नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले का भारत ने बदला ले लिया है. मंगलवार-बुधवार की रात करीब 1 बजकर 30 मिनट पर भारतीय सेना ने पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर स्ट्राइक की. भारत की स्ट्राइक में 70 से अधिक आतंकवादियों के मारे गए. भारतीय सेना की ओर से पाकिस्तान के बहावलपुर शहर के अहमदपुर शर्किया इलाके में स्थित मस्जिद सुभानअल्लाह को भी टारगेट किया गया है. यह जैश-ए-मोहम्मद प्रमुख मौलाना मसूद अजहर का कथित ठिकाना था. इसके अलावा, मुजफ्फराबाद, कोटली और बाग शहरों के अन्य स्थानों के अलावा लश्कर-ए-तैयबा और जमात उद दावा प्रमुख हाफिज सईद के कथित ठिकाने और मुख्यालय मुरीदके सहित अन्य क्षेत्रों में भी स्ट्राइक की गई है.
भारतीय सेना की इस स्ट्राइक के बाद भारत में जश्न का माहौल है. पूरा देश एक सुर में भारतीय सेना के शौर्य को सलाम कर रहा है. भाजपा से लेकर विपक्ष के नेता भी ऑपरेशन सिंदूर को लेकर भारतीय सेना पर गर्व कर रहे हैं. पाकिस्तान में आतंकवादी ठिकानों पर भारतीय सेना की स्ट्राइक पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा कि भारतीय सेना पर हम गर्व करते हैं.
सशस्त्र पर बलों पर गर्व, जय हिंद- राहुल गांधी
कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक के बाद राहुल गांधी कि कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में हमने चर्चा की. हमारी सेनाओं को हमारा पूरा समर्थन है. हमें कल सर्वदलीय बैठक के लिए बुलाया गया है. इससे पहले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर राहुल गांधी ने लिखा, "हमें अपने सशस्त्र बलों पर गर्व है. जय हिंद!"
वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने कहा कि हम भारतीय सेना पर गर्व करते हैं जिन्होंने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और PoK के आतंकी ठिकानों पर साहसिक और निर्णायक कार्रवाई करते हुए मुंह तोड़ जवाब दिया है. हम अपने जांबाज सैनिकों के साहस, दृढ़ संकल्प और राष्ट्रभक्ति को सलाम करते हैं. आतंकवादी हमले के पहले दिन से ही कांग्रेस ने सेना और सरकार के साथ एकजुटता से खड़े होकर सीमापार आतंकवाद के खिलाफ हर निर्णायक कार्रवाई का समर्थन किया था.
कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने एक्स पर लिखा, ''हमारी सेना पर हमें अत्यंत गर्व है. हमारे बहादुर जवान हमारी स्वतंत्रता और अखंडता को सुरक्षित रखते हैं. भगवान उनकी रक्षा करें और उन्हें धैर्य और वीरता से चुनौतियों का सामना करने की अपार हिम्मत दें. जय हिंद.''
मायावती बोलीं- ऑपरेशन सिंदूर' कार्रवाई गौरवमय
यूपी की पूर्व सीएम और बसपा सुप्रीमो मायावती ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर कहा कि पाकिस्तान में 9 आतंकी ठिकानों को ध्वस्त करने की भारतीय सेना की 'ऑपरेशन सिंदूर' कार्रवाई गौरवमय व सराहनीय. वहीं, सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ''पराक्रमो विजयते!''
यह भी पढ़ें-
3 ड्रोन आए और... पाकिस्तानी ने ही बता दी भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर वाले पराक्रम की कहानी
ऑपरेशन सिंदूर पर क्यों दिखाई गई 1.40 मिनट की फिल्म, क्यों मौजूद थीं 2 बेटियां, मेसेज समझिए