शाह-अखिलेश से लेकर प्रियंका-खड़गे तक जमकर चले 'शब्दबाण', जानें आज के टॉप 10 बयान

लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर को लेकर लगातार दूसरे दिन चर्चा हुई. गृह मंत्री अमित शाह, सपा प्रमुख अखिलेश यादव और कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने अपनी बात रखी.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Parliament Monsoon Session
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • अमित शाह के बाद प्रियंका गांधी, राजनाथ सिंह और मल्लिकार्जुन खड़गे ने रखी अपनी बात
  • खड़गे के बयान को लेकर राज्यसभा में हंगामा, नड्डा ने उठाया सवाल
  • शाह ने बताया, कश्मीर में मारे गए आतंकी पहलगाम हमले में शामिल थे और पाकिस्तानी थे
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

ऑपरेशन सिंदूर को लेकर लोकसभा में चर्चा के दूसरे दिन भी सत्ता पक्ष और विपक्ष से तीखे वार हुए. बहस की कमान सबसे पहले गृह मंत्री अमित शाह ने संभाली. उन्होंने पहलगाम आतंकी हमले के गुनहगारों को 97 दिनों बाद ढेर करने का पूरा वाकया बताया. साथ ही आतंकियों के पाकिस्तानी होने का सबूत मांगने वाले चिदंबरम के बयान को लेकर कांग्रेस को निशाने पर लिया. साथ ही 1948, 1962 से 1971 तक 'ऐतिहासिक भूलों' की याद दिलाई. तो विपक्ष की ओर से अखिलेश यादव, प्रियंका गांधी और राज्यसभा में मल्लिकार्जुन खड़गे ने सरकार से गंभीर सवाल पूछे.

मारे गए आतंकी पाकिस्तानी थे-शाह
अमित शाह ने कहा कि जम्मू कश्मीर के पहलगाम में 26 लोगों को मारने वाले तीन आतंकवादी ‘ऑपरेशन महादेव' में मारे जा चुके हैं. गृह मंत्री ने बताया, ‘मैं चिदंबरम जी और कांग्रेस को बताना चाहता हूं कि हमारे पास सबूत हैं कि वे तीनों पाकिस्तानी थे. दो की पाकिस्तानी वोटर आईडी हमारे पास है. तीनों की पाकिस्तान मेड रायफलें भी हैं. उन्होंने पाकिस्तान को क्लीनचिट देने की कोशिश की. एक हजार से ज्यादा लोगों से करीब तीन हजार घंटे पूछताछ की गई.आतंकियों के दो मददगार भी पकड़े गए. उन्होंने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के लिए प्रयास न करने और सीजफायर के सवाल पर 1948 से लेकर 1962 से 1971 की घटनाएं गिनाईं. शाह ने कहा, 1971 युद्ध में 93 हजार बंदी हमारे पास थे, लेकिन हम पीओके लेना भूल गए...

प्रियंका ने याद दिलाई राजीव गांधी की शहादत
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने बाटला हाउस एनकाउंटर को लेकर गृह मंत्री के हमले जवाब दिया. प्रियंका ने कहा, उनकी मां सोनिया गांधी के आंसू तब गिरे थे जब उनके पति (राजीव गांधी) को आतंकवादियों ने शहीद किया था.पहलगाम में पर्यटक सरकार के भरोसे गए थे, लेकिन उन्हें भगवान भरोसे छोड़ दिया गया. सरकार ने ऑपरेशन सिंदूर का पूरा श्रेय लिया, लेकिन खुफिया विफलता और सुरक्षा चूक की जिम्मेदारी कौन लेगा? बैसरन घाटी में सुरक्षा क्यों नहीं थी? प्रियंका ने कहा, उरी-पुलवामा और पठानकोट हमले के समय राजनाथ सिंह गृह मंत्री थे. अमित शाह जी के गृह मंत्री रहते पहलगाम हमला हुआ, दिल्ली में दंगे हुए और मणिपुर में हिंसा हुई.

Advertisement

प्रियंका गांधी पर निशिकांत दुबे का पलटवार
बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने प्रियंका गांधी के बयानों का जवाब दिया. उन्होंने कहा कि प्रियंका गांधी ने कहा कि इतिहास को भूल जाना चाहिए. मैं बताना चाहता हूं जो इतिहास को भूल जाता है वो मिट्टी में मिल जाता है. इतिहास को याद रखना चाहिए और वर्तमान में जीना चाहिए.

Advertisement

हमारा जमीन और बाजार छीन रहा-अखिलेश
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने चीन को राक्षस बताया और कहा कि उससे उतना ही खतरा है जितना कि आतंकवाद से है. चीन हमारी जमीन और बाजार छीन लेगा. अखिलेश ने सवाल उठाया कि पहलगाम हमले में हुई सुरक्षा चूक की जिम्मेदारी कौन लेगा? इसके लिए जिम्मेदार कौन है? पहलगाम से पहले पुलवामा में भी ऐसा ही हुआ था. अखिलेश ने ऑपरेशन महादेव की टाइमिंग पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि मुठभेड़ कल ही क्यों हुई? बिहार में वोटर लिस्ट रिवीजन का जिक्र करते हुए अखिलेश ने कहा कि सरकार को अपनी आर्थिक-राजनीतिक और सामाजिक नीतियों के लिए ‘एसआईआर' कराना चाहिए. उन्होंने सवाल किया कि जिन विमानों की नींबू और मिर्च लगाकर पूजा की गई, वो कितने उड़े थे?

जब पीओके के लोगों की घर वापसी होगी: राजनाथ सिंह
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को ऑपरेशन सिंदूर को तीनों सेनाओं के समन्वय का उदाहरण दिया. उन्होंने कहा कि पीओके के लोगों की एक दिन घर वापसी जरूर होगी. पाकिस्तान की ओर से आतंकी करतूत की गई तो ऑपरेशन सिंदूर को दोबारा शुरू करने में क्षण भी देर नहीं की जाएगी. राजनाथ सिंह ने कहा कि पाकिस्तान की तरफ से सैन्य अभियान महानिदेशक (डीजीएमओ) के स्तर पर संपर्क कर गुजारिश की गई थी कि अब कार्रवाई रोक दी जाए.रक्षा मंत्री ने कहा कि 10 मई को जब वायु सेना ने पाकिस्तान के कई एयरबेस पर करारा हमला किया तो पाकिस्तान ने हार मान ली और संघर्ष रोकने की पेशकश की.उन्होंने एक शेर पढ़ा,‘पीओके टूटने का सबब पूछो न सबके सामने, नाम आएगा तुम्हारा, यह कहानी फिर सही''

खड़गे ने जवाबदेही का उठाया सवाल
राज्यसभा में कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने पहलगाम हमले हमले को रोक पाने में सुरक्षा चूक और विफलता स्वीकार करने के साथ जवाबदेही तय किए जाने की बात कही.उन्होंने कहा, पहलगाम हमले के लिए कौन जिम्मेदार है; जो भी हो, उसे इस्तीफा देना चाहिए. प्रधानमंत्री को ऑपरेशन सिंदूर के बाद बिहार में चुनाव प्रचार के बजाय सर्वदलीय बैठक में होना चाहिए था. उन्होंने राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर सरकार की नीयत पर उठाए सवाल. कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने मोदी सरकार पर अहंकारी होने और विपक्ष के पत्रों का जवाब न देने का आरोप लगाया.

Advertisement

धर्मेंद्र यादव की टिप्पणी से लोकसभा में नोकझोंक
समाजवादी पार्टी के नेता धर्मेंद्र यादव ने दावा किया कि पहलगाम आतंकी हमले के पीछे खुफिया विफलता थी. यह शर्म की बात है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने युद्धविराम की घोषणा की. इसके बाद विपक्ष और सत्ता पक्ष के बीच तीखी नोकझोंक हुई. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सभापति से आग्रह किया कि यादव के दावों को रिकॉर्ड से हटाया जाए. सीतारमण ने कहा कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और विदेश मंत्री एस जयशंकर स्पष्ट कर चुके हैं.  

Advertisement

कनिमोई का प्रधानमंत्री मोदी पर तंज
द्रमुक सांसद कनिमोई ने पहलगाम हमले को लेकर प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि ‘विश्वगुरु' ने अपने ही देश के लोगों को निराश किया है. द्रमुक सांसद ने ऑपरेशन सिंदूर के बारे में जानकारी देने के लिए विश्व के विभिन्न देशों में भेजे गए सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल में विपक्षी दलों के सांसदों को शामिल करने के लिए सरकार को धन्यवाद दिया, हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि कुछ अवसरों का जश्न मनाने के बजाय शोक मनाने की जरूरत होती है.  

Featured Video Of The Day
Operation Sindoor पर Parliament में महाबहस: राहुल के सवाल vs मोदी के जवाब | Shubhankar Mishra
Topics mentioned in this article