'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद पहली बार अपने संसदीय निर्वाचन क्षेत्र लखनऊ पहुंचे रक्षा मंत्री ने कहा, ''भारत ने आतंकवाद के विरुद्ध चलाए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान में मौजूद आतंकवादियों के ठिकानों पर सफलतापूर्वक प्रहार किया और बड़ी संख्या में आतंकवादियों का सफाया करने में कामयाबी हासिल की.”

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 'आपरेशन सिंदूर' के दौरान भारतीय सेना के पराक्रम का जिक्र करते हुए मंगलवार को कहा कि हिंदुस्तानी फौज ने किसी माहिर सर्जन (शल्य चिकित्सक) की तरह पाकिस्तान के आतंकवादी ठिकानों पर हमला करके दुश्मन देश की फौज को घुटनों पर ला दिया.

रक्षा मंत्री ने राजधानी लखनऊ स्थित के.एन.एस. मेमोरियल अस्पताल के 25वें स्थापना दिवस पर आयोजित समारोह को सम्बोधित करते हुए उपस्थित डॉक्टरों से कहा, ''आप रोगियों का इलाज करते हैं, लेकिन हम प्रधानमंत्री के नेतृत्व में सीमा पार के आतंकवादियों का इलाज करते हैं.''

'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद पहली बार अपने संसदीय निर्वाचन क्षेत्र लखनऊ पहुंचे रक्षा मंत्री ने कहा, ''भारत ने आतंकवाद के विरुद्ध चलाए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पाकिस्तान में मौजूद आतंकवादियों के ठिकानों पर सफलतापूर्वक प्रहार किया और बड़ी संख्या में आतंकवादियों का सफाया करने में कामयाबी हासिल की.”

उन्होंने कहा, “भारतीय सेना ने एक कुशल डॉक्टर और सर्जन की तरह काम किया. जैसे कुशल सर्जन जहां बीमारी की जड़ मौजूद होती है, वहीं अपने औजारों का इस्तेमाल करता है, वैसे ही भारतीय सेना ने भी बड़ी सटीकता के साथ आतंकवाद की जड़ों पर अपने हथियारों का इस्तेमाल किया.''

उन्होंने कहा कि मगर जैसा कि पाकिस्तान की आदत है कि वह जल्दी मानता नहीं है और उसने भारत की जमीन पर हमले करने के प्रयास शुरू किए और आम नागरिकों को भी निशाना बनाने का प्रयास किया.

रक्षा मंत्री ने कहा, “ मंदिरों, गुरुद्वारों और गिरिजाघरों को निशाना बनाया गया. उसके जवाब में भारतीय सेना ने जो कार्रवाई की है, उसने पाकिस्तान की फौज को घुटनों पर लाकर खड़ा कर दिया.''

उन्होंने कहा कि सैनिक और डॉक्टर दोनों के ही काम और प्रतिबद्धता में काफी समानताएं हैं तथा दोनों ही आम नागरिक की रक्षा करते हैं. उनके मुताबिक, एक स्वास्थ्य की रक्षा करता है और दूसरा राष्ट्र की रक्षा करता है.

Advertisement

सिंह ने कहा, ''इस देश की जनता ने भी हाल में ‘ऑपरेशन सिंदूर' के दौरान भारतीय सेना का जो पराक्रम देखा है, डॉक्टरों में इसी तरह की प्रतिबद्धता को पूरे देश ने कोविड महामारी के दौरान देखा था.”

Featured Video Of The Day
YouTuber Jyoti Malhotra ने किसे लिखा ये Letter- 'Love You, मैं जल्द आऊंगी..