हर आतंकी जान चुका है कि हमारी बहन-बेटियों के माथे से सिंदूर मिटाने का अंजाम क्या होता हैः PM मोदी

पीएम ने कहा कि "हमने आतंकवादियों को मिट्टी में मिला देने के लिए भारत की सेनाओं को पूरी छूट दे दी." 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार देश को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने पाकिस्तान को बिल्कुल साफ कर दिया कि उसे अब इसकी आदत डाल लेनी चाहिए. उन्होंने आतंक पर प्रहार को 'न्यू नॉर्मल' बताते हुए कहा कि आतंकियों को अब पता चल गया होगा कि बहन-बेटियों के माथे से सिंदूर मिटाने का नतीजा क्या होता है. ऑपरेशन सिंदूर को  ‘न्याय के प्रति अखंड प्रतिज्ञा' बताते देते हुए सोमवार को पीएम मोदी ने अपने संबोधन में देश के बहादुर सशस्त्र बलों, सैनिकों, वैज्ञानिकों और खुफिया एजेंसियों को दो बार सैल्यूट किया. उन्होंने कहा, 'हमारे वीर सैनिकों ने ऑपरेशन सिंदूर के टारगेट को पूरा करने लिए असीम शौर्य का प्रदर्शन किया. मैं उनके साहस और पराक्रम को आज देश की हर माता, हर बहन, हर बेटी को समर्पित करता हूं.' 

22 अप्रैल को आतंकियों ने बर्बरता दिखाई थी. छुट्टियां मना रहे निर्दोष नागरिकों को धर्म पूछकर उनके बच्चों के सामने बेरहमी से मार डालना, यह आतंक का बहुत वीभत्स चेहरा था. क्रूरता थी. यह देश के सदभाव को तोड़ने की घिनौनी कोशिश थी. मेरे लिए यह पीड़ा बहुत बड़ी थी. हमने आतंकवादियों को मिट्टी में मिला देने के लिए भारत की सेनाओं को पूरी छूट दे दी थी. आज हर आतंकी, आतंक का हर संगठन जान चुका है कि हमारी बेटी-बहनों के माथे से सिंदूर मिटाने का अंजाम क्या होता है.

पीएम मोदी

आतंकवाद के खिलाफ खड़ा हो गया पूरा देश

प्रधानमंत्री ने कहा कि पहलगाम में 22 अप्रैल को जो कुछ हुआ, उसने देश और पूरी दुनिया को झकझोर दिया. देश के मासूम नागरिकों को उनका धर्म पूछकर उनके परिवार के सामने क्रूरता से मार दिया गया.  उनके लिए व्यक्तिगत रूप से यह पीड़ा बहुत बड़ी थी. उन्होंने कहा कि इस घटना के बाद पूरा देश आतंकवाद के खिलाफ खड़ा हो गया.

PM मोदी ने कहा कि ‘‘मैं सशस्त्र बलों की इस बहादुरी को, इस देश की माताओं, बहनों और बेटियों को समर्पित करता हूं. हमने आतंकवादियों को मिट्टी में मिलाने के लिए सशस्त्र बलों को खुली छूट दे दी थी.' 

Advertisement

सिंदूर मिटाने का अंजाम क्या होता है?

प्रधानमंत्री ने कहा कि आज हर आतंकवादी और आतंकवादी संगठन यह बात अच्छी तरह जान गया है कि ‘‘हमारी मां-बेटियों के माथे से सिंदूर मिटाने का क्या अंजाम होता है?'' मोदी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर न्याय के प्रति एक अखंड प्रतिज्ञा है. उन्होंने कहा कि इस अखंड प्रतिज्ञा को देश और दुनिया ने देख लिया है.

Advertisement

ये भी पढ़ें- हर भारतवासी की तरफ से हमारे वीर सैनिकों को सैल्यूट: राष्ट्र के नाम संबोधन में PM मोदी

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
PM Modi Address Nation: 'Terror और Trade एक साथ नहीं चल सकते': पाकिस्तान पर PM Modi | Indian Army
Topics mentioned in this article